Thursday, 27 July 2017

बिहार में टूटा महागठबंधन, नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा







पटना बिहार के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर आ रही है। बिहार सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। यानी बिहार में महागठबंधन टूट चुका है। बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता को इसे सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है

बुधवार की शाम अचानक बिहार से नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिलने लगा है। दोपहर में आरजेडी की बैठक के बाद लालू और तेजस्वी यादव, दोनों ने ही दावा किया था कि महागठबंधन पर कोई खतरा नहीं है। लालू ने तो यहां तक कहा था कि उनकी नीतीश कुमार से बात होती रहती है और उन्होंने कभी तेजस्वी से इस्तीफा नहीं मांगा है, लेकिन कुछ ही घंटे में तस्वीर बदल गई। 

आरजेडी की बैठक खत्म होने के बाद शाम करीब पांच बजे जेडीयू की बैठक शुरू हुई। बैठक खत्म होते ही नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का मन बना लिया। सूत्रों के मुताबिक विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार ने यह साफ कर दिया था कि कड़े फैसले लेने का वक्त आ गया है।





MP Sab Kuch

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का एरियर जल्द पहुंचेगा उनके खाते में








आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का अगस्त 2016 से बकाया एरियर सीधे उनके खातों में भेजा जाएगा। बुधवार को प्रमुख सचिव बाल विकास पुष्टाहार ने यह आश्वासन दिया। कार्यकर्ताओं ने 9 अगस्त तक मांग पूरी न होने पर 10 अगस्त से जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ के बैनर तले राज्य कर्मचारी का दर्जा देने सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं लक्ष्मण मेला मैदान में जुटीं।

धरने का नेतृत्व कर रहे महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब सिंह ने नियमित करने तक 18 हजार रुपये मानदेय देने की मांग की। शाम को गुलाब सिंह की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव बाल विकास पुष्टाहार अनीता मेश्राम से मुलाकात कर मांगों पर चर्चा की।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि 28 अगस्त 2016 को प्रदेश सरकार ने मानदेय में 800 रुपये की बढ़ोतरी की थी। इसका क्रियान्वयन एक अगस्त 2016 से होना था लेकिन इस वित्तीय वर्ष से उसे लागू किया गया।

प्रमुख सचिव ने बकाया एरियर जल्द ही खातों में भेजने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने मांग पूरी करने के लिए 9 अगस्त का समय दिया है। 






पूर्वा एक्सप्रेस में ट्रेन के खाने में निकली छिपकली, रेलमंत्री से ट्विटर की शिकायत








चंदौली (यूपी) उत्तरप्रदेश के चंदौली में पूर्वा एक्सप्रेस में एक यात्री को परोसे गये खाने में छिपकली निकलने का मामला सामने आया हैं, यात्री ने इसकी शिकायत रेलवे मिनिस्टर सुरेश प्रभु से की है। इसके बाद महकमा हरकत में आया और मामले की जांच करने में जुट गया है। यात्री ने कुछ खाना खा भी लिया था, लिहाजा एहतियात के तौर पर उसे मेडीसिन दी गयी हें।  उसकी हालत ठीक बताई जा रही हैं । आपको बता दें कि शुक्रवार को इंडियन रेलवे की कैटरिंग सर्विस पर कैग की ऑडिट रिपोर्ट  संसद में रखी गयी थी। इसके रेलवे के खाने को सेहत के लिये नुकसानदायक बताया गया था।

 
मौके पर पहुंचे अधिकारी
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, विक्टिम ने बताया कि उसने मोकामा स्टेशन आने पर खाने का ऑर्डर दिया,  जिसमें यह छिपकली निकली। टीटीई और कैंटीन मैनेजर से इसकी शिकायत की और रेलवे मिनिस्टर को ट्वीट करके जानकारी दी।  घटना की सूचना मिलते ही दानापुर डीआरएम मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि शिकायत करने वाले पैसेंजर ने बताया कि उसने कुछ खाना खा लिया था। उसे मेडिसिन दी गई हैं। फिलहाल उसकी हालत ठीक है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
खाने लायक नही ट्रेन का खाना: कैग 
बता दें कि शुक्रवार को इंडियन रेलवे की कैटरिंग सर्विस पर ब्।ळ की ऑडिट रिपोर्ट संसद में रखी गई थी। इसके रेलवे के खने को सेहत के लिए नुकसानदायक बताया गया था। रिपोर्ट यह भी कहा गया था कि यह खाना इंसानों के खाने लायक नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया कि पैकेज्ड फूड और बॉटल में मिलने वाली चीजों को उनके सुरक्षित इस्तेमाल के लिए तय तारीख के गुजर जाने के बावजूद बेचा जा रहा है।





