Thursday, 9 March 2017

पानी की बर्बादी और गंदगी को रोकने के लिए सन्देश

 

 

एमिटी यूनिवर्सिटी की एलएल.ऍम की अंकिता माथुर, चित्रा बैस, खुशबू शर्मा, सुमित श्रीवास्तव और सूरज कुशवाह ने मिलकर आज शहर में जगह-जगह घूमकर शहर के लोगो को आने वाले होली के त्यौहार पर होने वाली पानी की बर्बादी और गंदगी को रोकने के लिए सन्देश दिए और उन्हें सूखे गुलाल के पैकेट देते हुए अनुरोध किया की वो शहर को अच्छा बनाये रखने के लिए और पानी अथवा गंदगी की समस्या से बचने के लिए सुखी होली खेलें I हम तीनो के द्वारा गरीब बच्चों को गुलाल के साथ साथ खाने के सामान का भी वितरण किया गया I 

 

MP Sab Kuch

No comments:

Post a Comment