Wednesday, 22 March 2017

मैने अपना इस्तीफा कलेक्टर को दे दिया, अब सीएमओ करवाये काम, घर पर टांगा बैनर

 
 
 ग्वालियर.  पार्षद ने अपने घर के मुख्यद्वार पर एक बैनर लगा दिया है कि जिसमें लिखा है कि वह  इस्तीफा दे चुका है और किसी समस्या के लिये अब सीएमओ से मिलें।  इसके साथ ही पोस्टर पर सीएमओ का मोबाइल नम्बर लिखा हुआ है पार्षद यह पोस्टर चर्चा में आ गया है । 
यह है पूरा मामला
शिवपुरी में वार्ड क्रमांक 6 के वार्ड पार्षद मनीष गर्ग (मंजू) ने अपने घर के आगे एक बैनर टांग लिया है। इस बैनर पर लिखा है कि मैं मनीष गर्ग मंजूए भाजपा पार्षद वार्ड क्रमांक 6 पर्व में अपना इस्तीफा जिलाधीश को सौंप चुका हूं। कृपया वार्ड की समस्या के लिए सीएमओ नपा से संपर्क करें। बैनर पर सीएमओ का मोबाइल नंबर.9111355501 भी लिख दिया है।  पार्षद ने बीती साल भी गर्मी शुरु होने से पहले कलेक्टर राजीव दुबे को अपना इस्तीफ सौंप दिया था एलेकिन उन्होंने इस्तीफा ये कहते हुए ना मंजर कर दिया था कि इसे नपाध्यक्ष और सीएमओ को भेजें। 
पार्षद का कहना है कि जब भी वह अपने वार्ड की समस्याएं लेकर सीएमओ के पास जाता है तो कोई सुनवाई नहीं होती। इससे उसे जनता का गुस्सा झेलना पड़ता है। पार्षद के मुताबिक ये बैनर इसलिए टांग लिया है। ताकि जनता उसकी परेशानी समझ सके

MP Sab Kuch

No comments:

Post a Comment