MP Sab Kuch

INDvsSL: भारत 450 रन के पार, अश्विन और ऋद्धिमान साहा क्रीज पर



भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 103.4 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 441 रन बना लिए हैं. आर अश्विन (10 रन) और ऋद्धिमान साहा (4 रन) क्रीज पर हैं.
भारत के विकेट्स
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 7.3 ओवर में अभिनव मुकुंद (12) के रूप में उसका पहला विकेट गिरा. नुवान प्रदीप की गेंद पर निरोशन डिकवेला ने उनका कैच लिया. उस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 27 रन था.
दूसरा विकेट शिखर धवन (190) का रहा. जो 54.1 ओवर में नुवान प्रदीप की बॉल पर डिकवेला को कैच दे बैठे. शिखर धवन के आउट होने के बाद टीम के स्कोर में 6 रन और जुड़े थे कि तीसरा विकेट भी गिर गया. चाय के बाद 56.4 ओवर में कप्तान विराट कोहली (3) को नुवान प्रदीप की बॉल पर डिकवेला ने कैच कर लिया.

टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने बनाया तीसरा बड़ा स्कोर
भारत ने गॉल टेस्ट के पहले दिन 399 रन बनाकर श्रीलंका के खिलाफ एक ही दिन में अपना तीसरा बड़ा स्कोर बनाया है. इसके अलावा भारत ने टेस्ट मैच के पहले दिन तीनों ही अपने बड़े स्कोर श्रीलंका के खिलाफ बनाए हैं.
417/2 विरुद्ध श्रीलंका, कानपुर, 2009-10
399/3 विरुद्ध श्रीलंका, गॉल, 2017*
385/6 विरुद्ध श्रीलंका, अहमदाबाद, 2009-10

पहले दिन बरसा गब्बर का बल्ला
शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाया है. धवन ने अपने 100 रन केवल 110 बॉल पर पूरे किए. श्रीलंका के खिलाफ ये उनकी दूसरी सेन्चुरी रही. इत्तेफाक की बाद ये है कि शिखर धवन का पिछला टेस्ट शतक दो साल पहले गॉल में ही श्रीलंका के खिलाफ आया था. इस दौरान धवन के बल्ले से कोई शतक नहीं निकला था.
शतक के बाद धवन और भी आक्रामक हो गए. धवन ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 168 गेंदों में 190 रन की तूफानी पारी खेली. जिसमें उन्होंने 31 चौके लगाए. इस मैच से पहले तक उनका बेस्ट स्कोर 187 रन था.

पुजारा ने भी दिखाई क्लास
शिखर धवन का साथ देते हुए चेतेश्वर पुजारा ने भी मैच में शानदार बैटिंग की और करियर की 12वीं सेन्चुरी लगाई.वहीं श्रीलंका के खिलाफ ये उनका दूसरा शतक है. पुजारा ने अपनी पारी में 8 चौके जड़े. पहला विकेट गिर जाने के बाद तीसरे नंबर पर खेलने आए पुजारा ने शिखर धवन के साथ मिलकर पारी को संभाला और सोच-समझकर बल्लेबाजी की.
पुजारा ने मैदान के चारों तरफ रन बनाए. इस दौरान उन्होंने ऑन साइड में कुछ ज्यादा ही बेहतरीन शॉट खेले और 72 रन इस क्षेत्र में बनाए








