Saturday, 29 April 2017

सिर्फ 490 रुपये में मिल रहा है सैमसंग गैलेक्सी ऑन 5



यदि आप भी मोबाइल खरीदने के लिए किसी ऑफर या सेल का इंतजार करते हैं तो आपके लिए यह शानदार मौका है। दरअसल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बजट फोन फेस्ट शुरू हुआ है। इस फेस्ट में मोबाइल फोन पर 50 तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा फोनपे वॉलेट के यूज पर 300 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है। इस फेस्ट के तहत सैमसंग-ओप्पो सहित करीब 50 फोन पर बंपर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। बता दें कि यहर ऑफर 28 अप्रैल से 30 अप्रैल 2017 तक ही है।सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 - फ्लैट 2,000 रुपये ऑफ के साथ 6,990 रुपये। वहीं एक्सचेंज में 6,500 रुपये ऑफ
सैमसंग गैलेक्सी जे2- फ्लैट 770 ऑफ, एक्सचेंज में 6,500 रुपये ऑफ
सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो- फ्लैट 1,110 रुपये ऑफ के साथ, एक्सचेंज में 9,000 रुपये ऑफ
माइक्रोमैक्स कैनवास 6- फ्लैट 1,000 ऑफ के साथ 8,999 रुपये में, एक्सचेंज में 8,500 रुपये का ऑफ
ओप्पो ए37एफ- कीमत 9,990 रुपये, एक्सचेंज में 9,000 रुपये ऑफ
एचटीसी Desire 626G Plus- फ्लैट 1,700 रुपये डिस्काउंट के साथ 7,299 रुपए में
स्वाइप Elite Sense- फ्लैट 1,200 रुपये डिस्काउंट के साथ 6,999 रुपये में
माइक्रोमैक्स Canvas Unite 4 Plus- 2,000 रुपये डिस्काउंट के साथ 6,999 रुपये में

MP SAb Kuch 
 

Tuesday, 18 April 2017

चीन के नरम पड़े तेवर, ब्रिक्स सम्मेलन के बहाने भारत से सुधरेंगे रिश्ते ?


 ब्रिक्स सम्मेलन के बहाने भारत और चीन के बीच रिश्ते में मिठास घुलने की उम्मीद है, क्योंकि चीन के रुख में अचानक बदलाव आए हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि इसके लिए चीन खुद पहल की है। हालांकि, इस पहल के पीछे उसके निजी हित दिखाई दे रहे हैं। खबर है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित तीन मंत्री चीन में हो रहे ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा ले सकते हैं।
दलाईलामा का न करे इस्तेमाल
ब्रिक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले सारे देशों के मंत्रियों की बैठक का शेड्यूल है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के मुताबिक ये लिखा है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली, वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण और ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल के चीन में ब्रिक्स के मिनिस्टर लेवल की बैठक में शामिल होने की उम्मीद है। वे ब्रिक्स की वित्तीय एजेंसी नैशनल डिवेलपमेंट बैंक की जून और जुलाई में होने वाली बैठक में भी शरीक हो सकते हैं। वहीं, एनएसए अजीत डोभाल को भी ब्रिक्स की सुरक्षा संबंधित बैठक में शिरकत करनी है।
ये भी पढ़ें-चिंता तवांग नहीं, दलाई लामा हैं
दरअसल, अरुणाचल प्रदेश, न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप की सदस्यता, मसूद अजहर पर बैन और दलाई लामा के दौरे जैसे मुद्दों को लेकर काफी तल्खी दिखाता रहा है। चीन भारत पर ऐसा कोई दबाव नहीं डाल सकता। इसलिए दलाई लामा को लेकर उसकी चिंता बढ़ती जा रही है। चीन ने तिब्बतियों को दलाई लामा से अलग करने की हरसंभव कोशिश की है। तिब्बत में चीनी आबादी को हस्तांतरित कर उसके जन-भूगोल को बदलने का प्रयत्न किया जा रहा है।

चीन जानता है कि जब तक दलाई लामा का पद है, तब तक वह तिब्बतियों की राजनीतिक निष्ठा के बारे में आश्वस्त नहीं रह सकता। चीन ने 1950 में तिब्बत पर जबरन कब्जा किया था। चीन का यह दावा सही नहीं है कि तिब्बत सदा उसकी अधीनता में रहा है। तिब्बत केवल मंगोल और मांचू शासकों के अधीन रहा था। दलाई लामा को दोनों ही शासक धर्मगुरु की प्रतिष्ठा देते रहे।

MP Sab Kuch

एच-1 बी वीजा के कार्यकारी आदेश पर ट्रंप आज करेंगे हस्ताक्षर, बढ़ेंगी भारतीयों की मुश्किलें

भारतीयों सहित बाकी देशों के नागरिकों के लिए अमेरिका जाने का सबसे लोकप्रिय एच-1 बी वीजा प्रोग्राम में बदलाव किए जाने वाला है। अमेरिका की आव्रजन नीतियों को सुधारने का वादा कर सत्ता में आए डोनाल्ड ट्रंप मंगलावर को एच-1 बी वीजा प्रोग्राम में बदलाव के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे।यह कार्यकारी आदेश संघीय एजेंसियों को उच्च-कुशल नौकरियों को भरने के लिए अमेरिका में विदेशी वर्कर्स को लाने के लिए इस्तेमाल होने वाले अस्थायी वीजा कार्यक्रम में बदलाव की सिफारिश के लिए निर्देशित करेगा।

ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने व्हाइट हाउस में रिपोर्टर्स से बातचीत में बताया कि ट्रंप 'बाई अमेरिकन एंड हायर अमेरिकन' आदेश का संघीय अनुबंधों में अमेरिकी उत्पादों की खरीद को बढ़ाने के लिए सरकारी खरीद प्रैक्टिस में बदलाव के लिए भी उपयोग करेंगे ।

ट्रंप के राष्ट्रपति पद पर 100 दिन पूरे होने वाले हैं

ट्रम्प का एच-1 बी वीजा प्रोग्राम में बदलाव उनके द्वारा चलाए गए 'अमेरिका फर्स्ट' अभियान के दौरान किए गए वादों को लागू करने के तौर पर देखा जा रहा है। इस अभियान में ट्रंप ने अमेरिकी अप्रवासी नीतियों में सुधार और अमेरिकी उत्पादों की खरीद को प्रोत्साहित करने का वादा किया था।

माना जा रहा है कि चूंकि ट्रंप के राष्ट्रपति पद पर 100 दिन पूरे होने वाले हैं, इस दौरान उनके द्वारा उठाए गए कदमों में कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है, इसलिए वह कार्यकारी आदेश का इस्तेमाल कर रहे हैं। अमेरिकी सरकार हर साल लॉटरी के जरिए 65,000 वीजा देती है। इसके अलावा ग्रेजुऐट छात्रों को भी 20,000 दिए जाते हैं।

हर साल अमेरिका का एच-1 बी वीजा हासिल करने के लिए विदेशी नागरिक बड़ी संख्या में आवेदन करते हैं। लेकिन इस बार आवेदनकर्ताओं की संख्या में काफी कमी आई है। अमेरिकी नागरिकता और आप्रवासन सेवा के अनुसार, 2016 में एच -1 बी वीसा के लिए आवेदनों की संख्या 2 लाख 36 हजार थी, जो इस साल घटकर सिर्फ 1 लाख 99 हजार रह गई है।

MP Sab Kuch

दिल्ली पुलिस का शर्मनाक चेहराः महिला पुलिस ने बच्ची के साथ किया यौन शोषण, FIR होगी दर्ज


 एक चौंकाने वाले मामले में दिल्ली की एक कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की महिला अधिकारी के खिलाफ यौन शोषण के आरोप में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।बता दें कि महिला पुलिस अधिकारी पर यह आरोप एक 13 वर्षीय लड़की ने लगाया है जिसने पहले अपनी टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इसी केस की जांच कर रही महिला अफसर पर बाद में लड़की ने यौन शोषण का आरोप लगाया।

अतिरिक्त सेशन जज विनोद यादव ने आदेश देते हुए कहा कि बच्ची ने अदालत को बताया है कि महिला जांच अधिकारी ने उसके साथ यौन शोषण किया और उसने जब महिला पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई तो अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।इसके साथ ही उक्त 13 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले सरकारी टीचर की तीसरी जमानत याचिका भी कोर्ट ने ‌खारिज कर दी। अदालत ने कहा कि अब भी हालात में कोई बदलाव नहीं आया है इसलिए टीचर को बेल नहीं दी जा सकती।

MP Sab Kuch

पूनम पांडे ने ऐप में डाली आपत्तिजनक वीडियो, गूगल ने बैन किया



अपने बोल्ड लुक और बयानों को लेकर लाइमलाइट में रहने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे ने सोमवार को अपना ऐप लॉन्च किया। ऐप में अपनी हॉट फोटो डालकर उसका प्रमोशन भी किया। लेकिन पूनम पांडे के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, पूनम पांडे ने कल ही अपना ऐप लॉन्च किया था लेकिन कुछ देर बाद ही ये ऐप बैन कर दिया गया। जी हां, पूनम पांडे ने ऐप लॉन्च करने के कुछ ही देर बाद ट्वीट करके बताया कि उनके फैंस को ऐप डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है।

MP Sab Kuch

CM शिवराज सिंह ने जूते पहनकर की मां नर्मदा की आरती



 भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों खुद को मां नर्मदा का सबसे बड़ा सेवक बता रहे हैं। सरकारी खजाने से करोड़ों का खर्चा करके 'नर्मदा सेवा यात्रा' निकाली जा रही है। इसके विरुद्ध कांग्रेस शिवराज सिंह को नर्मदा का शोषण करवाने वाला मुख्यमंत्री बता रही है। बात आस्था की है, परंतु शिवराज सिंह की आस्था पर उस समय सवाल खड़ा हो गया जब उन्होंने जूते पहनकर नर्मदाजी की आरती की। मप्र शासन द्वारा वित्तपोषित प्रमुख समाचार पत्रों में इस खबर को कोई खास जगह नहीं मिल पाई लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फोटो वायरल हो गई।

MP Sab Kuch