ग्वालियर पुलिस में भी ईमानदार
अधिकारियों की कमी नहीं है। बीती रात्रि का किस्सा है अवैध रूप से पत्थर,
गिट्टी का खनन कर उनका परिवहन कर उत्तरप्रदेश ले जाने वाले तीन ट्रकों को
पड़ाव थाना प्रभारी ने पकड़ लिया। इन ट्रकों में क्षमता से अधिक तीन गुना
वजन की गिट्टियां तिरपाल ढककर ले जाई जा रही थी।
पड़ाव
थाना प्रभारी संतोष यादव की नजर पड़ी और उन्होंने इन ट्रकों को एक-एक कर
रोका तो ट्रक वालों ने छोडऩे के एवज में लंबी-चौड़ी पेशकश भी की लेकिन
ईमानदार थाना प्रभारी यादव ने ट्रकों को पकडक़र, खनिज विभाग को मामला सौंप
दिया। पूरे शहर में इस बात की चर्चा है कि कोई और थाना प्रभारी होता तो
ट्रकों का अता-पता ही नहीं चलता लेकिन पड़ाव थाना प्रभारी संतोष यादव ने
वाकई अपनी कर्तव्य परायणता व ईमानदारी का परिचय देकर वरिष्ठ अधिकारियों का
दिल जीत लिया है। पड़ाव थाना प्रभारी को अब उनके थाने के लोग पत्रकार मित्र
मंडली सिंघम भी कहने लगे हैं। वास्तव में उनको इस ईमानदारी भरे कार्य के
लिये बधाई, क्योंकि खनिज सम्पदा का अवैध कारोबार रोका जाना अब बेहद जरूरी
है।

No comments:
Post a Comment