एक चौंकाने वाले मामले में दिल्ली की एक कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की महिला अधिकारी के खिलाफ यौन शोषण के आरोप में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।बता दें कि महिला पुलिस अधिकारी पर यह आरोप एक 13 वर्षीय लड़की ने लगाया है जिसने पहले अपनी टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इसी केस की जांच कर रही महिला अफसर पर बाद में लड़की ने यौन शोषण का आरोप लगाया।
अतिरिक्त सेशन जज विनोद यादव ने आदेश देते हुए कहा कि बच्ची ने अदालत को बताया है कि महिला जांच अधिकारी ने उसके साथ यौन शोषण किया और उसने जब महिला पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई तो अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।इसके साथ ही उक्त 13 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले सरकारी टीचर की तीसरी जमानत याचिका भी कोर्ट ने खारिज कर दी। अदालत ने कहा कि अब भी हालात में कोई बदलाव नहीं आया है इसलिए टीचर को बेल नहीं दी जा सकती।
MP Sab Kuch

No comments:
Post a Comment