Wednesday, 29 March 2017

एसबीआई की चुनिंदा शाखाओं में पुराने नोट बदले जायें : चेम्बर

 
 
ग्वालियर। मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमस एंड इण्डस्ट्री के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय मंत्री वित्तमंत्री अरुण जेटली को पत्र प्रेषित कर मांग की है कि बीते वर्ष 8 नवम्बर को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नोटबंदी का निर्णय लिया गया था। उस निर्णय का देशवासियों ने पूरी तरह स्वागत किया और साथ दिया। परन्तु एक बात है जो आमजन को कचौट रही है और सरकार के प्रति नाराजगी भी जन्म ले रही है। वह इस बात पर है कि देश के बहुत सारे लोगों पर 500 व 1000 के पुराने नोट अभी रखे हुये हैं जो कहीं भी नहीं बदले जा रहे हैं। जिस पर चेम्बर ने मांग की है कि संभागीय स्तर पर देश की सबसे बड़ी बैंक, एसबीआई की चुनिन्दा शाखाओं में बदलने की सावधि व्यवस्था प्रदान की जाये।
मांग करने वालों में चेम्बर अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष यशकुमार गोयल, उपाध्यक्ष सुरेश बंसल, मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव जगदीश मित्तल एवं कोषाध्यक्ष गोकुल बसंल शामिल हैं।
 

रंग को लेकर पति से हुई तुलना को यूं भड़क उठी ये एक्ट्रेस



 टीवी एक्टर करन पटेल वैसे तो कई बार ट्रोल्स और लोगों के गुस्से का शिकार हुए हैं लेकिन हाल ही में इनका शिकार बनीं करन की बीवी और एक्ट्रेस अंकिता भार्गव। कुछ लोगों ने अंकिता भार्गव को लेकर रंग भेद टिप्पणी की और कहा कि वो अपने हस्बैंड से भी काली हैं।इसके बाद अंकिता ने ट्रोल्स को जो जवाब दिया उससे लोग उन्हें सलाम कर रहे हैं।

इन ट्रोल्स को मजा चखाते हुए अंकिता ने लिखा, 'मैं इतनी खोखली और कमजोर नहीं हूं कि मुझे अपने रंग को लेकर कोई कॉम्पलेक्स होगा। टीवी इंडस्ट्री में मेरे जितने भी दोस्त और जानने वाले हैं मैं उनसे कहीं ज्यादा सुंदर हूं और सांवली भी हूं। रही बात मेरे पति करण के मुझसे ज्यादा गोरे होने की, तो इससे क्या फर्क पड़ता है।

हम अंग्रेजों के शासन में नहीं रह रहे हम सांवले हैं और यही हमारी पहचान है। मेरे हिसाब से मैं अभी भी एक अच्छी पत्नी, बेटी और दोस्त हूं और हर दिन कुछ नया सीखती हूं और करती हूं। हर रोज मैं आगे बढ़ रही हूं।'


बीवी के इस रिएक्शन के बाद करन पटेल को उन पर और भी गर्व हो रहा होगा। बता दें कि करन इन दिनों टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' में लीड रोल निभा रहे हैं।

MP Sab Kuch

12 साल की बच्ची ने खुद को लगाई आग, कठोर कदम से हिला पूरा परिवार



 उत्तर प्रदेश के मथुरा में महज 12 साल की लड़की ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि परिवार का हर सदस्य बुरी तरह हिल गया है। घटना सोमवार की दोपहर की है जब करीब एक बजे स्कूल से लौटी कक्षा छह की छात्रा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। जब तक घर वाले दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकालते उसकी मौत हो चुकी थी। किशोरी के इस आत्मघाती कदम से हर कोई हैरान है। वहीं परिवार में कोहराम मचा है। बच्ची के सुइसाइड की इस घटना ने हर किसी को बेचैन कर दिया है। बारह साल की बच्ची भी इतना कठोर कदम उठा सकती है कोई सोच भी नहीं सकता।

पूरे कस्बे में इस मासूम की मौत को लेकर चर्चाएं हैं। पुलिस का कहना है कि बरसाना निवासी राजवीर सिंह नगर पंचायत में क्लर्क हैं। उनकी पहली पत्नी की मौत 1993 में हो गई थी। 2004 में उन्होंने दूसरी शादी की। दूसरी पत्नी से उनके बारह साल की बेटी नेहा थी। नेहा कस्बे के ही एक स्कूल में पढ़ती थी। राजवीर सिंह हर रोज नेहा को स्कूल छोड़ने और लेने जाते थे। लेकिन सोमवार को आफिस में काम ज्यादा होने के कारण वह उसे लेने नहीं जा पाए।

दोपहर को करीब एक बजे वह स्कूल से आई थी। करीब दस मिनट बच्चों के साथ खेली और फिर खुद को कमरे में बंद करके आग लगा ली। जब तक दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया वह मर चुकी थी। पिता राजवीर सिंह का कहना है कि अचानक पता नहीं क्या हुआ। किसी से कोई बात भी नहीं हुई थी। राजवीर सिंह का कहना है कि उनकी बेटी पढ़़ने में बहुत तेज थी।


