Tuesday, 30 May 2017

80 साल की औरत के साथ हीरो ने दिया ऐसा सीन, जमकर उड़ा मजाक






एक्टिंग के मामले में कुछ स्टार्स कोई रिस्क नहीं लेते। इसी में एक नाम राजकुमार राव का भी है। राजकुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बहन होगी तेरी' के प्रमोशन में जुटे हैं। फिल्म के ट्रेलर से लग रहा है कि राजकुमार ने बेहतरीन अदाकारी की है।

इसी फिल्म का एक सीन खूब वायरल हो रहा है। ये एक ऐसा सीन है जिसमें राजकुमार राव 80 साल की एक बुढ़िया को लिपलॉक जैसा सीन करते नजर आएंगे। इस सीन को शूट करने में राजकुमार को 18 रीटेक देने पड़े थे।

फिल्म में 80 साल की औरत का किरदार कमलेश गिल ने निभाया है। इस सीन में राजकुमार उन्हें मुंह से सांस देने की कोशिश करते हैं। इस सीन में बार-बार राजकुमार को हंसी आ रही थी।

इस वजह से सीन बार-बार‌ बिगड़ जा रहा था। इसके चलते राजकुमार को 18 रीटेक देने पड़े। तब जाकर ये सीन ठीक से शूट हो पाया। सेट पर लोग राजकुमार राव का मजाक उड़ाकर कर रहे थे कि वो स्मूच कर रहे हैं।

फिल्म मेकर अजय पन्ना की ये फिल्म 9 जून को रिलीज होगी। ‌इस फिल्म में राजकुमार के साथ श्रुति हासन लीड रोल में नजर आएंगी। श्रुति इससे पहले अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गब्बर' इज बैक में नजर आईं थीं।



MP Sab Kuch

साड़ी में रवीना को देख रणवीर ने की थी ऐसी हरकत, अक्षय भी दंग रह गए






रवीना टंडन सफेद रंग की साड़ी में भीगी हुई खड़ीं थीं और रणवीर सिंह थे कि रवीना को एकटक घूरे ही जा रहे थे। रवीना से उनकी नजर हट ही नहीं रही थी। रणवीर की उन घूरती आंखों ने रवीना को असहज कर दिया और मजबूरन उन्हें वो कदम उठाना पड़ा जो वो बिल्कुल नहीं चाहतीं थीं....रवीना ने सेट पर मौजूद लोगों से कहकर रणवीर को सेट से बाहर निकलवा दिया था।

ये उन दिनों की बात है जब रणवीर कॉलेज में पढ़ते थे। उन्हीं दिनों रवीना टंडन और अक्षय कुमार अपनी एक फिल्म 'कीमत' के गाने 'दे दिया' की शूटिंग कर रहे थे। दोनों की केमेस्ट्री का मजा लोग फिल्म 'मोहरा' के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' में ले ही चुके थे।उसी गाने में रवीना को देखने के बाद शायद रणवीर पागल से हो गए थे। जैसे ही उन्हें पता चला कि कॉलेज में रवीना और अक्षय एक गाने की शूटिंग कर रहे हैं, वो बिना देर किए ही वहां पहुंच गए।

इसका जिक्र रणवीर सिंह ने फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद के शो में किया था।वहां उन्होंने जैसे ही रवीना को देखा वो अपने होश खो बैठे....सफेद गीली साड़ी में लिपटी रवीना बेहद हॉट और सेक्सी लग रहीं थीं। रणवीर की नजरें थीं कि उनसे हट ही नहीं रहीं थीं।

रवीना पहले तो नजरअंदाज करती रहीं, लेकिन जब उन्होंने देखा कि रणवीर लगातार उन्हें घूर जा रहे हैं और वो भी मुंहे फाड़े, तो वो असहज हो गईं और सिक्योरिटी को बुलाकर कहा कि उस लड़के को बाहर निकाल दो।

बस फिर क्या था..रणवीर को उठाकर सेट से बाहर कर दिया गया। यह देख रणवीर का दिल टूट गया, लेकिन उनकी ये हरकत अक्षय कुमार का मन जीत ले गई।

अक्षय कुमार ने सारा नजारा देखा था। इसलिए जब उन्होंने रणवीर का मायूस चेहरा देखा तो वो उनके पास गए और उन्हें खुश करने की कोशिश की। साथ ही रणवीर के हेयरस्टाइल की तारीफ भी की।




MP Sab Kuch

चक्रवाती तूफान मोरा का प्रभाव, भारत में मानसून की दस्तक, केरल और उत्तरपूर्व में बारिश







बंगाल की खाड़ी में मौजूद चक्रवाती तूफान 'मोरा' बांग्लादेश के समुद्री तट से टकराने के बाद मानसून उत्तरपूर्व से होते हुए केरल पहुंच गया है। संभावना जताई जा रही थी कि दोपहर तक भारत के तटीय क्षेत्रों में ये अपना असर दिखाएगा, लेकिन चक्रवाती तूफान मोरा की तीव्र गति की वजह से मानसून पहले ही भारत के तटीय इलाकों तक पहुंच गया है। 
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पूर्वोत्तर के राज्यों समेत केरल में आज भारी बारिश होगी। साधारणत: मानसून पहले केरल पहुंचता है, लेकिन इसबार ये पूर्वोत्तर के राज्यों से होते हुए केरल पहुंचा है। मौसम वैज्ञानिकों ने मोरा की वजह से उत्तर पूर्वी राज्यों में 2.5 mm बारिश की संभावना जताई है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज दक्षिण असम, मेघालय, त्रिपुरा, और मिजोरम में भारी बारिश हो सकती है। अरुणाचल और नागालैंड में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही दक्षिण असम, मणिपुर, मेघालय और मिजोरम में 45 से 65 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवाओं की संभावना जताई गई है।