MP Sab Kuch

Wednesday, 5 July 2017

भारत ने विवाद बढ़ाया तो उसे 1962 से भी ज्यादा नुकसान होगा: चीनी मीडिया







बीजिंग. सिक्किम बॉर्डर पर चल रहे विवाद के बीच चीन की तरफ से भारत के खिलाफ बयानबाजी बढ़ती जा रही है। चीन के विदेश मंत्री, चीन के थिंकटैंक, पड़ोसी देश की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के बाद अब चीनी मीडिया ने भी भारत को धमकी दी है। बुधवार को चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अपने एडिटोरियल में लिखा, ''अगर भारत ने टकराव और विवाद और भड़काया तो उसे 1962 की जंग से भी ज्यादा बड़ा नुकसान झेलना होगा।''

सरकारी मीडिया नेलिखा- हालात बेहद तनाव भरे हैं...
- ग्लोबल टाइम्स ने लिखा, ''हालात बेहद तनाव भरे हैं। अगर भारत चीन को उकसाता रहा तो उसे 1962 से भी ज्यादा नुकसान होगा। भारत के उकसावे से चीन की जनता भी गुस्से में है। हमारा मानना है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी भारतीय सैनिकों को चीन के इलाके से खदेड़ने की ताकत रखती है। भारतीय जवानों को शराफत के साथ सिक्किम सेक्टर के डोकलाम से पीछे हट जाना चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें वहां से खदेड़ दिया जाएगा।
- एडिटोरियल के मुताबिक, ''चीन को इस मसले से निपटने के लिए डिप्लोमैटिक और मिलिट्री अथॉरिटी को पूरे अधिकार दे देने चाहिए। हम चीन की सोसायटी से अपील करते हैं कि वह इस मुद्दे पर हाईलेवल की यूनिटी बनाए रखे। हम जितने एकजुट रहेंगे, उतना ही पेशेवर तरीके से भारत के खिलाफ लड़ पाएंगे। इस बार हमें भारत को कड़ा सबक सिखाना चाहिए।''
- चाइना डेली ने भी अपने एडिटोरियल में कहा- 1962 में चीन के हाथों भारत की करारी हार इंडियन मिलिट्री के लिए शर्मिंदगी वाली बात थी। यही वजह है कि हम इस बार इस लहजे में बात कर रहे हैं।
- ''भारत को आईने में देखने की जरूरत है। वह बाॅर्डर को गलत तरीके से क्रॉस करने के हमारे सबूतों को नकार नहीं पाएंगे। वह भूटाने को आगे रखकर हम पर निशाना साध रहा है।''

अभी क्यों शुरू हुआ विवाद? क्यों जरूरी है चीन को रोकना?

1) पहली वजह: सिक्किम सेक्टर में चीन का सड़क बनाना

- चीन सिक्किम सेक्टर के डोकलाम इलाके में सड़क बना रहा है। इसी इलाके में चीन, सिक्किम और भूटान की सीमाएं मिलती हैं। भूटान और चीन इस इलाके पर दावा करते हैं। भारत इस विवाद पर भूटान का साथ देता है। भारत में यह इलाका डोकलाम और चीन में डोंगलाेंग कहलाता है।
- इसी इलाके में 20 किमी हिस्सा सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों को भारत के बाकी हिस्से से जोड़ता है। यह ‘चिकेन नेक’ भी कहलाता है। चीन का इस इलाके में दखल बढ़ा तो भारत की कनेक्टिविटी पर असर पड़ेगा। भारत के कई इलाके चीन की तोपों की रेंज में आ जाएंगे।
- दरअसल, सिक्किम का 16 मई 1975 को भारत में विलय हुआ था। पूर्वोत्तर से चीन की तरफ जाने वाला इकलौता रास्ता नाथू ला दर्रा सिक्किम में ही है।
- चीन पहले तो सिक्किम को भारत का हिस्सा मानने से इनकार करता था। लेकिन 2003 में उसने सिक्किम को भारत के राज्य का दर्जा दे दिया। हालांकि, सिक्किम के कई इलाकों को वह अपना बताता है।