MP Sab Kuch

Saturday, 25 March 2017

8 टीचरों ने नाबालिग से डेढ़ साल तक किया रेप



 शिक्षक और छात्रों के बीच का रिश्ता मां-बाप के बाद सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है। लेकिन राजस्थान के बीकानेर से इस रिश्ते को शर्मशार करने की घटना सामने आई है। एक 13 साल की छात्रा का एक नहीं, दो नहीं बल्कि आठ टीचरों ने कथित तौर पर रेप किया। इस घिनौने अपराध में दरिंदे टीचरों ने नाबालिग का अश्लिल वीडियो बनाया और उसके साथ करीब डेढ़ साल तक रेप करते रहे।इस बीच उन्होंने उसे गर्भनिरोधक गोलियां भी दी और ऐसा बताया जा रहा है कि इस वजह से उसे कैंसर भी हो गया है। डेढ़ साल से अपने साथ हो रही दरिंदगी का खुलासा पीड़िता ने अपनी मां के आगे कर दिया। मां ने जब बेटी की आपबीती सुनी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़िता के पिता उसे थाने लेकर पहुंचे, जहां आरोपी टीचरों की काली करतूत की पूरी पोल खुली।
शिकायत में पीड़िता ने बताया कि सभी उस अश्लिल वीडियो को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दिया करते थे। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी भी देते थे। फिलहाल रेप पीड़िता को कैंसर के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी आठों पुलिस की गिरफ्तर से फरार हैं।

MP Sab Kuch

अमेरिकन ने सिख लड़की से कहा- लेबनान वापस जाओ, तुम इस देश की नहीं,



 एक अमेरिकन ने सिख लड़की से कहा, 'तुम लेबनान की हो अपने देश लौट जाओ।' बताया जा रहा है कि नाराज शख्स ने उसे मिडिल ईस्ट का समझ कर यह बात कही।


MP Sab Kuch

ग्वालियर के पर्यटन स्थलों की जानकारी अब मोबाइल एप पर

 
 
 ग्वालियर। ग्वालियर के पर्यटन स्थलों, महत्वपूर्ण स्मारकों, मकबरों, मंदिरों, किला सहित अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों की जानकारी स्कूली बच्चों को उपलब्ध कराने हेतु हैरीटेज वॉक कराया जायेगा। इसके साथ ही ग्वालियर किले को विश्व विरासत में शामिल करने के लिये प्रयास किए जायेंगे। इसके लिये विभिन्न विभागों के सहयोग से पुख्ता तथ्यों को शामिल कर प्रस्ताव तैयार करने केन्द्र एवं राज्य सरकार के अधिकारियों से पत्राचार किया जायेगा। यह निर्णय शुक्रवार को कलेक्टर डॉ. संजय गोयल की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला पुरातत्व संघ की बैठक में लिया गया। 
बैठक में अपर कलेक्टर रूचिका चौहान, डिप्टी कलेक्टर संजू कुमारी, उपसंचालक पुरातत्व विभाग एस आर वर्मा, डिप्टी कमिश्नर नगर निगम गौर, लेखक नईम कुर्रेशी, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री गुर्जर, पर्यटन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं अन्य विभागीय अधिकारी और समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। 
बैठक में कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने ग्वालियर किले पर सुरक्षा को ध्यान में रखकर किले पर पहुँचने के दोनों मार्गों सहित अन्य स्थानों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा पुलिस चौकी पर पुलिस अमला पूरी सक्रियता के साथ तैनात रहे। इसके लिये पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पुलिस व्यवस्था एवं रात्रि गश्त भी सुनिश्चित किया जायेगा। 
कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने निर्देशित किया कि निर्धारित समय में पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण किया जाए ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को मोतीमहल का व्यवस्थित रूप देखने को मिल सके। 
बैठक के अंत में ग्वालियर द हार्ट ऑफ  इंक्रेेडेबल इंडिया फोलडर और नईम कुर्रेशी द्वारा प्रकाशित ग्वालियर के आसपास कैलेण्डर का विमोचन भी किया गया। 



सुनील ग्रोवर से बोले एहसान कुरैशी- 'बंद करो अपनी नौटंकी'

 जब कपिल के शो पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने आना बंद कर दिया तो कपिल ने अपने पुराने दोस्तों के साथ शो की शूटिंग की। कपिल ने शो पर राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल और एहसान कुरैशी को मेहमान के तौर पर बुलाया। शो की शूटिंग के बाद एहसान कुरैशी ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा कि सुनील को ये नौटंकी बंद कर देनी चाहिए।एहसान ने कहा, 'अगर आपमें बोलने की हिम्मत इसलिए नहीं है क्योंकि वो आपको शो में दोबारा नहीं लेंगे, तो इसका मतलब है कि वो आपके भगवान है। इसलिए ये नौटंकी छोड़ देनी चाहिए।'
एहसान ने कहा कि एक कॉमेडियन होना अलग बात है लेकिन इंसान होना भी जरूरी है। उन्होंने कहा, 'सुनील ने पिछली बार शो में वापसी कर अपनी इमेज खुद खराब की है। अगर सुनील का शो कपिल से ज्यादा हिट होता तो क्या वो कपिल के शो में वापस लौटते? वो तभी लौटे जब उनका शो फ्लॉप हुआ। इसलिए सुनील भी सेल्फिश हैं। सुनील को मीडिया के सामने बोलना चाहिए। उन्हेंऔर बोलना चाहिए। उन्होंने बस ट्विटर पर एक छोटा सा मैसेज लिख दिया।'

एहसान ने ये भी कहा कि उन्हें लगता है कि सुनील कपिल के शो में वापस लौटेंगे।

क्या बंद होगा कपिल शर्मा का शो?



