एडीएम ने बैठक लेकर सभी एमएसओ को दिए निर्देश
ग्वालियर।
आगामी 31 मार्च तक जिले के शेष सभी क्षेत्रों में अनिवार्यत: डेस (डिजिटल
एड्रेसेबल केबल सिस्टम) अर्थात सेटटॉप बॉक्स से टीवी प्रसारण सुनिश्चित
करेंए अन्यथा संबंधित एमएसओ (मल्टीपल सिस्टम ऑपरेटर) जवाबदेह होंगे। यह
निर्देश अपर जिला दण्डाधिकारी एवं केबल टेलीविजन नेटवर्क एक्ट के जिले के
नोडल अधिकारी शिवराज वर्मा ने जिले के सभी एमएसओ को दिए हैं। वर्मा ने
सोमवार को एमएसओ की बैठक लेकर इस संबंध में विस्तार से दिशा-निर्देश दिए।
बैठक
में वर्मा ने कहा कि सरकार ने केबल नेटवर्क एक्ट में संशोधन किया है,
जिसके तहत एमएसओ अब सेटटॉप बॉक्स के जरिए ही केबल नेटवर्क का प्रसारण कर
सकते हैं। इससे न केवल राजस्व की चोरी रूकी है बल्कि उपभोक्ताओं को भी
उच्चकोटि का प्रसारण देखने को मिल रहा है। बैठक में बताया गया कि सम्पूर्ण
ग्वालियर शहर में सेटटॉप बॉक्स लगाए जा चुके हैं। आगामी 31 मार्च तक
ग्रामीण क्षेत्र में यह काम पूरा किया जाना है। कुल मिलाकर जिले में अब तक
86 केबल कनेक्शन सेटटॉप बॉक्स से जुड़ चुके हैं। बैठक में संबंधित
वाणिज्यकर अधिकारी एवं जिले के विभिन्न एमएसओ के प्रतिनिधि मौजूद थे। डीडी
नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी भारती, डीडी स्पोट्र्स, डीडी उर्दू, डीडी इंडिया,
लोकसभा टीवी, राज्यसभा टीवी, डीडी किसान तथा डीडी मध्यप्रदेश सहित देश की
अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के डीडी चैनल शामिल हैं।MP Sab Kuch

No comments:
Post a Comment