Thursday, 23 March 2017

गजराराजा मेडीकल कॉलेज में 250 एमबीबीएस की सीटें बढ़ीं

 
 
ग्वालियर। गजराराजा मेडीकल कॉलेज में 250 एमबीबीएस की सीटें बढ़ाई गई हैं। इनकी व्यवस्थाओं के लिये शासन द्वारा 112 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है। यह जानकारी ग्वालियर संभाग के कमिश्नर एवं गजराराजा मेडीकल कॉलेज स्वशासी समिति के अध्यक्ष एस एन रूपला ने बुधवार को मेडीकल कॉलेज के सभाकक्ष में जेएएच समूह में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दी। 
बैठक में जेएएच समूह के अधीक्षक एवं संयुक्त संचालक डॉ. जे एस सिकरवार कॉर्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. पुनीत रस्तोगी सर्जरी विभाग के विभागध्यक्ष डॉ.अचल गुप्ता प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.ज्योति बिंदल मेडीकल विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. ओ पी जाटव सहित अन्य विभागों के विभागध्यक्ष उपस्थित थे। 
कमिश्नर रूपला ने मेडीकल कॉलेज के अधिष्ठाता प्रभारी डॉ. अचल गुप्ता को निर्देश दिए कि एमबीबीएस की बढ रहीं 250 सीटों के विस्तार के लिये राज्य शासन ने 112 करोड़ रूपए का प्रावधान करके स्वीकृति भेजी है। अधिष्ठाता तत्काल इस प्रोजेक्ट के अनुरूप पीआईओ के इंजीनियरों को बुलाकर कराये जाने वाले निर्माण कार्यों को अंतिम रूप दें। कमिश्नर ने यह भी कहा कि फायनेंस विभाग ने बुक ऑफ पॉवर में जेएएच के अधीक्षक एवं संयुक्त संचालक और मेडीकल कॉलेज के अधिष्ठाता को वित्तीय संबंधी सम्पूर्ण अधिकार दिए हैं वे इन अधिकारों का सदुपयोग करके मरीजों के हितों में और बेहतर कार्य करायें ।


MP Sab Kuch

No comments:

Post a Comment