कपिल शर्मा की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। रोज उनके सामने एक नई मुश्किल आ जाती है। सुनील ग्रोवर से उनकी लड़ाई अभी सुल्झी भी नहीं थी कि अब कपिल के सिर पर एक और मुसीबत आन पड़ी है।
ड-डे की खबर के मुताबिक 'द कपिल शर्मा शो' बंद हो सकता है। कहा जा रहा है कि चैनल कपिल और सुनील की लड़ाई से खुश नहीं हैं और शो को बंद करने की सोच रहा है।

दरअसल शो का कॉन्ट्रैक्ट अगले महीने खत्म हो रहा है और इसके रिनीवल की डील 106 करोड़ की है। सुनील और कपिल की लड़ाई से ना ही सिर्फ शो को, बल्कि चैनल को भी काफी नुकसान हुआ है। शो की टीआरपी भी लगातार गिर रही है। इन्हीं सब के चलते चैनल वाले शो के रिन्यूअल पर विचार कर रहे हैं

दोनों की लड़ाई के चलते शो पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का आना भी कम हो गया था जिसके कारण कपिल को शूट कैंसिल करना पड़ा था। शूट को कैंसिल कर कपिल अपनी आने वाली फिल्म 'फिरंगी' की शूटिंग करने बिकानेर चले गए हैं।

MP Sab Kuch

करीना से रिश्ते को लेकर शाहिद कुछ ऐसा बोले, रिपोर्टर मुंह ताकते रह गए

 शाहिद कपूर और करीना कपूर का अफेयर सबसे चर्चित अफेयर्स में से एक रहा है..ना सिर्फ अफेयर बल्कि ब्रेक-अप ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। आज बेशक दोनों अलग हैं और अपनी-अपनी लाइफ में बिजी हैं लेकिन दोनों का बीता वक्त अक्सर कई मौकों पर उनके सामने आकर खड़ा हो जाता है।

हाल ही में फिर से ऐसा कुछ हुआ जब शाहिद को अपने बीते कल को याद करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इवेंट के दौरान किसी ने शाहिद से उनके अतीत से जुड़ा एक सवाल कर डाला और उसका राज जानना चाहा। ये सवाल सुनकर पहले तो शाहिद हैरान रह गए लेकिन फिर कहा कि उनका और करीना का रिश्ता दुनिया का सबसे बड़ा रहस्य है।

उन्होंने सवाल पूछने वाले शख्स से कहा, 'मेरा अतीत गुप्त रहा है ? तो फिर आप मेरे अतीत के बारे में कैसे जानते हैं ? क्या आप मेरी जासूसी कर रहे थे ? मैं आपको बता दूं कि मैं किसी सीक्रेट को एक्सेप्ट नहीं कर सकता।'

इतना सुनते ही एक और महिला फैन ने करीना का नाम ले लिया और कहा कि वो उनका राज है। इस पर शाहिद ने तपाक से कहा कि वो ( शाहिद और करीना का रिश्ता) कैसे राज हो सकता है वो तो दुनिया का सबसे बड़ा रहस्य है।

बता दें कि शाहिद और करीना लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन बाद में किसी वजह से अलग हो गए। उस वक्त मीडिया में उनके ब्रेक-अप ने खूब सुर्खियां बटोरीं। दोनों ने 'जब वी मेट', 'मिलेंगे मिलेंगे', 'चुपके चुपके' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया। हालांकि अब दोनों की शादी हो चुकी है और अपनी अपनी लाइफ में बिजी हैं। जहां ब्रेक-अप के बाद करीना ने सैफ अली खान से शादी कर ली वहीं शाहिद ने मीरा राजपूत के साथ शादी की। शाहिद और मीरा की एक बेटी है और हाल ही में करीना ने भी एक बेटे को जन्म दिया।

 

MP Sab Kuch

 

भाजपा सर्वसमाज को साथ लेकर चलती है : रूस्तम सिंह

 
 
 भिण्ड। जनता की असीम कृपा भाजपा के ऊपर है यह इसलिए है कि हम जो कहते है वह करते है आपकी असीम कृपा से ही केन्द्र में मान्यवर मोदी जी प्रधानमंत्री है प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री है और देश के 17 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में है। यह बात प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री रूस्तम सिंह ने ग्राम जनौरा में अपने जनसम्पर्क के दौरान आमसभा को सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर पाल बघेल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैतान सिंह पाल भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। आज भाजपा नेताओं ने ग्राम सोई, मठीका पुरा, मुरली का पुरा, जगन्नाथ का पुरा, सिमराव, में भी आम सभा को सम्बोधित किया।
रूस्तम सिंह ने कहा कि हमारे पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश में कांग्रेस की खटिया टूट गई, लुट गई, साइकिल पंचर हो गई, अब अटेर विधानसभा क्षेत्र की जनता अपने मत द्वारा कांग्रेस को फिर पंचर करेगी। भाजपा जाति से ऊपर उठकर बात करती है हमारी पार्टी सब समाज को साथ लेकर चलती है इस क्षेत्र से हमारे प्रत्याशी अरविन्द सिंह भदौरिया है वह निमित्त है ये चुनाव नरेन्द्र मोदी, शिवराज सिंह और आप सब लड़ रहे है। इसलिए आप जनता से आग्रह है कि मोदी के नाम पर, शिवराज के काम पर अटेर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाईये। 
इस अवसर पर देवेन्द्र बघेल, भगवान सिंह बघेल, रामलखन बघेल, अंशू किरार, उदय अग्रवाल, अर्पित मुद्गल, मनोज सरैया, गोकुल कक्का, अषोक बघेल, रामशेष बघेल, जितेन्द्र पाण्डेय, जबरसिंह कुशवाह, वीरेन्द्र बघेल, विकास बघेल, रंजीत भदौरिया, रविन्द्र बौहरे, रामौतार शिवहरे, धर्मेन्द्र तिवारी, षिवमंगल त्रिपाठी, उपेन्द्र राजौरिया, सुजीत यादव, भरत शर्मा, रामप्रकाश मांझी, सचिन यादव, मुन्ना सिंह बघेल, करन सिंह बघेल, रामप्रकाश बघेल, रामसनेही बघेल सहित सैकड़ों ग्रामीणजन मौजूद थे।
 
