Wednesday, 15 March 2017

मिस कॉल पर घर बैठे बीएसएनएल टेलीफोन मिलेगा

 
 भोपाल. दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने फोन ऑन कॉल सेवा लांच की है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति मिस कॉल देकर घर बैठे फोन कनेक्शन हासिल कर सकता है। 
इसके अलावा बीएसएनएल रिचार्ज अपनी एमपी ऑनलाईन पर भी उपलब्ध होने लगेंगे। बीएसएनएल मप्र परिमण्डल के मुख्य महाप्रबंधक डॉ जीसी पांडेय ने यह एलान किया उन्होंने एमपी ऑनलाइन के साथ हुए अनुबंध की जानकारी भी दी । साथ ही बताया कि अब एमपी ऑनलाईन के साथ 10 हजार कियोस्क पर भी बीएसएनएल मोबाइल के रिचार्ज की सुविधा मिलने लगेगी। 
मप्र में अभी बीएसएनएल के 26 हजार काउंटर हैं एमपी ऑनलाईन के जुड़ने  से यह सुविधा 36 हजार स्थानों पर उपलब्ध हो सकेगी। दूरस्थ अंचलों के कियोस्क पर भी यह सुविधा शुरू होने से ग्रामीणों को भी लाभ होगा । इस अवसर पर एमपी ऑनलाइन सेवा के सईओ राजीव सिसोदिया भी मौजूद थे। 
मुख्य महाप्रबंधक पाण्डेय ने बताया कि कोई व्यक्ति यदि बीएसएनएल के लैण्डलाईन/ब्राडबैण्ड का कनेक्शन लेना चाहता है तो वह बीएसएनएल के मोबाइल नम्बर 9425000808  अथवा 9425000202 पर मिस कॉल भी दे दे तो उससे बीएसएनएल के प्रतिनिधि तत्काल संपर्क करेंगे। संबंधित उपभोक्ता को घर बैठे ही कनेक्शन मिल जायेगा। उन्होंने बताया कि यह सुविधा पूरे प्रदेश में लागू कर दी गयी है। 



No comments:

Post a Comment