जंजैहली (मंडी).मंडी जिला के सराज में जंजैहली के लंबाथाच के
पास एक निजी बस तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में
गिर गई। हादसे में ड्राइवर समेत पांच लोगों की मौत हो गई। 12 लोग जख्मी
हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद लाशें बस में
लटकी थी और कई बुरी तरह दबी हुई थीं।
शादी समारोह से लौट रहे थे सभी यात्री...
शादी समारोह से लौट रहे थे सभी यात्री...
- जानकारी के अनुसार, 4 जून की शाम को निजी बस में सवार होकर सभी लोग शादी समारोह से वापस आ रहे थे।
- च्यूणी से सलाहर जाने के दौरान लंबाथाच के नजदीक निहरी मोड़ के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
- स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना प्रशासन और पुलिस को दी और अपने स्तर पर राहत बचाव कार्य भी शुरू कर दिया।
- बस में 35 लोग सवार थे। बस के खाई में गिरने से कई लोग उसके नीचे दब गए।
- प्रशासन ने जंजैहली से जेसीबी भेजकर बस को हटाने का काम शुरू कर दिया है।
- मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है। घायलों में कुछ लोगों को जंजैहली और कुछ को थुनाग अस्पताल भेजा गया है।
- जबकि गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को उपचार के लिए जोनल हॉस्पिटल मंडी भी रेफर किया गया है।
- डीएसपी हितेश लखनपाल ने बस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पांच लोगों की हादसे में मौत हो गई है।
MP Sab Kuch

No comments:
Post a Comment