अगले 3 दिन इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना




31
मई को असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, नागालैंड, और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा अंडमान निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक और केरल के समुद्री तट पर भी भारी बारिश की संभावना है।

1 जून को भी मौसम में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसमें असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और केरल प्रभावित क्षेत्र होंगे।

2 जून को असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अंडमान निकोबार द्वीप, केरल में भारी बारिश होगी।




MP Sab Kuch

दोनों किडनियां फेल, हर तीसरे दिन डायलिसिस; ICU में तैयारी कर पास की परीक्षा



परीक्षा में सफलता न मिलने पर आत्महत्या जैसे संगीन कदम उठाने वाले छात्रों के लिए अंशुल गौतम प्रेरणा हैं. 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास करने वाली अंशुल की दोनों किडनियां खराब हैं. तीन दिन में एक बार डायलिसिस करना पड़ता है और परीक्षा देने के लिए परिजन उसे आईसीयू से सेंटर तक ले जाते थे.

मध्यप्रदेश के शिवपुरी के अधिवक्ता अजय गौतम की बेटी अंशुल ने रविवार को घोषित सीबीएससी के 12वीं के नतीजें में 65 प्रतिशत अंक हासिल किए. अंशुल के फर्स्ट डिवीजन पास होने की सफलता माउंट एवरेस्ट फतह करने जैसी मुश्किलों से कम नहीं हैं.

दरअसल, दिसंबर 2016 में पढ़ाई करने के दौरान अंशुल के चेहरे पर अचानक सूजन आ गई. स्थानीय डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में किडनी में सूजन होने की बात कही, जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल लेकर गए. वहां एक महीने से अधिक समय तक आईसीयू में भर्ती रहने के दौरान मेडिकल जांच में पता चला कि अंशुल की दोनों किडनियां फेल हैं.

अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान ही परीक्षा की तारीख घोषित हो चुकी थी. स्कूल प्रिंसिपल ने अंशुल के पिता को फोन कर एग्जाम ड्रॉप करने सलाह दी. बेटी की हालत देख पिता भी इस बात पर सहमत हो गए थे.

अंशुल इस बात के लिए कतई राजी नहीं थी. वह हर हालत में परीक्षा देने के लिए तैयार थी. अंशुल के पिता और आईटीबीपी में कमांडेंट चाचा रवि गौतम ने डॉक्टर से मशविरा किया तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया. उनका कहना था कि परीक्षा सेंटर तक जाना तो दूर आईसीयू से बाहर जाने की हालत भी नहीं है.

सर्जरी के बाद पहुंची परीक्षा देने

सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान अंशुल ने पढ़ाई जारी रखी. 25 जनवरी को उसकी एक सर्जरी भी हुई. 30 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी हुई, तो वह दिल्ली से सीधे शिवपुरी पहुंच गई.

-अंशुल को सर्जरी के कारण लिखने में दिक्कत थी.
-सीबीएससी से राइटर के लिए आवेदन किया गया.
-अंशुल के आवेदन पर सीबीएससी ने मुहर लगा दी.
-परीक्षा से पहले डायलिसिस व अन्य चेकअप कराने के बाद परिजन परीक्षा केंद्र पर अंशुल को ले जाते थे
-जहां उसने राइटर की मदद से परीक्षा दी.

आईएएस बनना चाहती हैं अंशुल

अंशुल स्वस्थ होकर आगे लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर आईएएस बनना चाहती हैं. परीक्षा में असफल रहने वाले और कम अंक लाने वाले बच्चों द्वारा आत्महत्या जैसे कदम उठाने वाले बच्चों से उसका कहना हैं, ' परीक्षा जिंदगी का केवल एक पहलू है, जिंदगी और जिंदादिली बड़ी है.'



MP Sab Kuch

बाबरी केस: पढ़ें 12 आरोपियों पर किन-किन धाराओं में तय होंगे आरोप






6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में कारसेवकों द्वारा विवादित ढांचा गिराए जाने के आरोप में मंगलवार को वरिष्ठ बीजेपी नेताओं समेत विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के नेताओं पर सीबीआई की विशेष अदालत आरोप तय करेगी.

आज लालकृष्ण अडवाणी, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी, विनय कटियार, सधिवी ऋतंभरा समेत सभी 12 आरोपी आज कोर्ट में पेश होंगी.

इन्हें सीबीआई ने बनाया है आरोपी

लालकृष्ण अडवाणी, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी, विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा विष्णु हरि डालमिया, महंत नृत्य गोपाल दास, महंत राम विलास वेदांती, वैकुंठ लाल शर्मा उर्फ़ प्रेमजी, चम्पत राय बंसल, धर्म दस और सतीश प्रधान.

इसके अलावा विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) नेता अशोक सिंघल और आचार्य गिरिराज किशोर के खिलाफ भी मुकदमा चल रहा था, लेकिन इन दोनो की मृत्यु हो गई. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के विरुद्ध रायबरेली कोर्ट में ही मुकदमा चल रहा था, लेकिन राजस्थान के राज्यपाल बनाये जाने की वजह से उन्हें मुकदमें में फिलहाल राहत मिली हुई है.

