Saturday, 25 March 2017

ग्वालियर के पर्यटन स्थलों की जानकारी अब मोबाइल एप पर

 
 
 ग्वालियर। ग्वालियर के पर्यटन स्थलों, महत्वपूर्ण स्मारकों, मकबरों, मंदिरों, किला सहित अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों की जानकारी स्कूली बच्चों को उपलब्ध कराने हेतु हैरीटेज वॉक कराया जायेगा। इसके साथ ही ग्वालियर किले को विश्व विरासत में शामिल करने के लिये प्रयास किए जायेंगे। इसके लिये विभिन्न विभागों के सहयोग से पुख्ता तथ्यों को शामिल कर प्रस्ताव तैयार करने केन्द्र एवं राज्य सरकार के अधिकारियों से पत्राचार किया जायेगा। यह निर्णय शुक्रवार को कलेक्टर डॉ. संजय गोयल की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला पुरातत्व संघ की बैठक में लिया गया। 
बैठक में अपर कलेक्टर रूचिका चौहान, डिप्टी कलेक्टर संजू कुमारी, उपसंचालक पुरातत्व विभाग एस आर वर्मा, डिप्टी कमिश्नर नगर निगम गौर, लेखक नईम कुर्रेशी, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री गुर्जर, पर्यटन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं अन्य विभागीय अधिकारी और समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। 
बैठक में कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने ग्वालियर किले पर सुरक्षा को ध्यान में रखकर किले पर पहुँचने के दोनों मार्गों सहित अन्य स्थानों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा पुलिस चौकी पर पुलिस अमला पूरी सक्रियता के साथ तैनात रहे। इसके लिये पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पुलिस व्यवस्था एवं रात्रि गश्त भी सुनिश्चित किया जायेगा। 
कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने निर्देशित किया कि निर्धारित समय में पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण किया जाए ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को मोतीमहल का व्यवस्थित रूप देखने को मिल सके। 
बैठक के अंत में ग्वालियर द हार्ट ऑफ  इंक्रेेडेबल इंडिया फोलडर और नईम कुर्रेशी द्वारा प्रकाशित ग्वालियर के आसपास कैलेण्डर का विमोचन भी किया गया। 



No comments:

Post a Comment