भारतीय टेलेकॉम सेक्टर में जियो की दस्तक के बाद से ही इंटरनेट की स्पीड को लेकर रोज नए दावे किए जा रहे हैं। वहीं ब्रांडबैंड स्पीड जांचने वाली ओकला के एयरटेल को भारत की सबसे तेज इंटरनेट सर्विस के दावे के बाद जियो और एयरटेल बेहतर स्पीड के लिए दावे कर रहे हैं।आईए जानते हैं कि डाटा स्पीड को लेकर जियो और एयरटेल के बीच क्यों शुरू हुआ विवाद -
1. एयरटेल के विज्ञापन के बाद शुरू हुआ यह विवाद
ओकला ने तीसरी व चौथी तिमाही 2016 के आंकड़ो के आधार पर एयरटेल को भारत का 'सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क' करार दिया था। जिसके बाद एयरटेल ने एक विज्ञापन जारी कर आधिकारिक तौर पर सबसे तेज नेटवर्क का दावा किया।2. रिलायंस जियो ने किया विरोध
ओकला का स्पीड टेस्ट प्राइमरी सिम पर अधारित है। जबकि जियो ने कहा कि भारत में 90 प्रतिशत स्मार्टफोन ड्यूल सिम अधारित है। ऐसे में कोई गारंटी नहीं कि स्पीड टेस्ट के दौरान जो स्पीड आंकी गई हो वह सिर्फ एयरटेल के नेटवर्क की हो।
3. ओकला ने क्या कहा
ओकला ने अपनी जांच की सटीकता और साख का बचाव किया। ओकला का दावा है कि वह डाटा स्पीड जांच के लिए ड्यूल सिम डिवाइस, नेटवर्क प्रौद्योगिकी, डिवाइस प्रकार और कई अन्य कारकों को शामिल करता है।
4. जियो ने की एएससीआई से शिकायत
जियो ने एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (एएससीआई) में शिकायत कर इस विज्ञापन को वापस लेने की मांग की है और साथ ही, ओकला के खिलाफ भी कानूनी नोटिस जारी किया है।
MP Sab Kuch

No comments:
Post a Comment