इन धाराओं में आरोप होंगे तय

इन सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी के तहत आपराधिक साजिश, धारा 153-ए (विभिन्न वर्गो के बीच कटुता पैदा करना), धारा 153-बी (राष्ट्रीय एकता को ख़तरा पैदा करने वाले दावे करना), धारा 295 (किसी धार्मिक स्थल को तोड़ना, गिरना और वहां पर अन्य धार्मिक स्थल को स्थापित करने की मंशा), धारा 295 ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचना) और धारा 505 (सार्वजनिक शांति भंग करने या विद्रोह कराने की मंशा से गलत बयानी करना, अफवाह आदि फैलाना) के तहत आरोप तय किए जाएंगे.

हालांकि सीबीआई की विशेष अदालत ने बाबरी ढांचा गिराये जाने में साजिश संबंधी आरोप से 2001 में आडवाणी की संलिप्तता नहीं पाई थी. इसके बाद कोर्ट ने सभी से साजिश के आरोप को हटा दिया था. लेकिन 19 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने सभी आरोपियों पर आपराधिक साजिश समेत अन्य धाराओं पर केस चलाने का आदेश दिया था.




MP Sab Kuch

बगदाद: कार में बम धमाके से 13 की मौत, 24 घायल, ISIS ने ली हमले की जिम्मेदारी



मंगलवार को सेंट्रल बगदाद में एक पापुलर आईसक्रीम शॉप के बाहर खड़ी कार में धमाका हो गया, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक ब्लास्ट में 24 लोग घायल हुए हैं जिन्हों अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। नाम न छापने की शर्त पर ईराकी अधिकारियों ने बताया कि पार्क की गई कार में रिमोट के जरिए ब्लास्ट किया गया।

रमदान शुरू होने के एक दिन बाद इस आतंकी हमले को अंजाम दिया गया। रोजे के बाद परिवार इफ्तार के लिए रेस्टोरेंट और कैफे में मौजूद थे। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए हमले के वीडियो में दिख रहा है कि ब्लास्ट के वक्त वहां काफी भीड़ थी, घायल लोग जमीन पर पड़े हुए थे।

पिछले साल बगदाद में एक ट्रक में एक ट्रक में बॉम्ब ब्लास्ट किया गया था। ये ब्लास्ट उस वक्त हुआ जब लोग रमदान के खत्म होने के वक्त अपने लिए नए कपड़ों की शॉपिंग कर रहे थे। इस हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। उस वक्त की आईएस ने उस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। आईएस आतंकियों के खिलाफ मोसुल में ईराकी कमांडर्स के ऑपरेशन के धीमा होने के बाद मंगलवार को इस तरह का ब्लास्ट सामने आया।



MP Sab Kuch

डॉक्टर ने परिवार के सामने खुले मैदान में किया पोस्टमार्टम

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां गाडरवारा के सरकारी अस्पताल में एक डॉक्टर ने मर्चुरी के बजाए परिवार के सामने ही खुले मैदान में एक बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कर दिया.

दरअसल, ग्राम महंगवा में रहने वाली 14 वर्षीय आरती दुबे की करंट लगने से मौत हो गई. मेडिको लीगल केस होने की वजह से चीचली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरती के शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया.

बताया जा रहा है कि गाडरवारा सरकारी अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में पशु का शव रखा होने की वजह से डॉ. पंथी कोरी ने खुले मैदान में ही लड़की का पोस्टमार्टम कर दिया. इस दौरान पर्दे भी नहीं लगाए गए थे.

घरवालों के सामने खुले मैदान में पोस्टमार्टम करने पर हंगामा मच गया. सामजिक संगठनों ने एसडीएम को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद जांच का आश्वासन दिया गया है.

वहीं, डॉक्टर कोरी का कहना है कि मर्चुरी में जानवर का शव होने के चलते वहां पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका. अस्पताल के बीएमओ तर्क दे रहे है कि नगर पालिका गाडरवारा को पत्र लिखने के बाद भी मर्चुरी से पशु के शव को नहीं हटाया गया.




MP Sab Kuch

Monday, 29 May 2017

मां ने ही बेटे को बनाया स्मैक स्मंगलर, पति ने परेशान हो डायल 100 से पकड़वाया







ग्वालियर. शातिर अपराधी रहा पति अब सब कुछ छोड़कर शांति से जिंदगी जी रहा था, लेकिन पत्नी स्वयं तो गैर कानूनी धन्धों में लिप्त है  ही, बेटे को भी शामिल कर लेती है और वह जब भी कोई भी जुर्म कर फरार होती है, पुलिस पति को हवालात से ले आती है तंग आकर पति ने पत्नी को ही पुलिस से पकडवा दिया। 
स्मैक स्मंगलर पत्नी को पति ने ही पकड़वाया 
शहर के गौसपुरा नंण्2 का रहने डालचंद कुशवाह कभी ग्वालियर थाने का हिस्ट्रीशीटर रहा है,  लेकिन अब सब छोड़ कर शांति से रह रहा है।  डालचंद की 40 साल की पत्नी सुनीता उर्फ सुमन स्मैक बेचने सहित दूसरे गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त रहती है। जब वह कोई गैरकानूनी काम अंजाम देती है,  पुलिस हिस्ट्रीशीटर डालचंद को ही पकड़ लाती है। पत्नी को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन उसने उल्टे बेटे को भी अपने गैरकानूनी कामकाज में शामिल कर लिया। आखिरकार डालचंद ने उसे पुलिस के हवाले करने की ठान ली।  रविवार को डालचंद को पता चला सुनीता कार में ड्राइवर नरेंद्र कुशवाह, व बेटा गोलू उर्फ दिलीप के साथ इटावा से स्मैक ला रही हैए उसने पुलिस को सूचना दे दी।
फर्स्ट टाइम डायल 100 मिली स्मैक की खबर
टमूमन ऐसी सूचनायें डायल 100 को नहीं दी जाती है, इसलिये पुलिस को भरोसा करना मुश्किल हो रहा था, इसलिये पुलिस ने बरेठा टोल प्लाजा पर ही निगरानी करना शुरू कर दी । जब दी गयी सूचना के अनुसार ही कार में एक महिला व उसका बेटा बैठे दिखाई दिये तो पुलिस ने सूचना को सही माना और कार रूकवा कर तलाशी ली, तलाशी में कार से 40 ग्राम स्मैक मिली, पुलिस ने तत्काल एनडीपीएस-1956 के तहत सुनीता अ ौर उसके बेटे गोलू ड्रायवर सहित गिरफ्तार कर लिया पुलिस इनसे पूछताछ कर इस नेक्सस के तार तलाशने का प्रयास कर रही हैै। 




