Thursday, 23 March 2017

निगम में 57 करोड़ 46 लाख घाटे का बजट पेश

 
 
ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम में आज बुधवार को महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने आज ५७,४६,२९,८७५ (सत्तावन करोड छियालिस लाख उन्नतीस हजार आठ सौ पिचत्तर) के घाटे का बजट सर्वसम्मति से वर्ष २०१७-१८ के लिए पेश किया। 
महापौर विवेक शेजवलकर ने मेयर इन काउंसिल द्वारा बजट प्रस्तावों पर विचार कर आयुक्त द्वारा प्रस्तावित आय रूपए १५,४२,९६,१७,५०० (पन्द्रह अरब, बयालिस करोड, छियानवे लाख सत्रह हजार पांच सौ) में विभिन्न मदों में समुचित कमी वृद्धि कर १५,००,०७,९४,५०० (पन्द्रह अरब, सात लाख ,चौरानवे हजार पांच सौ) की आय तथा आयुक्त द्वारा प्रस्तावित व्यय में समुचित कमी, वृद्धि कर १५, ३०, १६,९८,७५० (पन्द्रह अरब, तीस करोड सोलह लाख अन्ठानवे हजार सात सौ पचास) में कमी वृद्धि करते हुए १५,४५,९९,५५,००० (पन्द्रह अरब, पैतालिस  करोड, निन्यानवे लाख पचपन हजार) का व्यय तथा रक्षित निधि आय का पांच प्रतिशत ११,५४,६९,३७५ (ग्यारह करोड, चौवन लाख उनत्तर हजार तीन सौ पिचत्तर) सम्मिलित करते हुए कुल व्यय १५, ५७,२४,३७५ (पन्द्रह अरब, सत्तावन करोड, चौवन लाख चौबीस हजार तीस सौ पिचत्तर ) इस प्रकार रूपए ५७,४६,२९,८७५ (सत्तावन करोड छियालिस लाख उन्नतीस हजार आठ सौ पिचत्तर) के घाटे का बजट सर्वसम्मति से वर्ष २०१७-१८ के लिए प्रस्तावित किया है। बजट में स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना में सिटी ट्रांसपोर्ट, ग्रीन स्पेस गार्डन, वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट, वीवर प्रोजेक्ट, स्मार्ट सिटी परियोजना, गरीबों के लिए आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, राजीव आवास योजना, आईएचएसडीपी, के साथ सड़कों एवं अन्य विकास कार्य, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में गरीबी उन्मूलन, बेरोजगोर युवकों को रोजगार दिलाने, के साथ ही नवाचार में वाटर एटीएम, एलईडी होर्डिंग्स, सोलर सिटी में तीस किलोमीटर लंबी सोलर लाइट से सडकें रोशन पीपीपी के आधार पर करने के अलावा ओपर जिम, चिडियाघर का आधुनिकीकरण, पार्किंग, रोप वे व अन्य योजनाओं के साथ गौशाला का उन्यन आदि योजनाएं प्रस्तावित हैं। 
निगम के इस बजट में संशोधन व प्रस्ताव २४ मार्च के शाम साढे पांच बजे तक आमंत्रित किए गए हैं अगली बैठक २७ मार्च को होगी।


MP Sab Kuch

No comments:

Post a Comment