महाराष्ट्र/गढ़चिरौली. जिले के चंद्रपुर में चलती बस में
शारीरिक संबंध बनाने वाले बीजेपी नेता को मंगलवार दोपहर चंद्रपुर पुलिस ने
रेप के आरोप में अरेस्ट कर लिया है। बीजेपी नेता के खिलाफ महिला ने नौकरी
का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था। मामले का खुलासा बस में लगे
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सामने आने के बाद हुआ था। वहीं इस वीडियो फुटेज को
लीक करने के आरोप में बस के ड्राइवर, क्लीनर समेत तीन लोगों को भी अरेस्ट
किया गया है।
क्या है वीडियो फुटेज में...
क्या है वीडियो फुटेज में...
- वीडियो में स्थानीय बीजेपी नेता रविन्द्र बावनथड़े बस में एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं।
- खास बात यह है कि बीजेपी नेता बस की पिछली सीट पर महिला के साथ दिखाई दे रहे हैं और आगे की सीट पर कई यात्री बैठे हुए हैं।
- माना जा रहा है कि वीडियो बस के कंडक्टर या ड्राइवर ने ही लीक किया है। पुलिस ने बस के ड्राइवर से भी पूछताछ की है।
महिला ने लगाया रेप का आरोप
-
वीडियो सामने आने के बाद महिला ने बीजेपी नेता पर नौकरी का झांसा देकर रेप
करने का आरोप लगा दिया है। आरोप है कि बीजेपी नेता ने उससे शादी का वादा
भी किया था।
- पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद आरोपी बीजेपी
नेता के खिलाफ सोमवार को केस रजिस्टर कर लिया था। उसे पकड़ने के लिए पुलिस
ने एक टीम बनाई थी।
- पुलिस टीम ने आरोपी नेता को उसके फ्रेंड के
घर से अरेस्ट किया है। सत्ताधारी पार्टी के नेता से जुड़ा मामला होने के
चलते पुलिस इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है।
- इस मामले के सामने आने के बाद मुद्दे की तलाश में बैठी कांग्रेस ने मंगलवार को गढ़चिरौली में बीजेपी के खिलाफ प्रोटेस्ट किया है।
बस का ड्राइवर और क्लीनर समेत तीन अरेस्ट- इस घटना का वीडियो वायरल हो जाने के बाद पुलिस ने बस के ड्राइवर शारंगधर रामटेके, क्लीनर राकेश खोब्रागड़े और उसके हेल्पर नितीन सहारे को बुधवार को अरेस्ट कर लिया है।
- इन पर जान बूझकर वीडियो लीक करने और उसे व्हाट्सऐप पर वायरल करने का आरोप लगा है
MP Sab Kuch

No comments:
Post a Comment