MP Sab Kuch

Friday, 26 May 2017

पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं होगी 'सचिन' की फ़िल्म, ये है वजह






क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर की बायेपिक फ़िल्म 'सचिन:-ए बिलियन ड्रीम्स' आज रिलीज़ हो रही है. सचिन के फैन्स में इस फ़िल्म को लेकर काफी क्रेज है.

दरअसल सचिन के मैदान पर और मैदान के बाहर अपनी ज़िंदगी में बेहद निजी रहे हैं और ऐसे में उनके जीवन के बारे में हर कोई जानना चाहता है.

क्रिकेट के भगवान सचिन के फैन सिर्फ भारत ही नहीं पूरे विश्व में हैं, इसलिए पड़ोसी देश पाकिस्तान भी अपने देश में फ़िल्म 'सचिन:-ए बिलियन ड्रीम्स' को रिलीज करना चाहता है.

पर अफसोस पाकिस्तान की ये हसरत पूरी होती नहीं दिख रही. दरअसल 'सचिन:-ए बिलियन ड्रीम्स के डिस्ट्रीब्यूटर नहीं चाहते कि ये फ़िल्म अभी पाकिस्तान में रिलीज़ हो.

पाकिस्तान फ़िल्म एग्ज़िबिटर एसोसिएशन के अध्यक्ष ज़ोरेज़ लशारी ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया, "हाफ गर्लफ्रेंड और बाहुबली-2 जैसी भारतीय फ़िल्में यहां काफी बिज़नेस कर रहीं हैं, हम 'सचिन:-ए बिलियन ड्रीम्स' को अपने देश में दिखाना चाहेंगें, हालांकि फ़िल्म को रिलीज़ तो सेंसर बोर्ड द्वारा पास करने के बाद ही किया जाएगा."

'सचिन:-ए बिलियन ड्रीम्स' के डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी ने बताया, "नहीं ये फ़िल्म अभी पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं होगी, क्योंकि इसके बारे में कोई जांच नहीं हुई हैं. आमतौर पर वहां के डिस्ट्रीब्यूटर हमे अप्रोच करते हैं और हमसे पाकिस्तान में फ़िल्म दिखाने के लिए ले जाते हैं".

आपको बता दे कि ब्रिटिश डायरेक्टर जेम्स अर्सकाइन द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म सचिन के निजी जीवन और क्रिकेट के प्रतिष्ठित खिलाड़ी बनने के सफर दर्शाती हैं.




MP Sab Kuch

उज्मा की जुबानी, पाकिस्तान के एक घिनौने चेहरे की आंखों देखी खौफनाक कहानी






25 दिन बाद उज्मा वतन लौटी तो उसने पाकिस्तान के घिनौने चेहरे की आंखों देखी कहानी दुनिया के सामने बयां की, जो इतनी खौफनाक है कि रूह कांप जाए।

वीरवार को स्वदेश लाई गईं उज्मा अहमद ने पाकिस्तान को ‘मौत का कुआं’ करार दिया है। उज्मा का दावा है कि पाकिस्तान के बुनेर के रहने वाले ताहिर अली से निकाह के लिए उसे मजबूर किया गया। उसके सिर पर बंदूक रखकर उसे जान से मारने की धमकी दी गई और प्रताड़ित तथा अपमानित किया गया। एक दिन पहले ही उज्मा को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने स्वदेश लौटने की इजाजत दी।

उज्मा ने वीरवार को वाघा सीमा के जरिए भारत में प्रवेश किया और यहां पत्रकारों से कहा कि मैं अनाथ थी। मुझे गोद लिया गया था और मेरा कोई नहीं था। पाकिस्तान में बिताए अपने कठिन दिनों के बारे में बताते हुए उज्मा कई बार रो पड़ीं। उसने कहा कि पाकिस्तान जाना तो आसान है, लेकिन वहां से वापिस लौटना बेहद कठिन। वहां बुनेर नाम का एक गांव है।

उज्मा ने बताया कि अगर मैं वहां कुछ दिन और रहती तो या मुझे मार दिया जाता या बेच दिया जाता। धोखे से निकाह के बाद उसे बुनेर ले जाया गया। वहां कई लड़कियां हैं, जो पता नहीं कहां कहां से लाई गई हैं। बुनेर के ज्यादातर मर्द मलेशिया में रहते हैं। वे वहां रहकर लड़कियों को फंसाते हैं और फिर उन्हें बुनेर ले आते हैं। बुनेर बेहद खतरनाक इलाका है।

