भोपाल.
राजस्व मंत्री के घर के सामने 100 मीटर की दूरी पर खण्डहर में गन दिखाकर
कम्प्यूटर संचालक ने दुष्कर्म किया, लड़की बचाओं के लिये लगातार चिल्लाती
रही, लेकिन किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी।
क्या है घटनाक्रम
घटना के
बाद आरोपी लड़की को पीएनटी चौराहे पर छो़कर फरार हो गया, जाते समय यह धमकी
दी कि अगर षिकायत की तो ठीक नहीं होगा इस घटना के बाद लड़की ने आत्महत्या
करने के लिये सैर सपाटा पहुंची। यहां पर एक महिला की समझाईश के बाद लड़की
को घर भेजा गया। इसके बाद मामला पहले महिला थाना, इसके बाद टीटी नगर थाने
पहुंचा। पुलिस को लड़कीके बताये गये स्थान पर पहुंची और खण्डर में उनको
लड़की का स्कॉर्फ मिला। पुलिस ने लड़की का मेडीकल कराया और कोर्ट में बयान दर्ज कराये।
नौकरी दिलवाने का वादा
पुलिस
के अनुसार जाहिन मोहम्मद कबाड़ खाना में रहता है एमपी नगर जोन-1 में उसकी
कम्प्यूटर दुकान है। 5 फरवरी को शाहजना बाद निवासी एक लड़की अपने छोटे
भाई के लिये कम्प्यूटर खरीदी के लिये एमपी गयी थी। इस दौरान उसकी मुलाकात
जाहिद हो गयी, लड़की को जाहिद ने कम दाम पर कम्प्यूटार दिलाने का भरोसा
दिलाया, नौकरी दिलाने वादा भी किया। लड़की नम्बर लिया, इसके बाद आये दिन
उससे बात करने लगा, जाहिद ने लड़की की एक शॉप में नौकरी लगवा दी। लेकिन वेतन कम मिलने के कारण उसने यह नौकरी छोड़ दी।
कोर्ट बयान के बाद पुलिस एफआईआर में की छेड़छाड़
लड़की
ने बताया कि कोर्ट में जज के सामने जो बयान हुए थे उसमें यह बताया था कि गन
दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। एक दीदी की मदद से मौत के मुंह से
वापिस आई हूं, लेकिन पुलिस जब एफआईआर की तो मैंने आपत्ति दर्ज कराई कि गन
का कोई जिक्र ही नहीं है। एफआईआर में। इस संबंध में पुलिस कर्मियों ने जबाव
दिया गन नकली होगी इसलिये उसका क्या जिक्र करें।MP Sab Kuch

No comments:
Post a Comment