Monday, 26 June 2017

भोपाल में लोगों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर अदा की नमाज



मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ईदगाह में कुछ लोगों ने काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज अदा की. ईदगाह पर करीब एक लाख लोग नमाज अदा करने के लिए जमा हुए थे. इनमें शामिल चुनिंदा लोग लोगों ने हाथ में काली पट्टी बांधी थी.

जानकारी के अनुसार, लोगों ने मुस्लिमों पर अत्याचार होने का आरोप लगाते हुए नमाज के वक्त काली पट्टी बांधकर विरोध किया. बताया जा रहा है कि काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करने की देशव्यापी अपील की गई थी.

सीएम शिवराज की अनुपस्थिति में भाजपा अध्यक्ष पहुंचे ईदगाह

प्रदेशभर में ईद का त्योहार बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. ईदगाह पर बडी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद की विशेष नमाज अदा की और देश-प्रदेश में अमन चैन की दुआ की.

ईद की नमाज अदा कर लौटे लोगों का सीएम की अनुपस्थित में प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने फूलों से स्वागत किया. नंदकुमार सिंह चौहान के साथ सांसद आलोक संजर, कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह, महापौर आलोक शर्मा, फिल्म अभिनेता रजा मुराद समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

नंदकुमार सिंह चौहान ने बच्चों को 100-100 रुपए की ईदी भी दी. ईदगाह पर हर बार की तरह इस बार सीएम के नहीं आने से लोगों में मायूसी भी थी.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

ईदगाह पर सुरक्षा के साथ ट्रैफिक के व्यापक इंतजाम किए गए. बड़ी-बड़ी इमारतों पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया. शहरभर में आरएएफ के साथ पुलिस की बड़ी संख्या में जवान तैनात थे.

ईदगाह पर नमाज अदा करने के बाद रॉकेट आसमान की जगह जमीन पर फट गया. नमाज अदा कर बैठे लोगों में कुछ समय के लिए मामूली अफरा-तफरी मची. लेकिन कुछ ही देरी में स्थिति सामान्य हो गई.





MP Sab Kuch

No comments:

Post a Comment