भारत के पहले पैमेंट बैंक एयरटेल पैमेंटस बैंक ने देश के वित्तीय समावेशन में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करते
हुए ग्रामीण तथा ऐसे क्षेेत्रों में जहां बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं है
अपनी बैंकिंग सेवाओं को अंदर तक विस्तारित करते हुए मध्यप्रदेश के 160
गांवों को कैशलेस बनाने के लिए चुना है।
अब यह
गांवों ने बुनियादी बैंकिंग सेवाएं प्राप्त कर ली है तथा डिजिटल पैमेंट
करने के विकल्प को हासिल कर नकद पर कम निर्भर रहने लायक बन गये है। इस पहल
के अंतर्गत एयरटेल पैमेंट बैंक का देश के 5000 गांवों को कैशलेस के लिए समर्थ बनाने का उद्देश्य है।
ऐसे गांव जहां औपचारिक बैंकिंग
बुनियादी सुविधाए जैसे बैंक की शाखा या एटीएम नही थे, उन्हे चुना गया
हैैैं। अब प्रत्येक गांव (जहां पहले औपचारिक बैंकिंग सेवा उपलब्ध नहीं थी )
में कम से कम एयरटेल पैमेंट बैंक आउटलेट है जो नकद पैसा जमा करने तथा पैसा
निकालने और निर्बाध रूप से पैसा ट्रांसफर करने की सुविधाओं सहित सुविधाजनक
बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। एयरटेल पैमेंट बैंक पूरी तरह से डिजिटल
तथा पेपरलेस बैंक है जिसका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी भारी पहुंच
के साथ एयरटेल के व्यापक रिटेल नेटवर्क को ऊपर उठाते हुए बैंकिग सेवाओं को
प्रत्येक भारतीय की चौखट तक पहुचाना है। 

