चंदौली
(यूपी) उत्तरप्रदेश के चंदौली में पूर्वा एक्सप्रेस में एक यात्री को परोसे
गये खाने में छिपकली निकलने का मामला सामने आया हैं, यात्री ने इसकी
शिकायत रेलवे मिनिस्टर सुरेश प्रभु से की है। इसके बाद महकमा हरकत में आया
और मामले की जांच करने में जुट गया है। यात्री ने कुछ खाना खा भी लिया था,
लिहाजा एहतियात के तौर पर उसे मेडीसिन दी गयी हें। उसकी हालत ठीक बताई जा
रही हैं । आपको बता दें कि शुक्रवार को इंडियन रेलवे की कैटरिंग सर्विस पर
कैग की ऑडिट रिपोर्ट संसद में रखी गयी थी। इसके रेलवे के खाने को सेहत के
लिये नुकसानदायक बताया गया था।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
न्यूज
एजेंसी के मुताबिक, विक्टिम ने बताया कि उसने मोकामा स्टेशन आने पर खाने का
ऑर्डर दिया, जिसमें यह छिपकली निकली। टीटीई और कैंटीन मैनेजर से इसकी
शिकायत की और रेलवे मिनिस्टर को ट्वीट करके जानकारी दी। घटना की सूचना
मिलते ही दानापुर डीआरएम मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि शिकायत करने वाले
पैसेंजर ने बताया कि उसने कुछ खाना खा लिया था। उसे मेडिसिन दी गई हैं।
फिलहाल उसकी हालत ठीक है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
खाने लायक नही ट्रेन का खाना: कैग
बता दें
कि शुक्रवार को इंडियन रेलवे की कैटरिंग सर्विस पर ब्।ळ की ऑडिट रिपोर्ट
संसद में रखी गई थी। इसके रेलवे के खने को सेहत के लिए नुकसानदायक बताया
गया था। रिपोर्ट यह भी कहा गया था कि यह खाना इंसानों के खाने लायक नहीं
है। रिपोर्ट में कहा गया कि पैकेज्ड फूड और बॉटल में मिलने वाली चीजों को
उनके सुरक्षित इस्तेमाल के लिए तय तारीख के गुजर जाने के बावजूद बेचा जा
रहा है।MP Sab Kuch

No comments:
Post a Comment