एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने राहुल गांधी का नाम गिनीज बुक में दर्ज करने को गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्डस को पत्र लिखा है।
भोपाल
में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे विशाल दीवान का कहना है कि राहुल गांधी
की लीडरशिप में देश में हुए 27 चुनावों में कांग्रेस की हार हुई हैं। राहुल
की अगुवाई में कांग्रेस ने जितने भी चुनाव-उपचुनाव लड़े, सभी में कांग्रेस
को हार का सामना करना पड़ा। इस लिहाज से वे सबसे ज्यादा चुनाव हारने वाले
शख्स हैं। इसलिए उनका नाम गिनीज रिकॉड्र्स में शामिल किया जाए। दीवान ने
गिनीज बुक एडमिनिस्ट्रेशन को न केवल लेटर लिखा, बल्कि एनरोलमेंट फीस 5 डॉलर
(354 रु.) भी चुकाई। वहीं गिनीज बुक ने उन्हें कन्फर्म किया है कि उनका
लेटर एक्सेप्ट कर लिया गया है। हालांकि गिनीज बुक एडमिनिस्ट्रेशन ने ये
नहीं बताया कि उनकी एप्लिकेशन एपू्रव हुई या नहीं। यहां बता दें कि विशाल
दीवान भारतीय जनता युवा मोर्चा के मेंबर भी हैं।

No comments:
Post a Comment