2) दूसरी वजह : चीन की घुसपैठ

- चीन की आर्मी ने हाल ही में सिक्किम सेक्टर में घुसने की कोशिश की और भारतीय जवानों से हाथापाई की। इस दौरान चीन के सैनिकों ने हमारे 2 बंकर भी तोड़ दिए।
-
यह घटना सिक्किम के डोका ला जनरल एरिया में लालटेन पोस्ट के पास हुई। भारतीय सैनिकों ने ह्यूमन चेन बनाकर चीनियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे धक्का-मुक्की करते रहे।
- भारत ने विरोध दर्ज कराया तो उल्टे चीन ने ही भारत पर घुसपैठ के आरोप लगा दिए।

3) तीसरी वजह : कैलाश मानसरोवर यात्रा

- चीन की तरफ से विवाद यहीं नहीं थमा। चीन ने कहा कि भारतीय सैनिक तुरंत पीछे हट जाएं। भविष्य में कैलाश मानसरोवर यात्रा जारी रखना इस बात पर निर्भर करेगा कि भारत इस टकराव का हल कैसे निकालता है?
- सीमा पर तनाव के चलते नाथू ला दर्रे से कैलाश मानसरोवर जाने वाले रास्ते को भारतीय श्रद्धालुओं के लिए चीन ने बंद कर दिया। इसके बाद भारत ने इस रूट से यात्रा रद्द कर दी।

चीन की तरफ से लगातार मिल रही धमकियां

1) हमारी मिलिट्री पावर देख ले भारत

आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा था कि भारत चीन-पाकिस्तान समेत देश के अंदरूनी दुश्मन यानी कुल ढाई मोर्चे पर जंग के लिए तैयार है। इस पर चीन ने जवाब दिया कि अगर भारत को लगता है कि वह ढाई मोर्चे पर अपनी ताकत का इस्तेमाल कर सकता है तो हम भी उससे कहना चाहते हैं कि वह चीन की मिलिट्री पावर को देख ले।

2) भारत की तरह चीन भी 1962 जैसा नहीं

चीन की धमकियों पर जेटली ने कहा था- 2017 का भारत 1962 के भारत से अलग है। इस पर चीन की फॉरेन मिनिस्ट्री ने कहा, "अगर वो हमें ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि 2017 का भारत 1962 से अलग है तो आज का चीन भी अलग है।’

3) पहले अपने सैनिकों को हटाए भारत

भारत में चीन के एम्बेसडर लू झाओहुई ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "‘गेंद भारत के पाले में है और भारत को यह तय करना है कि किन ऑप्शंस को अपनाकर इस टकराव को खत्म किया जा सकता है। चीन सरकार इस बात को लेकर बेहद साफ है कि वह शांतिपूर्ण हल चाहती है और इसके लिए इलाके से भारतीय सैनिकों की वापसी एक शर्त है। चीन और भारत के बीच इस शर्त को पूरा करने के बाद ही बातचीत हो सकती है।’’

4) चीन के एक्सपर्ट्स ने भी की जंग की बात

शंघाई सोशल साइंस अकैडमी के रिसर्च फैलो हू झियोंग ने चीन के सरकारी न्यूज पेपर ग्लोबल टाइम्स से कहा, "चीन की पूरी कोशिश है कि ऐतिहासिक सबक (1962 की जंग) का हवाला देकर भारत को नतीजों के बारे में समझाया जाए। चीन गंभीरता दिखाते हुए इस मसले को शांति से हल करने की कोशिश कर रहा है। अगर भारत ने सुनने से इनकार कर दिया तो चीन के सामने सेना का इस्तेमाल करने के अलावा कोई रास्ता नहीं रह जाएगा।

क्या है सीमा विवाद?

- 3,448 किमी लंबी चीन-भारत बॉर्डर जम्मू-कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक फैली है। सीमा विवाद वाला इलाका 2000 किलोमीटर का है। सिक्किम में ये इलाका 220 किमी का है।
- चीन के साथ भारत का विवाद 64 साल पुराना है। इसका एक बड़ा कारण इंटरनेशनल बॉर्डर का क्लियर न होना है। भारत मानता आ रहा है कि चीन जानबूझकर इस विवाद का हल नहीं कर रहा है। भारत मैकमोहन लाइन को मानता है। चीन इस लाइन को अवैध मानता है।
- 1962 में दोनों देशों के बीच जंग हुई थी। भारत के 1300 जवान शहीद हुए थे






MP Sab Kuch

शाहरुख की बेटी सुहाना की फ्रेंड बन गई हैं एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट नीतिभा ?