 
 

पुलिस चेकिंग में पकड़ी 16 पेटी शराब



 ग्वालियर। भितरवार थाना पुलिस ने पुलिया के पास अवैध शराब भरकर जा रही एक गाड़ी को पकड़ लिया। पुलिस ने गाड़ी में सवार दो लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गाड़ी में 16 पेटी अवैध अंग्रेजी व देशी शराब मिली है। भितरवार थाना पुलिस के मुताबिक बीते रोज पुलिस पार्टी इलाके में सर्च कर रही थी। तभी इस दौरान शासकीय माध्यमिक विद्यालय के पास पुलिया पर पुलिस ने गाड़ी रोक ली। गाड़ी की तलाशी में पुलिस को 16 पेटी शराब मिली। पुलिस ने गाड़ी में सवार निर्मल उर्फ  बल्ली व राघवेन्द्र रावत के खिलाफ  आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।


MP Sab Kuch

पूर्व विधायक को नहीं मिल रहा जनता का प्यार

 
 
 अभी हाल ही में वर्तमान विधायक एवं मप्र के मंत्री जयभान सिंह पवैया के नेतृत्व में किलागेट से ग्वालियर-15 विधानसभा क्षेत्र में रंगोत्सव-फाग यात्रा निकली। जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया पैदल-पैदल नागरिकों को केसरिया अबीर लगाते हुये हजीरा होते हुए चार शहर के नाका पहुंचे। इस बीच लोगों ने दादा के रंग गुलाल लगाकर होली खेली और फूल माला पहनाकर उनका स्वागत कर सम्मान भी किया। इसके साथ ही उनके ऊपर फूलों की वर्षा भी की गई। जिससे लगता है कि लोगों के मन में उनके प्रति काफी सम्मान है। फूलों की वर्षा और फूलमाला पहनाकर लोगों ने अपना प्यार उन पर जताया। 
हालांकि इसी होड़ में इसके बाद जनता का प्यार पाने के लिये कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रद्युम्र सिंह तोमर ने भी जनसंवाद यात्रा नाम का कार्यक्रम रखा और कुछ दिनों से लगातार वह इस क्षेत्र में जनसंवाद एवं जनसहयोग यात्रा निकालकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें वह सम्मान और प्यार नहीं मिल रहा, जो दादा पवैया को जनता ने दिया। जबकि पूर्व विधायक तो घर-घर में दस्तक दे रहे हैं, इसके बाद भी वह जनता के प्यार से महरुम रह रहे हैं और दादा तो सिर्फ सड़क पर से ही गुजर रहे थे, जिस पर लोगों ने रंग गुलाल और फूलों की वर्षा कर अपना प्यार उन्हें भेंट किया।

 MP Sab Kuch

Thursday, 23 March 2017

जयारोग्य कर्मी हड़ताल पर पर्चे नहीं बनने से मरीज परेशान

 
 ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल की माधव डिस्पेंसरी में आज सेंट्रल विंडो के कर्मचारियों ने दो माह की तनख्वाह नही मिलने के कारण आज बुधवार को  पर्चे बनाना बंद कर दिए। पर्चे नही बनने से गुस्साए मरीजो ने हंगामा मचा दिया। करीब 45 मिनिट तक हंगामा चलता रहा। 
सूचना मिलने पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. जे.एस. सिकरवार को मौके पर पंहुचना पडा। सेंट्रल विंडो कर्मियों ने जब पर्चे नही बनाने की वजह अपने को दो माह से वेतन नहीं मिलना बताई तो खुद डॉ. सिकरवार भी हैरान रह गए। 
उल्लेखनीय है कि जयारोग्य में  सेंट्रल विंडो कर्मियों को दिसम्बर और जनवरी माह की तनख्वाह हाजिरी सत्यापन के कारण अब तक नही मिली है। जेएएच अधीक्षक को बताया गया कि तत्कालीन सेंट्रल विंडो प्रभारी राजीव तिवारी हाजिरी सत्यापन के एवज में पैसों की डिमांड कर रहे है। इस शिकायत के बाद डॉ. सिकरवार ने तत्कालीन सेंट्रेल विंडो प्रभारी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर मरीजों के पर्चे बनने का काम शुरू हुआ।
सेंट्रल विंडो का कामकाज ठेके पर कराया जाता है, जबकि सेंट्रल विंडो के प्रभारी की जिम्मेदारी जेएएच प्रबंधन द्वारा की जाती है। बताया जाता है कि कर्मचारियों के हाजिरी सत्यापन के लिए पैसो की डिमांड करने वाले पूर्व सेंट्रल विंडो प्रभारी राजीव तिवारी को महिला कर्मियों के साथ छेडख़ानी के कारण हटाया गया था। इस मामले में सेंट्रल विंडो पर काम करने वाली महिला कर्मियों ने सीएम हैल्पलाइन से लेकर जेएएच व जीआर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन तक से शिकायत की थी। इसी आधार पर राजीव को फौरन पद से हटाया गया था। बिना पैसो के लेन-देन के सेंट्रल विंडो के कर्मचारियों का हाजिरी सत्यापन नहीं होता था। बताया जाता है कि पूर्व सेंट्रल विंडो प्रभारी ने पहले भी कर्मचारियों से मंहगे मोबाइल के साथ-साथ पैसे लिए है। अब दो माह से वेतन नहीं मिलने पर आज अचानक कर्मियों ने हड़ताल कर दी। इससे पर्चे नहीं बने और मरीजों की भीड खडी हो गई। बाद में मौके पर पहुंचे अधीक्षक ने जल्द ही उनका वेतन दिलाने की बात कही तब जाकर मामला शांत हुआ।


