Wednesday, 22 March 2017

कॉलोनियों व गली-मोहल्लों में अवैध डेयरी संचालित

 
 
स्मार्ट सिटी पर गन्दगी कर लगा रहे धब्बा
 
ग्वालियर। स्मार्ट सिटी ग्वालियर के गली-मोहल्लों व कॉलोनियों में संचालित दूध डेयरियां स्मार्ट सिटी में पलीता लगा रही हैं। गली-मोहल्लों के साथ कॉलोनियों में संचालित इन दूध डेयरियों से गंदगी का अंबार लग रहा है। डेयरी से निकलने वाले गोबर के साथ अन्य गंदगी डेयरी संचालक सड़कों व नाले-नालियों में बहा रहे हैं, जिससे सड़कों पर तो गंदगी फैल ही रही है, साथ में नाले-नालियों के साथ सीवर भी चौक हो रहे हैं। 
नाले-नालियों में गोबर जम जाने से नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं गोबर की सड़ांध बदबू से लोगों का जीना दूभर हो गया है। जब रहवासी इसका विरोध करते हैं तो दबंग डेयरी संचालक उनसे लडऩे को तैयार हो जाते हैं और अपनी मनमानी करते रहते हैं। इतना ही नहीं जब नगर निगम के सफाईकर्मी उनसे नालियों में गोबर व गंदगी बहने को मना करते हैं तो वह उनसे भी उलझ जाते हैं और धमकी देते हैं। जबकि जिला प्रशासन के सख्त निर्देश हैं कि गली-मोहल्लों व कॉलोनियों में दूध डेयरी संचालित नहीं होंगी लेकिन उसके बाद भी दबंग डेयरी संचालक नियमों को तांक पर रखकर कॉलोनियों व गली-मोहल्लों में डेयरी संचालित करते हैं और खुलेआम गन्दगी फैला रहे हैं। जिला प्रशासन ऐसे अवैध कार्यों को रोकने लिये निर्देश व आदेश तो जारी कर देता है लेकिन उसके बाद जमीनी स्तर पर कभी कार्रवाई नहीं करता है और दबंग लोग धड़ल्ले से गली-मोहल्लों व कॉलोनियों में अवैध डेयरी संचालित कर रहे हैं। 
सबसे ज्यादा अवैध रूप से डेयरी संचालित रामगढ़ घोसीपुरा, आदर्श मिल रोड, रामाजी का पुरा, इस्लामपुरा, मेवाती मोहल्ला, हजीरा, चन्द्रवदनी का नाका, गुढ़ा गुढ़ी का नाका, घोसीपुरा रेलवे स्टेशन सहित अन्य क्षेत्रों में हैं। 




No comments:

Post a Comment