शाजापुर.
भोपाल से 120 किमी दूर कालापीपल में जबड़ी स्टेशन के पास मंगलवार की सुबह
भोपाल-उज्जैन पैसेंजर (59320) ट्रेन की बोगी में जबरदस्त विस्फोट हुआ इसमें
12 लोग घायल हुए है अभी तक ब्लॉस्ट के कारण का पता नहीं चल सका है। लेकिन
कोच में बड़ा छेद हो गया है यह विस्फोट ट्रेन की सामान्य बोगी मेें हुआ
है।
बम की सूटकेस होने की संभावना
जीआरपी
एसपी कृृष्णा वेणी ने शुरूआती जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से विस्फोट
होने की बात कही है, लेकिन सूटकेस में विस्फोटक सामग्री होने के संकेत भी
दिये है। अभी तक सही वजह का पता नहीं चल पाया है अभी जांच जारी है। भोपाल
रेल डिवीजन के पीआरओ आईए सिद्दकी ने बताया है कि घायल पैसेजर्स को
कालापीपल के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है मेंडीकल टीम भी भेजी गयी है,
फिलहाल ब्लास्ट सुबह लगभग 10 बजे हुआ है शाजापुर से डॉग स्क्वॉड घटनास्थल
के लिये रवाना किया गया है। भोपाल से बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया है एसपी
मोनिका शुक्ला मौके पर पहुंच गयी है। मप्र के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह
ने जांच के आदेश दे दिये है, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि एसपी और
कलेक्टर घटनास्थल पर पहुंच गये है। एटीएस और फॉरेसिंक टीम जाच कर रही है,
मैं इस घटना पर नजर रख रहा हूं।
घबराहट में कुछ लोग कोच से कूदे, ब्लास्ट क्यों हुआ, लोग ने बताई तीन वजहें
आईविटनेस
ने बताया कि ब्लास्ट के बाद डिब्बे में अफरा.तफरी मच गई। कुछ लोग ट्रेन से
कूद गएए जिसकी वजह से उन्हें चोटें आईं। इनमें कुछ बुजुर्ग भी शामिल थे।
ब्लास्ट की आवाज सुनकर कुछ लोगों चेन खींचकर ट्रेन को रोका।
इस घटना
के बाद पहले खबर आई कि ब्लास्ट मोबाइल की बैटरी के फटने की वजह से हुआ।
बाद में खुद जीआरपी ने इसकी वजह शॉट सर्किट बताई। फिर खबर आई कि ब्लास्ट एक
सूटकेस में हुआ।MP Sab Kuch

No comments:
Post a Comment