MP Sab Kuch

निगम में 57 करोड़ 46 लाख घाटे का बजट पेश

 
 
ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम में आज बुधवार को महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने आज ५७,४६,२९,८७५ (सत्तावन करोड छियालिस लाख उन्नतीस हजार आठ सौ पिचत्तर) के घाटे का बजट सर्वसम्मति से वर्ष २०१७-१८ के लिए पेश किया। 
महापौर विवेक शेजवलकर ने मेयर इन काउंसिल द्वारा बजट प्रस्तावों पर विचार कर आयुक्त द्वारा प्रस्तावित आय रूपए १५,४२,९६,१७,५०० (पन्द्रह अरब, बयालिस करोड, छियानवे लाख सत्रह हजार पांच सौ) में विभिन्न मदों में समुचित कमी वृद्धि कर १५,००,०७,९४,५०० (पन्द्रह अरब, सात लाख ,चौरानवे हजार पांच सौ) की आय तथा आयुक्त द्वारा प्रस्तावित व्यय में समुचित कमी, वृद्धि कर १५, ३०, १६,९८,७५० (पन्द्रह अरब, तीस करोड सोलह लाख अन्ठानवे हजार सात सौ पचास) में कमी वृद्धि करते हुए १५,४५,९९,५५,००० (पन्द्रह अरब, पैतालिस  करोड, निन्यानवे लाख पचपन हजार) का व्यय तथा रक्षित निधि आय का पांच प्रतिशत ११,५४,६९,३७५ (ग्यारह करोड, चौवन लाख उनत्तर हजार तीन सौ पिचत्तर) सम्मिलित करते हुए कुल व्यय १५, ५७,२४,३७५ (पन्द्रह अरब, सत्तावन करोड, चौवन लाख चौबीस हजार तीस सौ पिचत्तर ) इस प्रकार रूपए ५७,४६,२९,८७५ (सत्तावन करोड छियालिस लाख उन्नतीस हजार आठ सौ पिचत्तर) के घाटे का बजट सर्वसम्मति से वर्ष २०१७-१८ के लिए प्रस्तावित किया है। बजट में स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना में सिटी ट्रांसपोर्ट, ग्रीन स्पेस गार्डन, वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट, वीवर प्रोजेक्ट, स्मार्ट सिटी परियोजना, गरीबों के लिए आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, राजीव आवास योजना, आईएचएसडीपी, के साथ सड़कों एवं अन्य विकास कार्य, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में गरीबी उन्मूलन, बेरोजगोर युवकों को रोजगार दिलाने, के साथ ही नवाचार में वाटर एटीएम, एलईडी होर्डिंग्स, सोलर सिटी में तीस किलोमीटर लंबी सोलर लाइट से सडकें रोशन पीपीपी के आधार पर करने के अलावा ओपर जिम, चिडियाघर का आधुनिकीकरण, पार्किंग, रोप वे व अन्य योजनाओं के साथ गौशाला का उन्यन आदि योजनाएं प्रस्तावित हैं। 
निगम के इस बजट में संशोधन व प्रस्ताव २४ मार्च के शाम साढे पांच बजे तक आमंत्रित किए गए हैं अगली बैठक २७ मार्च को होगी।


MP Sab Kuch

गजराराजा मेडीकल कॉलेज में 250 एमबीबीएस की सीटें बढ़ीं

 
 