बुनेर में मुझे शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता था। वहां एक ट्रेनिंग कैंप चलता है, जहां रोज गोलियां चलने की आवाजें आती हैं। हर मर्द की दो पत्नियां हैं। पाकिस्तान नरक है, लड़कियां सोचती हैं कि वहां मुस्लिम कल्चर है, तो पाकिस्तान अच्छा होगा। लेकिन मैं कहती हूं कि वहां औरत तो क्या आदमी भी सेफ नहीं हैं और आदमी के रूप में वहां भेड़िये रहते हैं।

बता दें कि नई दिल्ली की रहने वाली उज्मा इसी महीने पाकिस्तान गई थीं। उसका कहना है कि वह ताहिर अली नाम के पाकिस्तानी से मलेशिया में मिली थी और उसे प्यार हो गया था। 3 मई को ताहिर ने जबरदस्ती उससे शादी की। 12 मई को उज्मा ने पाकिस्तान में याचिका लगाई की वह भारत लौटना चाहती है। उसका कहना है कि भारत में उसकी पहली शादी से एक बेटी है।

उज्मा ने आरोप लगाया था कि ताहिर ने उससे जबरन निकाह किया था और उसने उसे धोखे में रखा था कि वह शादीशुदा नहीं है। जबकि हकीकत तो यह है कि उसके चार बच्चे भी हैं। उज्मा ने ताहिर पर अपना पासपोर्ट चुराने का भी आरोप लगाया था। उसके मामले को गंभीरता से लेते हुए वहां की हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि उसे कड़ी सुरक्षा में भारतीय सीमा तक छोड़ा जाए।

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उज्मा को स्वदेश लौटने की इजाजत दी थी। आदेश के बाद उज्मा वीरवार सुबह अटारी बार्डर पर पहुंची। उज्मा की जुबां खामोश थी, लेकिन आंखें दर्द बयां कर रही थी। अटारी बॉर्डर के रास्ते भारत की जमीं पर कदम रखते हुए उज्मा ने जमीन को छूकर देश को नमन किया। उज्मा की वतन वापसी पाक स्थित भारतीय दूतावास अधिकारियों के प्रयास से संभव हो सकी है।




MP Sab Kuch

उम्मीद नहीं थी मां बनने की, एक साथ दिया 6 बच्चों को जन्म..







अमेरिका के रिचमंड का रहने वाला ये कपल 17 सालों से मां बाप बनने का इंतजार कर रहा था। 11 मई 2107 को उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब वो पहली बार मम्मी पापा बने। उनकी सारी उम्मीदें टूट गई थीं लेकिन आगे जो हुआ, उनकी उम्मीदों पर खरा उतरा...

एक साथ 6 बच्चे पैदा हुए...

इस कपल का नाम अजीबोला (पत्नी) और एडेबॉय (पति) है। इस कपल ने पहली बार नवंबर में गर्भ में पल रहे बच्चों की धड़कने अल्ट्रासाउंड के दौरन सुना था। उस वक्त उन दोनो को बेहद खुशी हुई थी।11 मई को एक साथ 6 बच्चे पैदा हुए। जिनमें से 3 लड़कियां और 3 लड़के थे। जिनका वजन 5 ग्राम से लेकर 10 ग्राम तक था । वर्जिनिया के मेडिकल सेंटर में उन बच्चों को 40 मेडिकल प्रोफेशनल लोगों ने मिलकर डिलीवर किया। 

2 बच्चे प्रीमेच्योर थे..

उनमें से 2 बच्चे प्रीमेच्य़ोर थे जिन्हें आई सी यू में रखा गया था बाकि सारे स्वस्थ थे। अजीबोला का कहना था कि उन्हें डिलीवरी के वक्त बहुत दर्द हुआ लेकिन इस बातकी खुशी थी कि वो मां बन रही है।
कुछ दिनों पहले ही उस कपल के 6 बच्चे और मां को हॉस्पिटल से डिसचार्ज किया गया था।




MP Sab Kuch

राजधानी पटना में हार्डवेयर कारोबारी की गोली मारकर हत्या



बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार देर रात हार्डवेयर कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना रामकृष्णनगर थाना क्षेत्र के आशोकचक इलाके की है.

हार्डवेयर व्यवसायी का नाम मनोज कुमार है.घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये.घटना के बाद से परिजनो में कोहराम मचा है.

बाद में मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.  फिलहाल पुलिस आरोपियो की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी का दावा कर रही है.  पुलिस का दावा है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.




MP Sab Kuch

शाओमी के इस सस्ते स्मार्टफोन को खरीदने का आज है मौका







शाओमी का बजट स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 आज एक बार फिर से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए है। फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और mi.com पर आज दोपहर 12 बजे से होगी। वहीं रेडमी 4ए को भी आज एमआई.कॉम से खरीदा जा सकता है। रेडमी नोट 4 के खासियत की बात करें तो सबसे पहले इस पर कम दाम, बढ़िया काम वाला मुहावरा लागू होता है। कम दाम वाले इस रेडमी नोट 4 में आपको 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4100 एमएएच की बैटरी, क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506, एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0.1, 4 जी एलटीई सपोर्ट मिलता है। फोन 2GB/3GB/4GB रैम और 16GB/32GB/64GB स्टोरेज के वेरियंट में है। फोन की कीमत क्रमशः 9,999 रुपये, 10,999 रुपये और 12,999 रुपये है।

रेडमी 4ए की स्पेसिफिकेशन

रेडमी 4ए इसमें पॉलीकार्बोनेट बॉडी, हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो, 720x1280 पिक्सल का 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, 1.4GHz का क्वॉडकोर स्नैपड्रैगन प्रोससेर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू, 16 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम दिया गया है। स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रेडमी 4ए में 13 मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर वाला रियर और इतने ही अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 4G, वाई-फाई 802.11 b/g/n, जीपीएसGPS/A-GPS, ब्लूटूथ v4.1 और बैटरी 3120mAh की है। फोन की कीमत 5,999 रुपये है।

