Thursday, 23 March 2017

जीप की नई एसयूवी "कंपास" 12 अप्रैल को होगी लॉन्च


 अमेरिकी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी जीप भारत में अपनी नई एसयूवी कंपास को 12 अप्रैल 2017 को लॉन्च कर रही है। जीप की यह एसयूवी मेड इन इंडिया है। कंपनी ने भारतीयों को ध्यान में रखते हुए कार को पेट्रोल तथा डीजल दोनों वेरियंटों में उतारने का फैसला किया है। उम्मीद है कि इस कार के लॉन्च होने का 4x4 सेगमेंट में काफी उठापटक देखने को मिल सकती है। हालांकि जीप ने अपनी इस नई एसयूवी के इंजन की कोई भी जानकारी किसी से साझा नहीं की है। लेकिन कई ऑटोपोर्टल पर लीक हुई खबरों को पढ़कर ऐसा लगता है कि कंपास के डीजल वेरिएंट में 2.0 लीटर का चार सिलेंडर वाला मल्टीजेट इंजन दे सकती है। यह इंजन 170 हार्सपावर की शक्ति पर 350 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इस वेरिएंट में कंपनी ने 9 स्पीड यूनिट वाला ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है। वहीं पेट्रोल वेरियंट में जीप ने 1.4 लीटर का मल्टीएयर इंजन दिया है जो 140 हार्सपावर की शक्ति प्रदान करता है।सटीक वेरिएबल टाइमिंग के लिए इस इंजन में एक ऐसे टर्चोचार्जर का प्रयोग किया है जिसमें इलेक्ट्रो-हाइड्रोलिक सोलनाइड(परिनालिका) का प्रयोग कैमशाफ्ट और वॉल्व के बीच में किया गया है। इससे दो फायदा हुआ है एक तो इंजन ज्यादा शक्तिशाली बन गया है व दूसरा यह ज्यादा किफायती बन पड़ा है। जीप पूरी तरह से ऑफरोडिंग के लिए बनी है, इस 4x4 सेगमेंट की कार को आप रेत, कीचड़, पथरीले किसी भी प्रकार के रास्ते पर चला सकते हैं।

अगर कार के एक्टिरीयर की बात करें तो भारत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इंटरनेशनल मॉडल में कुछ बदलाव जरूर किये होंगे। इंटिरियर की बता करें तो कंपनी भारतीय ग्राहको को लुभाने के लिए कार में छोटे मोटे बदलाव किये हैं। कार के टॉप मॉडल में इंटिरियर में प्योर लेदर का प्रयोग किया गया है। साथ ही कार में पैनोरमिक सनरूफ और अन्य मॉडलों से भिन्न लॉकिंग सिस्टम दिया गया जा सकता है।

भारतीय कार बाजार में कंपास की सीधी टक्कर ह्यूंडई टकसन और हौंडा सीआर-वी से होगा। लेकिन कार का 4x4 विकल्प इसे इस सेगमेंट की और कारों से अलग करता है। कार की संभावित कीमत 17 से 21 लाख रुपये के बीच में हो सकती है। इस कीमत के जरिए कंपनी ऑटो उत्साहियों को अपनी ओर आकर्षित करना चाहेगी।


MP Sab Kuch

No comments:

Post a Comment