ग्वालियर। गजराराजा मेडीकल कॉलेज में 250 एमबीबीएस की सीटें बढ़ाई गई हैं। इनकी व्यवस्थाओं के लिये शासन द्वारा 112 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है। यह जानकारी ग्वालियर संभाग के कमिश्नर एवं गजराराजा मेडीकल कॉलेज स्वशासी समिति के अध्यक्ष एस एन रूपला ने बुधवार को मेडीकल कॉलेज के सभाकक्ष में जेएएच समूह में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दी। 
बैठक में जेएएच समूह के अधीक्षक एवं संयुक्त संचालक डॉ. जे एस सिकरवार कॉर्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. पुनीत रस्तोगी सर्जरी विभाग के विभागध्यक्ष डॉ.अचल गुप्ता प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.ज्योति बिंदल मेडीकल विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. ओ पी जाटव सहित अन्य विभागों के विभागध्यक्ष उपस्थित थे। 
कमिश्नर रूपला ने मेडीकल कॉलेज के अधिष्ठाता प्रभारी डॉ. अचल गुप्ता को निर्देश दिए कि एमबीबीएस की बढ रहीं 250 सीटों के विस्तार के लिये राज्य शासन ने 112 करोड़ रूपए का प्रावधान करके स्वीकृति भेजी है। अधिष्ठाता तत्काल इस प्रोजेक्ट के अनुरूप पीआईओ के इंजीनियरों को बुलाकर कराये जाने वाले निर्माण कार्यों को अंतिम रूप दें। कमिश्नर ने यह भी कहा कि फायनेंस विभाग ने बुक ऑफ पॉवर में जेएएच के अधीक्षक एवं संयुक्त संचालक और मेडीकल कॉलेज के अधिष्ठाता को वित्तीय संबंधी सम्पूर्ण अधिकार दिए हैं वे इन अधिकारों का सदुपयोग करके मरीजों के हितों में और बेहतर कार्य करायें ।


MP Sab Kuch

Jio-Airtel के बीच छिड़ी इंटरनेट स्पीड को लेकर जंग!



 भारतीय टेलेकॉम सेक्टर में जियो की दस्तक के बाद से ही इंटरनेट की स्पीड को लेकर रोज नए दावे किए जा रहे हैं। वहीं ब्रांडबैंड स्पीड जांचने वाली ओकला के एयरटेल को भारत की सबसे तेज इंटरनेट सर्विस के दावे के बाद जियो और एयरटेल बेहतर स्पीड के लिए दावे कर रहे हैं।आईए जानते हैं कि डाटा स्पीड को लेकर जियो और एयरटेल के बीच क्यों शुरू हुआ विवाद -

1. एयरटेल के विज्ञापन के बाद शुरू हुआ यह विवाद
ओकला ने तीसरी व चौथी तिमाही 2016 के आंकड़ो के आधार पर एयरटेल को भारत का 'सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क' करार दिया था। जिसके बाद एयरटेल ने एक विज्ञापन जारी कर आधिकारिक तौर पर सबसे तेज नेटवर्क का दावा किया।2. रिलायंस जियो ने किया विरोध
ओकला का स्पीड टेस्ट प्राइमरी सिम पर अधारित है। जबकि जियो ने कहा कि भारत में 90 प्रतिशत स्मार्टफोन ड्यूल सिम अधारित है। ऐसे में कोई गारंटी नहीं कि स्पीड टेस्ट के दौरान जो स्पीड आंकी गई हो वह सिर्फ एयरटेल के नेटवर्क की हो।

3. ओकला ने क्या कहा
ओकला ने अपनी जांच की सटीकता और साख का बचाव किया। ओकला का दावा है कि वह डाटा स्पीड जांच के लिए ड्यूल सिम डिवाइस, नेटवर्क प्रौद्योगिकी, डिवाइस प्रकार और कई अन्य कारकों को शामिल करता है।

4. जियो ने की एएससीआई से शिकायत
जियो ने एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (एएससीआई) में शिकायत कर इस विज्ञापन को वापस लेने की मांग की है और साथ ही, ओकला के खिलाफ भी कानूनी नोटिस जारी किया है।

MP Sab Kuch

जीप की नई एसयूवी "कंपास" 12 अप्रैल को होगी लॉन्च


 अमेरिकी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी जीप भारत में अपनी नई एसयूवी कंपास को 12 अप्रैल 2017 को लॉन्च कर रही है। जीप की यह एसयूवी मेड इन इंडिया है। कंपनी ने भारतीयों को ध्यान में रखते हुए कार को पेट्रोल तथा डीजल दोनों वेरियंटों में उतारने का फैसला किया है। उम्मीद है कि इस कार के लॉन्च होने का 4x4 सेगमेंट में काफी उठापटक देखने को मिल सकती है। हालांकि जीप ने अपनी इस नई एसयूवी के इंजन की कोई भी जानकारी किसी से साझा नहीं की है। लेकिन कई ऑटोपोर्टल पर लीक हुई खबरों को पढ़कर ऐसा लगता है कि कंपास के डीजल वेरिएंट में 2.0 लीटर का चार सिलेंडर वाला मल्टीजेट इंजन दे सकती है। यह इंजन 170 हार्सपावर की शक्ति पर 350 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इस वेरिएंट में कंपनी ने 9 स्पीड यूनिट वाला ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है। वहीं पेट्रोल वेरियंट में जीप ने 1.4 लीटर का मल्टीएयर इंजन दिया है जो 140 हार्सपावर की शक्ति प्रदान करता है।सटीक वेरिएबल टाइमिंग के लिए इस इंजन में एक ऐसे टर्चोचार्जर का प्रयोग किया है जिसमें इलेक्ट्रो-हाइड्रोलिक सोलनाइड(परिनालिका) का प्रयोग कैमशाफ्ट और वॉल्व के बीच में किया गया है। इससे दो फायदा हुआ है एक तो इंजन ज्यादा शक्तिशाली बन गया है व दूसरा यह ज्यादा किफायती बन पड़ा है। जीप पूरी तरह से ऑफरोडिंग के लिए बनी है, इस 4x4 सेगमेंट की कार को आप रेत, कीचड़, पथरीले किसी भी प्रकार के रास्ते पर चला सकते हैं।

