गैजेट डेस्क। रिलायंस जियो का जियो समर सरप्राइज और धन धना धन
ऑफर इस महीने खत्म होने वाला है। इससे अभी तक मिल रहा 4G डाटा, फ्री एसएमएस
बंद हो जाएगा। इसी को देखते हुए जियो ने नया प्लान लॉन्च किया है। इसमें
कस्मर को 224GB तक 4G डाटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स भी
मिलेंगे।
कस्टमर
को 224GB डाटा लेने के लिए जियोफाई डिवाइस और जियो सिम कार्ड खरीदना होगा।
99 रुपए की जियो प्राइम मेम्बरशिप जियोफाई डिवाइस परचेस करने के साथ ही
एक्टिव हो जाएगी। इसके लिए अलग से पैसा नहीं देना होगा।
इसके
बाद कस्टमर 149 रुपए, 309 रुपए या 509 रुपए से रिचार्ज करवा सकता है। 149
रुपए का पैक लेने पर कस्टमर को 2GB डाटा हर माह मिलेगा। यह सालभर तक
मिलेगा। जबकि पेमेंट सिर्फ एक बार करना होगा। यानि सालभर में कस्टमर को
24GB डाटा मिल जाएगा।
309 रुपए का रिचार्ज करवाने पर 1GB डाटा हर रोज 6 महीने तक
इसी तरह 309 रुपए का रिचार्ज करवाने पर 1GB डाटा हर रोज 6 महीने तक कस्टमर
को मिलेगा। यानि एक बार रिचार्ज करवाने के बाद कुल 168GB डाटा कस्टमर को
मिलेगा।
इसी तरह यदि कोई कस्टमर 509 रुपए से रिचार्ज करवाता है तो उसे 2GB डाटा हर रोज मिलेगा। यह 4 महीनों तक मिलते रहेगा।
आखिरी पैक 999 रुपए वाला है। इसमें कस्टमर को 56 दिनों के लिए 120GB डाटा मिलेगा। इसमें रोजाना डाटा खर्च करने की कोई लिमिट नहीं है। यानि कस्टमर इंटरनेट का भरपूर उपयोग कर सकता है।
यह ऑफर सिर्फ जियो प्रीपैड सिम के लिए हैं। यह उन्हीं कस्टमर को मिलेंगे जो जियो फाई डिवाइस और सिम कार्ड परचेस करेंगे।
MP Sab Kuch

No comments:
Post a Comment