ग्वालियर। कन्या हाईस्कूल
सिकन्दर कम्पू में 12वीं कक्षा के कॉमर्स विषय के बिजनेस इकोनोमिक्स के
पेपर के दौरान एक छात्रा को तहसीलदार भूमिजा सक्सेना के नेतृत्व में बनी
फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने नकल करते पकड़ा। नकल करने वाली छात्रा का नकर
प्रकरण बनाया गया है।
तहसीलदार भूमिजा सक्सेना ने
बताया कि उनके द्वारा कन्या हाईस्कूल सिकन्दर कम्पू में आयोजित 12वीं
परीक्षा के पेपर में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पाया कि एक छात्रा द्वारा
अपनी कुर्ती के अंदर नकल करने के लिये कुछ कागज छिपा कर रखे गए हैं और उनसे
नकल करने का प्रयास किया जा रहा है। उनके द्वारा जब छात्रा से नकल बाहर
निकालने के लिये बोला गया तो छात्रा द्वारा प्रतिरोध करते हुए शोर मचाना
प्रारंभ कर दिया गया। इस पर सक्सेना ने जब छात्रा की कुर्ती को पकडृकर झटका
दिया तो नकल की चिट बाहर गिर पड़ी। सक्सेना द्वारा केन्द्राध्यक्ष को
बुलाकर नकल करने वाली छात्रा का नकल प्रकरण दर्ज कराया गया। साथ ही रूम में
ड्यूटी कर रहे इनविजलेटर को भी फटकार लगाई।MP Sab Kuch

No comments:
Post a Comment