अगर कार के एक्टिरीयर की बात करें तो भारत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इंटरनेशनल मॉडल में कुछ बदलाव जरूर किये होंगे। इंटिरियर की बता करें तो कंपनी भारतीय ग्राहको को लुभाने के लिए कार में छोटे मोटे बदलाव किये हैं। कार के टॉप मॉडल में इंटिरियर में प्योर लेदर का प्रयोग किया गया है। साथ ही कार में पैनोरमिक सनरूफ और अन्य मॉडलों से भिन्न लॉकिंग सिस्टम दिया गया जा सकता है।

भारतीय कार बाजार में कंपास की सीधी टक्कर ह्यूंडई टकसन और हौंडा सीआर-वी से होगा। लेकिन कार का 4x4 विकल्प इसे इस सेगमेंट की और कारों से अलग करता है। कार की संभावित कीमत 17 से 21 लाख रुपये के बीच में हो सकती है। इस कीमत के जरिए कंपनी ऑटो उत्साहियों को अपनी ओर आकर्षित करना चाहेगी।


MP Sab Kuch

जियो की टक्कर में यह कंपनी दे रही है 36GB डाटा

 
 रिलायंस जियो को मात देने के लिए देश की सभी टेलीकॉम कंपनियां जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं। इसके लिए रोज नए-नए प्लान लॉन्च हो रहे हैं। अब एयरसेल ने जियो को टक्कर देने के लिए Lowest Tariffs और Longest Validity के नामसे तीन प्लान लॉन्च किए हैं।
telecomtalk.info की रिपोर्ट के मुताबिक एयरसेल के 'Lowest Tariffs and Longest Validity' वाले तीनों प्लान में अलग-अलग डाटा दिया जा रहा है। ये तीनों प्लान क्रमशः 35, 65 और 999 रुपये के हैं। 999 रुपये वाले प्लान में 36 जीबी 3जी डाटा मिलेगा जिसकी वैधता 12 महीनों की होगी। इसमें एक शर्त भी है कि आप एक महीने में 3 जीबी डाटा ही यूज कर पाएंगे। वहीं 35 रुपये वाले प्लान में 1 जीबी 3जी डाटा 3 दिन की वैधता मिलेगा, जबति 65 रुपये वाले प्लान भी 1 जीबी डाटा मिलेगा जिसकी वैधता 7 दिन होगी। हालांकि यह प्लान केवल बिहार-झारखंड सर्किल के लिए ही है।

MP Sab Kuch

वरिष्ठ पत्रकारों को श्रद्धानिधि अब 7 हजार मिलेंगे : डॉ. नरोत्तम मिश्रा

 
 
 ग्वालियर। मध्यप्रदेश के जनसम्पर्क एवं जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज विधानसभा में पूछे एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि वरिष्ठ पत्रकारों को अब श्रद्धानिधि के रूप में सात हजार रुपए प्रतिमाह दी जायेगी। 
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्रा की इस घोषणा का वरिष्ठ पत्रकार एवं म.प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल, जिलाध्यक्ष अजय मिश्रा, महासचिव रविकांत दुबे, धीरज बंसल ने स्वागत करते हुये जनसम्पर्क मंत्री को बधाई दी है। 
उल्लेखनीय है कि म.प्र. सरकार ने वरिष्ठ पत्रकारों को श्रद्धानिधि के रूप में पांच हजार रुपए प्रतिमाह देने का फैसला किया था। यह श्रद्धानिधि 62 वर्ष आय पूर्ण कर चुके पत्रकारों को राज्य शासन द्वारा प्रदान की जा रही है। वहीं विधानसभा में विधायक के पूछे गये प्रश्न के उत्तर में बताया कि अब वरिष्ठ पत्रकारों को श्रद्धानिधि के रूप में सात हजार रुपए प्रतिमाह सरकार देगी। जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्रा सदन की विभागीय अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब दे रहे थे।
 
 
 

Wednesday, 22 March 2017

राहुल सबसे ज्यादा चुनाव हारने वाले, हो गिनीज बुक में दर्ज

 एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने राहुल गांधी का नाम गिनीज बुक में दर्ज करने को गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्डस को पत्र लिखा है।
भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे विशाल दीवान का कहना है कि राहुल गांधी की लीडरशिप में देश में हुए 27 चुनावों में कांग्रेस की हार हुई हैं। राहुल की अगुवाई में कांग्रेस ने जितने भी चुनाव-उपचुनाव लड़े, सभी में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। इस लिहाज से वे सबसे ज्यादा चुनाव हारने वाले शख्स हैं। इसलिए उनका नाम गिनीज रिकॉड्र्स में शामिल किया जाए। दीवान ने गिनीज बुक एडमिनिस्ट्रेशन को न केवल लेटर लिखा, बल्कि एनरोलमेंट फीस 5 डॉलर (354 रु.) भी चुकाई। वहीं गिनीज बुक ने उन्हें कन्फर्म किया है कि उनका लेटर एक्सेप्ट कर लिया गया है। हालांकि गिनीज बुक एडमिनिस्ट्रेशन ने ये नहीं बताया कि उनकी एप्लिकेशन एपू्रव हुई या नहीं। यहां बता दें कि विशाल दीवान भारतीय जनता युवा मोर्चा के मेंबर भी हैं।
 
