ग्वालियर। मध्यप्रदेश के
जनसम्पर्क एवं जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज विधानसभा में
पूछे एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि वरिष्ठ पत्रकारों को अब श्रद्धानिधि के
रूप में सात हजार रुपए प्रतिमाह दी जायेगी।
जनसम्पर्क
मंत्री डॉ. मिश्रा की इस घोषणा का वरिष्ठ पत्रकार एवं म.प्र. श्रमजीवी
पत्रकार संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष
विनय अग्रवाल, जिलाध्यक्ष अजय मिश्रा, महासचिव रविकांत दुबे, धीरज बंसल ने
स्वागत करते हुये जनसम्पर्क मंत्री को बधाई दी है।
उल्लेखनीय है
कि म.प्र. सरकार ने वरिष्ठ पत्रकारों को श्रद्धानिधि के रूप में पांच हजार
रुपए प्रतिमाह देने का फैसला किया था। यह श्रद्धानिधि 62 वर्ष आय पूर्ण कर
चुके पत्रकारों को राज्य शासन द्वारा प्रदान की जा रही है। वहीं विधानसभा
में विधायक के पूछे गये प्रश्न के उत्तर में बताया कि अब वरिष्ठ पत्रकारों
को श्रद्धानिधि के रूप में सात हजार रुपए प्रतिमाह सरकार देगी। जनसम्पर्क
मंत्री डॉ. मिश्रा सदन की विभागीय अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब दे रहे
थे।

No comments:
Post a Comment