Wednesday, 29 March 2017

12 साल की बच्ची ने खुद को लगाई आग, कठोर कदम से हिला पूरा परिवार



 उत्तर प्रदेश के मथुरा में महज 12 साल की लड़की ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि परिवार का हर सदस्य बुरी तरह हिल गया है। घटना सोमवार की दोपहर की है जब करीब एक बजे स्कूल से लौटी कक्षा छह की छात्रा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। जब तक घर वाले दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकालते उसकी मौत हो चुकी थी। किशोरी के इस आत्मघाती कदम से हर कोई हैरान है। वहीं परिवार में कोहराम मचा है। बच्ची के सुइसाइड की इस घटना ने हर किसी को बेचैन कर दिया है। बारह साल की बच्ची भी इतना कठोर कदम उठा सकती है कोई सोच भी नहीं सकता।

पूरे कस्बे में इस मासूम की मौत को लेकर चर्चाएं हैं। पुलिस का कहना है कि बरसाना निवासी राजवीर सिंह नगर पंचायत में क्लर्क हैं। उनकी पहली पत्नी की मौत 1993 में हो गई थी। 2004 में उन्होंने दूसरी शादी की। दूसरी पत्नी से उनके बारह साल की बेटी नेहा थी। नेहा कस्बे के ही एक स्कूल में पढ़ती थी। राजवीर सिंह हर रोज नेहा को स्कूल छोड़ने और लेने जाते थे। लेकिन सोमवार को आफिस में काम ज्यादा होने के कारण वह उसे लेने नहीं जा पाए।

दोपहर को करीब एक बजे वह स्कूल से आई थी। करीब दस मिनट बच्चों के साथ खेली और फिर खुद को कमरे में बंद करके आग लगा ली। जब तक दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया वह मर चुकी थी। पिता राजवीर सिंह का कहना है कि अचानक पता नहीं क्या हुआ। किसी से कोई बात भी नहीं हुई थी। राजवीर सिंह का कहना है कि उनकी बेटी पढ़़ने में बहुत तेज थी।


MP Sab Kuch

No comments:

Post a Comment