 
 

जयवर्द्धन सिंह के सवाल ने उजागर किया पी.ओ.एस. घोटाला

 
 
 गुना । राघौगढ़ से विधायक जयवर्द्धन सिंह द्वारा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री से पूछे गये एक सवाल से सरकार के भ्रष्टाचार का एक और बड़ा मामला उजागर हुआ है। श्री सिंह ने मध्यप्रदेश में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर सरकार द्वारा लगाई जा रही पी.ओ.एस. मशीनों के संबन्ध में सवाल करते हुये जानना चाहा था कि सरकार ने ये मशीनें खरीदी है या किराये पर ली है।
श्री सिंह के तारांकित प्रश्न क्रमांक 6210 का जवाब देते हुये खाद्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश की सभी 22403 उचित मूल्य की दुकानों पर पी.ओ.एस. मशीनें लगाई गई है जो सरकार द्वारा मसर्स डी.एस.के. डिजिटल टेक्नोलाजीस प्रा.लि. से 1191 रूपये 30 पैसे प्रतिमाह के किराये पर एवं मेसर्स लिंकवेल टेली सिस्टम्स प्रा.लि. से 1245 रूपये प्रतिमाह के किराये पर ली गई है। सरकार पी.ओ.एस. मशीनों के किराये पर सितंबर 2016 तक 16,94,06,604 रूपये इन कंपनियों को भुगतान कर चुकी है। गौरतलब है कि एक सामान्य पी.ओ.एस. मशीन की बाजार में खुदरा कीमत 2999 (दो हजार नौ सौ निन्यानबे) रूपये है।
यदि सरकार सभी 22403 उचित मूल्य की दुकानों के लिये इतनी ही मशीनें खुदरा मूल्य पर भी खरीदती तो उसे सिर्फ 6,71,86,597 रूपये ही चुकाने पड़ते। जबकि माह सितंबर 2016 तक ही वह 16,94,06,604 (सौलह करोड़ चैरानबे लाख छह हजार छह सौ चार रूपये) किराये के रूप में दे चुकी है।  श्री सिंह ने कहा कि यह एक बड़ा घोटाला है जिसे इन कंपनियों से सांठगांठ करके अंजाम दिया गया है। इसकी निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये तथा सरकार मे फैले व्यापक संगठित भ्रष्टाचार और लूट के असली चेहरे सामने आने चाहिये।
 
 
 
 

नकल करते हुए छात्रा को पकड़ा, प्रकरण दर्ज

 
 
ग्वालियर। कन्या हाईस्कूल सिकन्दर कम्पू में 12वीं कक्षा के कॉमर्स विषय के बिजनेस इकोनोमिक्स के पेपर के दौरान एक छात्रा को तहसीलदार भूमिजा सक्सेना के नेतृत्व में बनी फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने नकल करते पकड़ा। नकल करने वाली छात्रा का नकर प्रकरण बनाया गया है। 
तहसीलदार भूमिजा सक्सेना ने बताया कि उनके द्वारा कन्या हाईस्कूल सिकन्दर कम्पू में आयोजित 12वीं परीक्षा के पेपर में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पाया कि एक छात्रा द्वारा अपनी कुर्ती के अंदर नकल करने के लिये कुछ कागज छिपा कर रखे गए हैं और उनसे नकल करने का प्रयास किया जा रहा है। उनके द्वारा जब छात्रा से नकल बाहर निकालने के लिये बोला गया तो छात्रा द्वारा प्रतिरोध करते हुए शोर मचाना प्रारंभ कर दिया गया। इस पर सक्सेना ने जब छात्रा की कुर्ती को पकडृकर झटका दिया तो नकल की चिट बाहर गिर पड़ी। सक्सेना द्वारा केन्द्राध्यक्ष को बुलाकर नकल करने वाली छात्रा का नकल प्रकरण दर्ज कराया गया। साथ ही रूम में ड्यूटी कर रहे इनविजलेटर को भी फटकार लगाई।


MP Sab Kuch

लाल बत्ती कल्चर से तौबा करती राज्य सरकारें

 
 
जो लाल बत्ती रसूख का सिंबल है, उसे आज ना लगाना भी स्टेटस सिंबल से देखा जा रहा है। इसके जरिए नेता अपनी छवि बदलने का प्रयास कर रहे है। इसके लिए भी बाकायदा एक दौड़ चल रही है।
दिल्ली की केजरी सरकार के बाद पंजाब की कैप्टन सरकार और अब यूपी की योगी सरकार लाल बत्ती त्याग कर जनता को आपकी की सरकार होने का मैसेज देने चाह रही है। जबकि असल में यह भी राजनीति से परिपूर्ण है। लाल बत्ती मुख्यमंत्री या मंत्री प्रोटोकोल के तहत लगाते हैं, लेकिन इसे त्यागना सरकार का बड़ा निर्णय भी है। कई नेता बने मंत्री मुख्यमंत्री के इस निर्णय से दुखी भी है। परंतु केजरी सरकार के इस फैसले को पहले कांग्रेस और अब भाजपा सरकार ने अपनाकर आप की सरकार पर चलने का निर्णय लिया है।