अभी हाल ही में वर्तमान विधायक
एवं मप्र के मंत्री जयभान सिंह पवैया के नेतृत्व में किलागेट से
ग्वालियर-15 विधानसभा क्षेत्र में रंगोत्सव-फाग यात्रा निकली। जिसमें उच्च
शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया पैदल-पैदल नागरिकों को केसरिया अबीर लगाते
हुये हजीरा होते हुए चार शहर के नाका पहुंचे। इस बीच लोगों ने दादा के रंग
गुलाल लगाकर होली खेली और फूल माला पहनाकर उनका स्वागत कर सम्मान भी किया।
इसके साथ ही उनके ऊपर फूलों की वर्षा भी की गई। जिससे लगता है कि लोगों के
मन में उनके प्रति काफी सम्मान है। फूलों की वर्षा और फूलमाला पहनाकर लोगों
ने अपना प्यार उन पर जताया।
हालांकि इसी होड़ में
इसके बाद जनता का प्यार पाने के लिये कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रद्युम्र
सिंह तोमर ने भी जनसंवाद यात्रा नाम का कार्यक्रम रखा और कुछ दिनों से
लगातार वह इस क्षेत्र में जनसंवाद एवं जनसहयोग यात्रा निकालकर लोगों की
समस्याएं सुन रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें वह सम्मान और प्यार
नहीं मिल रहा, जो दादा पवैया को जनता ने दिया। जबकि पूर्व विधायक तो घर-घर
में दस्तक दे रहे हैं, इसके बाद भी वह जनता के प्यार से महरुम रह रहे हैं
और दादा तो सिर्फ सड़क पर से ही गुजर रहे थे, जिस पर लोगों ने रंग गुलाल और
फूलों की वर्षा कर अपना प्यार उन्हें भेंट किया।MP Sab Kuch

No comments:
Post a Comment