टीवी एक्टर करन पटेल वैसे तो कई बार ट्रोल्स और लोगों के गुस्से का शिकार हुए हैं लेकिन हाल ही में इनका शिकार बनीं करन की बीवी और एक्ट्रेस अंकिता भार्गव। कुछ लोगों ने अंकिता भार्गव को लेकर रंग भेद टिप्पणी की और कहा कि वो अपने हस्बैंड से भी काली हैं।इसके बाद अंकिता ने ट्रोल्स को जो जवाब दिया उससे लोग उन्हें सलाम कर रहे हैं।
इन ट्रोल्स को मजा चखाते हुए अंकिता ने लिखा, 'मैं इतनी खोखली और कमजोर नहीं हूं कि मुझे अपने रंग को लेकर कोई कॉम्पलेक्स होगा। टीवी इंडस्ट्री में मेरे जितने भी दोस्त और जानने वाले हैं मैं उनसे कहीं ज्यादा सुंदर हूं और सांवली भी हूं। रही बात मेरे पति करण के मुझसे ज्यादा गोरे होने की, तो इससे क्या फर्क पड़ता है।
हम अंग्रेजों के शासन में नहीं रह रहे हम सांवले हैं और यही हमारी पहचान है। मेरे हिसाब से मैं अभी भी एक अच्छी पत्नी, बेटी और दोस्त हूं और हर दिन कुछ नया सीखती हूं और करती हूं। हर रोज मैं आगे बढ़ रही हूं।'
बीवी के इस रिएक्शन के बाद करन पटेल को उन पर और भी गर्व हो रहा होगा। बता दें कि करन इन दिनों टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' में लीड रोल निभा रहे हैं।
MP Sab Kuch

No comments:
Post a Comment