जब कपिल के शो पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने आना बंद कर दिया तो कपिल ने अपने पुराने दोस्तों के साथ शो की शूटिंग की। कपिल ने शो
पर राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल और एहसान कुरैशी को मेहमान के तौर पर
बुलाया। शो की शूटिंग के बाद एहसान कुरैशी ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए
इंटरव्यू में कहा कि सुनील को ये नौटंकी बंद कर देनी चाहिए।एहसान ने कहा,
'अगर आपमें बोलने की हिम्मत इसलिए नहीं है क्योंकि वो आपको शो में दोबारा
नहीं लेंगे, तो इसका मतलब है कि वो आपके भगवान है। इसलिए ये नौटंकी छोड़
देनी चाहिए।'
एहसान ने कहा कि एक कॉमेडियन होना अलग बात है लेकिन इंसान होना भी जरूरी है। उन्होंने कहा, 'सुनील ने पिछली बार शो में वापसी कर अपनी इमेज खुद खराब की है। अगर सुनील का शो कपिल से ज्यादा हिट होता तो क्या वो कपिल के शो में वापस लौटते? वो तभी लौटे जब उनका शो फ्लॉप हुआ। इसलिए सुनील भी सेल्फिश हैं। सुनील को मीडिया के सामने बोलना चाहिए। उन्हेंऔर बोलना चाहिए। उन्होंने बस ट्विटर पर एक छोटा सा मैसेज लिख दिया।'
एहसान ने ये भी कहा कि उन्हें लगता है कि सुनील कपिल के शो में वापस लौटेंगे।
एहसान ने कहा कि एक कॉमेडियन होना अलग बात है लेकिन इंसान होना भी जरूरी है। उन्होंने कहा, 'सुनील ने पिछली बार शो में वापसी कर अपनी इमेज खुद खराब की है। अगर सुनील का शो कपिल से ज्यादा हिट होता तो क्या वो कपिल के शो में वापस लौटते? वो तभी लौटे जब उनका शो फ्लॉप हुआ। इसलिए सुनील भी सेल्फिश हैं। सुनील को मीडिया के सामने बोलना चाहिए। उन्हेंऔर बोलना चाहिए। उन्होंने बस ट्विटर पर एक छोटा सा मैसेज लिख दिया।'
एहसान ने ये भी कहा कि उन्हें लगता है कि सुनील कपिल के शो में वापस लौटेंगे।
क्या बंद होगा कपिल शर्मा का शो?
कपिल शर्मा की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। रोज उनके सामने एक नई मुश्किल आ जाती है। सुनील ग्रोवर से उनकी लड़ाई अभी सुल्झी भी नहीं थी कि अब कपिल के सिर पर एक और मुसीबत आन पड़ी है।
ड-डे की खबर के मुताबिक 'द कपिल शर्मा शो' बंद हो सकता है। कहा जा रहा है कि चैनल कपिल और सुनील की लड़ाई से खुश नहीं हैं और शो को बंद करने की सोच रहा है।
दरअसल शो का कॉन्ट्रैक्ट अगले महीने खत्म हो रहा है और इसके रिनीवल की डील 106 करोड़ की है। सुनील और कपिल की लड़ाई से ना ही सिर्फ शो को, बल्कि चैनल को भी काफी नुकसान हुआ है। शो की टीआरपी भी लगातार गिर रही है। इन्हीं सब के चलते चैनल वाले शो के रिन्यूअल पर विचार कर रहे हैं
दोनों की लड़ाई के चलते शो पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का आना भी कम हो गया था जिसके कारण कपिल को शूट कैंसिल करना पड़ा था। शूट को कैंसिल कर कपिल अपनी आने वाली फिल्म 'फिरंगी' की शूटिंग करने बिकानेर चले गए हैं।
MP Sab Kuch

No comments:
Post a Comment