रेडमी 4ए में आइडिया के यूजर्स को 343 रुपये के रिचार्ज पर रोज 1 जीबी डाटा और 300 मिनट प्रतिदिन की लिमिट के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग 28 दिनों तक मिलेगी। यह ऑफर 30 मार्च 2017 से 30 जून 2017 तक है।




MP Sab Kuch

Airtel लाया सबसे बड़ा प्लान, फ्री में दे रहा है 1,000GB डाटा







एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए अब तक का सबसे बड़ा ऑफर लाया है। इस प्लान के तहत पूरे 1,000 जीबी एक्स्ट्रा डाटा दिया जा रहा है। यह प्लान ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए है। इस प्लान की जानकारी एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है।

जानें क्या है 1,000 जीबी फ्री डाटा वाला प्लान?

सबसे पहले आपको बता दें कि यह ब्रॉडबैंड प्लान है और यह एयरटेल ने कोई नया प्लान पेश नहीं किया है। दरअसल कंपनी अपने मौजूदा प्लान पर एक्सट्रा 100 फीसदी एक्स्ट्रा डाटा दे रही है।

899 रुपये से लेकर 1,299 रुपये तक के प्लान


इस प्लान के तहत 60 जीबी डाटा मिलेगा और इसी के साथ 750 जीबी बोनस डाटा मिलेगा। वहीं 1,099 रुपये वाले प्लान में पहले जहां 90 जीबी डाटा के साथ 1,000 जीबी बोनस डाटा मिल रहा है। इसके अलावा 1,299 रुपये वाले प्लान में 125 जीबी हाईस्पीड डाटा के साथ 1,000 जीबी बोनस डाटा मिल रहा है। बता दें कि बोनस के रूप में मिलने वाला एक्स्ट्रा डाटा की वैलिडिटी 1 साल तक होगी।



MP Sab Kuch

Tuesday, 23 May 2017

महाराज पुरा पुलिस ने छह चोर पकडे, माल किया बरामद







ग्वालियर। ग्वालियर की महाराजपुरा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र से चोरियां करने वाले छह युवकों को पकड कर उनकी निशानदेही पर सोने चांदी के जेवरात, लेपटॉप कैमरा आदि सामान बरामद किया है। पुलिस पकडे गए युवकों से थाना क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है। 
पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अभिषेक तिवारी , सीएसपी महाराजपुरा नगेन्द्र सिंह ने बताया कि दीनदयाल नगर से लेकर थाना क्षेत्र में अन्य स्थानों पर हो रही चोरियों की घटनाओं को लेकर एक संदेही युवक अजय दिवाकर एवं उसके ही साथी दीपू बाथम को दबोचा। पुलिस की कडी पूछताछ में संदेही युवकों ने दीनदयाल नगर में प्रसून कुमार गुप्ता के यहां से चोरी करना स्वीकार किया। इन युवकों ने चोरी में अपने साथी कंजा उर्फ अरविंद लोधी को भी चोरी में शामिल होना बताया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सोने चांदी के जेवरात सहित थैले में रखे सिक्के आदि लगभग एक लाख अस्सी हजार का मशरूका बरामद किया। वहीं पुलिस ने अन्य चोरियों के बारे में जब पूछताछ की तो संदेही युवकों ने रंजीत राणा, मनोज रजक निवासी लक्ष्मण तलैया और बृजेन्द्र लोधी के नाम भी चोरी में साथ होने के बताए। पुलिस ने इन युवकों की निशान देही पर से सोने चांदी के जेवरात नगदी एवं एक लैपटॉप आदि बरामद किया। पुलिस पकडे गए आरोपियों से अभी और पूछताछ कर रही है। इस गिरोह का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी महाराजपुरा इंदरसिंह राठौर, उप निरीक्षक हेमंत नायक, भगवान सिंह, सुरेश कुशवाह, एएसआई राजवीर सिंह, प्रधान आरक्षक गंगा सिंह, आरक्षक लोकेन्द्र सिंह, गिर्राज शर्मा, शैलेन्द्र खन्ना प्रमोद त्रिपाठी सुरेन्द्र सैनिक सुनील मेघसिंह की प्रमुख भूमिका रही।


MP Sab Kuch

बदमाशों ने हमला कर लूटी चेन और नगदी



ग्वालियर। जमीन पर कब्जा करने से रोकने पर आधा दर्जन बदमाशों ने हमला कर सोने की चेन व नगदी लूट ली। घटना पडाव थाना क्षेत्र के लक्ष्मीबाई कालोनी की बताई जा रही है। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
पुलिस के अनुसार लक्ष्मीबाई कालोनी स्थित जगन्नाथ की अगीची में सुरेश पुत्र प्रभू दयाल पाठक की जमीन पर कुछ दबंग आकर खुदाई कर कब्जा करना चाहते थे। अपनी जमीन पर कब्जे की भनक लगते ही सुरेश मौके पर पहुचे। उन्होंने जमीन खोद रहे देवीलाल , पप्पू ,अशोक एवं उनके साथियों को रोका। इसी के साथ सुरेश ने पुलिस को भी सूचना कर दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक आरोपियों ने सुरेश को घेरकर कुल्हाडी , फर्से से हमला बोल दिया। इससे सुरेश घायल हो गया। और मौके पर ही अचेत होकर गिर पडा। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। इसी बीच आरोपी सुरेश की सोने की चेन और नगदी लेकर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुरेश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने नामजद आरोपियों सहित उनके साथियों के नाम से मारपीट सहित अन्य आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। उधर एडीशनल एसपी दिनेश कौशल ने कहा कि जमीन को लेकर विवाद हुआ है। पुलिस आरोपियों की तलाश टीम बनाकर कर रही है।


MP Sab Kuch

पेटीएम पेमेंट्स बैंक हुआ शुरू, जानिए आपके वॉलेट के पैसे का क्या होगा?








रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से मान्यता मिलने के बाद डिजिटल ट्रांजेक्शन की सुविधा देने वाला पेटीएम आज यानी 23 मई से पेटीएम पेमेंट्स बैंक बन गया है। अब पेटीएम भी देश के तमाम बैंकों की तरह हो गया है। यानी अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक में भी बचत खाता खुलेगा, पैसे जमा होंगे और ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड-डेबिट कार्ड दिया जाएगाा। धीरे-धीरे पेटीएम का एटीएम भी खुलेगा। पेटीएम के ऑफिस में एटीएम भी लग गया है। कंपनी की योजना 1 साल में देश भर में 31 ब्रांच और 3,000 ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की है। बैंक के लॉन्चिंग के मौके पर ग्राहकों को कैशबैक भी दिया जा रहा है। पेटीएम बैंक में 25,000 रुपये जमा करने पर 250 रुपये का कैशबैक मिल रहा है।

पेटीएम बैंक की सुविधा नहीं लेना चाहते हैं तो क्या करें?

कंपनी अपने वॉलेट यूजर्स को कुछ दिन पहले से ही मैसेज भेज रही है कि जो लोग पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सुविधाओं का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहते वे  help@paytm.com पर 23 मई से पहले मेल भेजकर बाहर होने का विकल्‍प चुन सकते थे। अगर आपने किसी कारण ऐसा नहीं किया है तो आपका पेटीएम वॉलेट अपने-आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक में बदल जाएगा। यानी 23 मई से सभी पेटीएम वॉलेट पेटीएम पेमेंट्स बैंक में बदल जाएंगे।

आपके पेटीएम वॉलेट के पैसे का क्या होगा ?

आज यानी 23 मई के बाद आपके पेटीएम वॉलेट का पैसा पेटीएम पेमेंट्स में अपने-आप ट्रांसफर हो जाएगा। अगर आप अपने वॉलेट के पैसो को पेटीएम पेमेंट्स बैंक में ट्रांसफर नहीं करवाना चाहते हैं तो आपके लिए 23 मई की आधी रात तक का समय है। यानी आज रात 12 बजे से पहले वॉलेट के पैसे को अपने बैंक में ट्रांसफर कर लें। ट्रांसफर करने के लिए पेटीएम ऐप में अपने पासबुक वाले सेक्शन में जाएं। वहां आपको बैंक में पैसे ट्रांसकर करने का विकल्प मिलेगा। इसके बाद आपसे बैंक अकाउंट नंबर, नाम और IFSC कोड देना होगा। इसके बाद आपका पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा। नोट-  पेटीएम वॉलेट का पैसा पेटीएम पेमेंट्स में ट्रांसफर होने का यह मतलब नहीं है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक में आपका खाता खुल गया है। खाता खोलने से पहले आपके सभी जरूरी दस्तावेज जमा करने ही होंगे।



MP Sab Kuch

बाहुबली निर्माता ने कहा- कारोबार के लिए 1500 करोड़ कमाने वाली फ़िल्म 'शुभ'






'बाहुबली' श्रृंखला की फ़िल्मों के निर्माता शोबू यार्लागद्दा ने सोमवार को उम्मीद जताई कि नए बाजारों में पहुंच बनाने वाली फ़िल्में 'बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन' और 'दंगल' की सफलता फिल्म उद्योग के लिए आगे चलकर फायदेमंद साबित होगी.

शोबू ने ट्वीट किया, "एक के बाद एक दो फ़िल्मों ने दुनियाभर में 1,500 करोड़ रुपये का व्यापार किया..नए बाजार खुले हैं! उम्मीद है कि यह हमारे उद्योग के लिए शुभ साबित होगा."

दोनों फ़िल्मों ने 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा काम लिए हैं और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं.
हालांकि, 'दंगल' पिछले साल भारत में रिलीज हुई थी. इस महीने की शुरूआत में यह चीन में रिलीज हुई है और चीनी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है.

पाउलो कोएल्हो के उपन्यास 'द अलकेमिस्ट' के एक लाइन का जिक्र करते हुए शोबू ने कहा, "वह सब कुछ जो एक बार होता है, वह फिर कभी दोबारा नहीं हो सकता है, लेकिन वह सब कुछ जो दो बार होता है, वह तीसरी बार जरूर होगा."

शोबू शायद इशारों ही इशारों में रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म  '2.0' की बात कर रहे हैं, जो 400 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है.



