Thursday, 9 March 2017

पत्नी के अवैध संबंधों से बैठी दिमाग में खूनी सनक, फोन पर घर बुलाकर किया कत्ल


 उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अवैध संबंधों के शक में मंगलवार को एक युवक ने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी। शव झाड़ी में छिपाने के बाद आरोपी ने खुद ही 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
मृत महिला तारा (27) के पिता और महुली क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी रामकेवल के अनुसार उन्होंने 10 साल पहले बेटी की शादी बस्ती जिले के मुंडेरवा क्षेत्र के अहरा गांव निवासी राजू पुत्र रामकुमार से की थी। तारा के पास दो मासूम बच्चे हैं। दामाद राजू दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता है।

तीन साल पहले दोनों में विवाद के बाद राजू ने तारा को घर से निकाल दिया था और इसे लेकर कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन मामला नहीं बना। अब तारा अपने दोनों बच्चों के साथ रही थी। फरवरी में राजू दिल्ली से कमा कर घर लौटा था। गैस कनेक्शन लेने के बहाने उसने मीरा को फोन करके अहरा बुलाया और हत्या कर शव तेनुहारी दोयम गांव के नहर के पास झाड़ी में छुपा दिया।
वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी राजू ने बताया कि वर्ष 2009 से ही पत्नी ने उससे दूरी बना ली थी। पत्नी अक्सर बच्चों के साथ मायके में ही रहती थी। दो साल से अकेले गीडा में कहां रहती थी और क्या काम करती थी इस बारे में वह उसे कुछ नहीं बताती थी। पत्नी के मोबाइल पर तमाम लोगों के फोन भी आते-रहते थे।

करीब 20 दिन पूर्व वह दिल्ली से घर लौटा था। दो दिन पूर्व उसने फोन करके पत्नी को घर पर बुलाया था। काफी समझाने पर भी वह नहीं मानी। मंगलवार सुबह घर से पत्नी को साइकिल से लेकर खलीलाबाद जा रहा था। तेनुहारी दोयम नहर के पास रुककर फिर समझाया, लेकिन जब नहीं मानी तो गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी।

MP Sab Kuch

No comments:

Post a Comment