कलर्स के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने बतौर आम आदमी शो में एंट्री ली और एक सिलेब्रिटी बन कर निकलीं. शो में सेलेब्स से दोस्ती की बात हो या फैशन स्टेटमेंट की हर मामले में नीतिभा आगे रहती थीं.

शो से बाहर होने के बाद भी वह सुर्खियों में रहीं. हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ हॉलिडे पिक्स इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं जो सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं.

पूल साइड रिलैक्स करनी नीतिभा की ये तस्वीरें किसी हीरोइन से कम नहीं थीं. अब उनकी कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं. जिन्हें देखकर लग रहा है कि धीरे धीरे उनके बॉलीवुड कनेक्शन बढ़ते जा रहे हैं.

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इन तस्वीरों में वह बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना के साथ पार्टी करती नजर आ रही हैं. खबर है कि उन्होंने दिल्ली के एक नाइट क्लब में सुहाना के साथ पार्टी की.

बता दें कि सुहाना भी किसी सोशल मीडिया सिलेब से कम नहीं है. पार्टी हो या इवेंट वो जहां भी होती हैं उनकी तस्वीरें मीडिया में छाई रहती हैं. कुछ दिनों पहले मुंबई में रेस्त्रां के लॉन्च के मौके पर वह ऑरेंज ड्रेस पहने नजर आई थीं.

इस ड्रेस में सुहाना बेहद ग्लैमरस लग रही थीं. उन्हें देखकर लगता है कि जल्द उनके डेब्यू की खबर भी आने वाली है.



MP Sab Kuch

भाजपा कार्यकर्ताओं की नहीं सुनने वाले अफसरों पर होगी कार्रवाई







सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है  कि भाजपा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यकर्ताओं की बात नही सुनने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। ये बातें उन्होंने बुधवार को आजमगढ़ के नेहरू हाल में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि शिकायतें मिली हैं कि कुछ अधिकारी कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुन रहे हैं। यह ठीक नही है। कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर कोई अधिकारी उपेक्षा कर रहा हो तो सीधे मुझसे बताये, ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मिशन 2019 पर कहा कि आगामी लोक सभा की तैयारियों में कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं। लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें और उन्हें लाभ दिलाये। आगामी लोकसभा चनाव में 60 फीसदी वोट भाजपा को मिले, इसके लिए प्रयास करें।

डिप्टी सीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। इसको लेकर पदाधिकारी और कार्यकर्ता गदगद नजर आए।  बैठक के दौरान नेहरू हाल के बाहर बड़ी संख्या में लोग डिप्टी सीएम से मिलकर उन्हें ज्ञापन देने के लिए जुटे हुए थे।

मदरसा शिक्षकों  ने मार्च 2017 से वेतन न मिलने को लेकर केशव प्रसाद मौर्य को ज्ञापन सौंपा। गांवो से अपनी फरियाद सुनाने के लिए आये लोगों को सुरक्षाकर्मियों ने डिप्टी सीएम  से नहीं मिलने दिया। इस कारण वो निराश नजर आए। 
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपराध वृद्धि के सवाल पर कहा कि अपराध पर काबू पाने के लिए हर सम्भव कदम उठाए जा रहे हैं। अपराधी सलाखों अंदर होंगे। हेलीपैड से सर्किट हाउस के लिए रवाना होने से पहले मीडियाकर्मियों से घिरे केशव ने आईपीएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर हुए स्थानांतरण के सवाल पर कहा कि अधिकारियों का स्थानांतरण करने का सरकार को अधिकार है।

 सरकार कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। कानून हाथ मे लेने वालों के खिलाफ सख्ती से करवाई की जाएगी। दो मिनट बात करने के बाद डिप्टी सीएम सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए।





MP Sab Kuch