Thursday, 23 March 2017

जियो की टक्कर में यह कंपनी दे रही है 36GB डाटा

 
 रिलायंस जियो को मात देने के लिए देश की सभी टेलीकॉम कंपनियां जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं। इसके लिए रोज नए-नए प्लान लॉन्च हो रहे हैं। अब एयरसेल ने जियो को टक्कर देने के लिए Lowest Tariffs और Longest Validity के नामसे तीन प्लान लॉन्च किए हैं।
telecomtalk.info की रिपोर्ट के मुताबिक एयरसेल के 'Lowest Tariffs and Longest Validity' वाले तीनों प्लान में अलग-अलग डाटा दिया जा रहा है। ये तीनों प्लान क्रमशः 35, 65 और 999 रुपये के हैं। 999 रुपये वाले प्लान में 36 जीबी 3जी डाटा मिलेगा जिसकी वैधता 12 महीनों की होगी। इसमें एक शर्त भी है कि आप एक महीने में 3 जीबी डाटा ही यूज कर पाएंगे। वहीं 35 रुपये वाले प्लान में 1 जीबी 3जी डाटा 3 दिन की वैधता मिलेगा, जबति 65 रुपये वाले प्लान भी 1 जीबी डाटा मिलेगा जिसकी वैधता 7 दिन होगी। हालांकि यह प्लान केवल बिहार-झारखंड सर्किल के लिए ही है।

MP Sab Kuch

No comments:

Post a Comment