ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल की
माधव डिस्पेंसरी में आज सेंट्रल विंडो के कर्मचारियों ने दो माह की तनख्वाह
नही मिलने के कारण आज बुधवार को पर्चे बनाना बंद कर दिए। पर्चे नही बनने
से गुस्साए मरीजो ने हंगामा मचा दिया। करीब 45 मिनिट तक हंगामा चलता रहा।
सूचना
मिलने पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. जे.एस. सिकरवार को मौके पर पंहुचना पडा।
सेंट्रल विंडो कर्मियों ने जब पर्चे नही बनाने की वजह अपने को दो माह से
वेतन नहीं मिलना बताई तो खुद डॉ. सिकरवार भी हैरान रह गए।
उल्लेखनीय
है कि जयारोग्य में सेंट्रल विंडो कर्मियों को दिसम्बर और जनवरी माह की
तनख्वाह हाजिरी सत्यापन के कारण अब तक नही मिली है। जेएएच अधीक्षक को बताया
गया कि तत्कालीन सेंट्रल विंडो प्रभारी राजीव तिवारी हाजिरी सत्यापन के
एवज में पैसों की डिमांड कर रहे है। इस शिकायत के बाद डॉ. सिकरवार ने
तत्कालीन सेंट्रेल विंडो प्रभारी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर
मरीजों के पर्चे बनने का काम शुरू हुआ।
सेंट्रल विंडो का कामकाज
ठेके पर कराया जाता है, जबकि सेंट्रल विंडो के प्रभारी की जिम्मेदारी
जेएएच प्रबंधन द्वारा की जाती है। बताया जाता है कि कर्मचारियों के हाजिरी
सत्यापन के लिए पैसो की डिमांड करने वाले पूर्व सेंट्रल विंडो प्रभारी
राजीव तिवारी को महिला कर्मियों के साथ छेडख़ानी के कारण हटाया गया था। इस
मामले में सेंट्रल विंडो पर काम करने वाली महिला कर्मियों ने सीएम
हैल्पलाइन से लेकर जेएएच व जीआर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन तक से शिकायत की थी।
इसी आधार पर राजीव को फौरन पद से हटाया गया था। बिना पैसो के लेन-देन के
सेंट्रल विंडो के कर्मचारियों का हाजिरी सत्यापन नहीं होता था। बताया जाता
है कि पूर्व सेंट्रल विंडो प्रभारी ने पहले भी कर्मचारियों से मंहगे मोबाइल
के साथ-साथ पैसे लिए है। अब दो माह से वेतन नहीं मिलने पर आज अचानक
कर्मियों ने हड़ताल कर दी। इससे पर्चे नहीं बने और मरीजों की भीड खडी हो
गई। बाद में मौके पर पहुंचे अधीक्षक ने जल्द ही उनका वेतन दिलाने की बात
कही तब जाकर मामला शांत हुआ।MP Sab Kuch

No comments:
Post a Comment