Tuesday, 28 February 2017

यरटेल पैमेंटस बैंक मध्यप्रदेश के 160 गावों को कैशलेस बनाएगें

 
 
http://mpsabkuch.in/innerpage.php?id=503
 
भारत के पहले पैमेंट बैंक एयरटेल पैमेंटस बैंक ने देश के वित्तीय समावेशन में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करते हुए ग्रामीण तथा ऐसे क्षेेत्रों में जहां बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं है अपनी बैंकिंग सेवाओं को अंदर तक विस्तारित करते हुए मध्यप्रदेश के 160 गांवों को कैशलेस बनाने के लिए चुना है। 
अब यह गांवों ने बुनियादी बैंकिंग सेवाएं प्राप्त कर ली है तथा डिजिटल पैमेंट करने के विकल्प को हासिल कर नकद पर कम निर्भर रहने लायक बन गये है। इस पहल के अंतर्गत एयरटेल पैमेंट बैंक का देश के 5000 गांवों को कैशलेस के लिए समर्थ बनाने का उद्देश्य है। 
ऐसे गांव जहां औपचारिक बैंकिंग बुनियादी सुविधाए जैसे बैंक की शाखा या एटीएम नही थे, उन्हे चुना गया हैैैं।  अब प्रत्येक गांव (जहां पहले औपचारिक बैंकिंग सेवा उपलब्ध नहीं थी ) में कम से कम एयरटेल पैमेंट बैंक आउटलेट है जो नकद पैसा जमा करने तथा पैसा निकालने और निर्बाध रूप से पैसा ट्रांसफर करने की सुविधाओं सहित सुविधाजनक बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। एयरटेल पैमेंट बैंक पूरी तरह से डिजिटल तथा पेपरलेस बैंक है जिसका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी भारी पहुंच के साथ एयरटेल के व्यापक रिटेल नेटवर्क को ऊपर उठाते हुए बैंकिग सेवाओं को प्रत्येक भारतीय की चौखट तक पहुचाना है।

रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने ऑटो ड्राइवर को मारी टक्कर तो ड्राइवर ने दी ये धमकी..




सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत उस वक्त एक बड़ी मुसीबत में फंस गई जब उनकी चलती गाड़ी ने एक ऑटो ड्राइवर को टक्कर मार दी। सौंदर्या को लगा मामला रफा-दफा हो जाएगा लेकिन इस ऑटो ड्राइवर ने सौंदर्या के खिलाफ केस दर्ज करने की धमकी दी।
इससे सौंदर्या घबरा गईं और आनन-फानन में उन्होंने अपने जीजा धनुष को फोन करके बुला लिया।
धनुष ने आकर उस ऑटो ड्राइवर को शांत करने की काफी कोशिश की, लेकिन वो जब नहीं माना तो धनुष ने उस ऑटो ड्राइवर का इलाज का जिम्मा अपने सिर लिया और मुआवजा देने की बात भी कही। इसके बाद जैसे-तैसे वो ऑटो ड्राइवर मान गया और केस दर्ज की मांग भी वापस ले ली।

रिलायंस जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में धमाकेदार एंट्री

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में धमाकेदार एंट्री करने के बाद ग्राहकों को प्राइम मेंबरशिप के जरिए एक और तोहफा दिया है। प्राइम मेंबरशिप की शुरू एक मार्च से हो रही है। ये मेंबरशिप मौजूदा और 31 मार्च 2017 तक जियो यूजर बनने वालों के लिए शुरू की जा रही है। इस मेंबरशिप के अंतर्गत कंपनी 1GB हाई स्पीड 4G डाटा के साथ एक साल के लिए 10 रुपए प्रति दिन की दर से अनलिमिटेड कॉल देने का वादा कर रहीहै। इस मेंबरशिप को लेने के लिए आपको या तो जियो स्टोर जाना होगा या जियो ऐप या जियो वेबसाइट पर जाना होगा। माई जियो ऐप या जियो वेबसाइट पर आप मैन्यू में ऑप्‍शन चुनकर भुगतान कर सकते हैं या जियो स्टोर पर जाकर भुगतान कर मेंबरशिप के लिए रजिस्टर्ड हो सकते हैं।
कंपनी जियो प्राइम मेंबर्स से मेंबरशिप फीस के तौर पर एक साल के लिए 99 रुपए का चार्ज लेगी, जिसमें यूजर्स को हैपी न्यू ईयर ऑफर खत्म होने के बाद भी एक साल तक अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल, फ्री डाटा मिलेगा।
जियो इसके लिए हर महीने प्राइम मेंबर यूजर्स से 303 रुपए लेगी। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इसके अलावा, जियो दो नए 149 रुपए और 499 रुपए के टैरिफ प्लान भी पेश कर सकती है। 149 रुपए के प्लान में यूजर्स को 2GB डाटा और फ्री वॉयस कॉल्स मिल सकती हैं। वहीं 499 रुपए के प्लान में 60GB डाटा और फ्री वॉयस कॉल्स मिलेंगी।
गौरतलब है कि रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 21 फरवरी को कहा था कि अगर यूजर्स 31 मार्च, 2017 से पहले किसी भी वजह से जियो प्राइम मेंबरशिप नहीं ले पाएंगे तो उनके लिए कंपनी अलग से कुछ स्टैंडर्ड प्लान लांच करेगी जो ना सिर्फ टैरिफ प्लान से मैच करेंगे बल्कि इनमें बाकी टेलीकॉम ऑपरेटर्स से 20% ज्यादा डेटा भी मिलेगा।