MP Sab Kuch

Monday, 22 May 2017

सिर्फ 50 हजार चुकाकर घर लाएं नई डिजायर







देश की सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान मारुति सुजुकी डिजायर लॉन्च हो चुकी है। एक बार फिर से लोगों की दीवानगी इस कार के प्रति दिख रही है और इसकी वेटिंग अवधि बढ़ती ही जा रही है। अगर आपकी कमाई बहुत ज्यादा नहीं है तो इस तरीके को अपनाकर आप नई डिजायर को अपनी गैराज का हिस्‍सा बना सकते हैं। मैं यहां पर स्विफ्ट डिजायर एलएक्सआई की बात कर रहा हूं जिसकी एक्सशोरूम कीमत 5 लाख 45 हजार रुपये है। नई डिजायर 14 वेरिएंट में बाजार में उपलब्‍ध है तथा इसके टॉप मॉडल एएमटी जेडडीआई प्लस की कीमत 9.41 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है। तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप इसके बेसिक मॉडल को महज 50 हजार रुपये चुकाकर अपनी गैराज का हिस्सा बना सकते हैं। 
 
आप 84 महीने के लिए कार की ईएमआई करवाईए और इसके लिए डाउन पेमेंट कर दीजिए 50 हजार रुपये। इसके बाद आपकी हर महीने ईएमआई बन जाएगी 8 हजार 334 रुपये। इसके बाद 10.5 फीसदी बैंक के ब्याज दर के हिसाब से जब यह कार पूरी तरह से लोन मुक्त होगी तो आप 7 लाख 1 हजार 64 रुपये चुका चुके होंगे। एक तरह से देखा जाए तो यह बढ़िया विकल्प है एक साथ पैसे चुकाने के बजाए भले ही आपको ज्यादा रकम चुकानी पड़ रही हो पर जब आप पूरी तरह से गणित लगाएंगे तो आपको इसका फायदा नजर आ जाएगा। अगर आप ईएमआई और कम करना चाहते हैं तो फिर डाउनपेमेंट बढ़ा दीजिए। 

नई डिजायर में क्या है खास  

कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.3 लीटर का मल्टीजेट डीजल इंजन दिया गया है। 1.2 लीटर का इंजन कार को 85 हॉर्सपावर की ताकत प्रदान करता है जबकि 1.3 लीटर का मल्टीजेट इंजन इसे 75 हॉर्सपावर की ताकत प्रदान करता है। कंपनी ने कार की लंबाई से कोई छेड़छाड़ नहीं की है। हालांकि कार के एक्सटीरियर में खासा बदलाव किया गया है। यह एक शानदार कार बन गई है और यही वजह है कि लोग एक बार फिर से डिजायर का रुख कर रहे हैं।


MP Sab Kuch

सुसाइड नोट छोड़कर गायब हुई ये छात्रा, लगाए गंभीर आरोप







डीएवी कालेज की एक छात्रा सोमवार सुबह सुसाइड नोट छोड़कर गायब हो गई। सुसाइड नोट में उसने दो युवकों की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी करने जाने की बात कही है। पुलिस ने भी उसकी तलाश में कई घंटे दौड़ लगाई, लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं लगा।

पौड़ी के डेमूला मल्ला निवासी प्रतिभा नेगी और उसकी बहन प्रियंका नेगी दून में एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है। प्रतिभा डीएवी कालेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। प्रतिभा सोमवार सुबह सात बजे के करीब बहन के लिए एक सुसाइड नोट छोड़कर गायब हो गई। सुसाइड नोट में दो युवकों को आरोपित किया गया है।

कहा गया है कि यह दोनों उसे बदनाम करने के साथ मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रहे है। वह माता-पिता की किसी तरह की बदनामी नहीं चाहती है, इसलिए खुदकुशी करने जा रही हैं। माता-पिता का ध्यान रखने के साथ याद न करने की बात कही गई है। बहन का सुसाइड नोट पढ़कर बहन प्रियंका रोने-बिलखने लगी।

पुलिस को मिला एक सुराग

सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर आ गई। पुलिस ने दो पेज का सुसाइड नोट कब्जे में ले लिया। छात्रा का फोटोग्राफ पुलिस के व्हाट्स एप पर जारी कर शहर भर की पुलिस को सतर्क किया।

 कही से उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। इसी बीच उसके मोबाइल का आखिरी लोकेशन गाजियाबाद के साहिबाबाद टावर पर मिली, तो पुलिस जांच की दिशा बदल गई है।

एसपी सिटी प्रदीप राय का कहना है कि छात्रा की बरामदगी के लिए पुलिस कार्रवाई चल रही है। जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा।


 MP Sab Kuch

अभा ग्राहक पंचायत बनी जेबी संस्था







ग्वालियर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ग्वालियर इकाई द्वारा संगठन को इन दिनों संगठन मंत्री द्वारा अपनी जेबी संस्था बना रखा है। संगठन मंत्री द्वारा चंदा उगाही के साथ ही शासकीय मकान पर कब्जा कर रखा है। इसे लेकर अब ग्राहक पंचायत में अब  विरोध के स्वर उठने लगे हैें। वहीं संगठन भी गर्त की ओर जा रहा है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के नाम से एक इकाई संचालित है। इस ग्राहक पंचायत में संघ  के एक पूर्ण कालिक संगठन मंत्री प्रशांत ग्वालियरी ने एक दिनेश भारद्वाज के नाम से आवंटित शासकीय मकान में कार्यालय बना रखा है। ग्राहक पंचायत के नाम से संगठन मंत्री द्वारा अपनी रोजी रोटी चलाई जा रही है।  वहीं लगातार अधिकारियों से कार्यक्रम के नाम पर  चंदा उगाही की जा रही है। इसके चलते ग्वालियर की इकाई और संगठन मंत्री के बीच में दरार गहरी होने लगी है। सूत्र बताते हैं कि संगठन मंत्री के तानाशाही रवैये के चलते संगठन के जिला सचिव देवी सिंह राठौर से तानाशाही ढ़ंग से संगठन को चलाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि संगठन मंत्री द्वारा लगातार चंदा उगाही की जा रही है और वित्तीय  अनियमितताओं का आरोप जिला सचिव पर लगाया जा रहा है। इसके चलते जब जिला सचिव देवीसिंह राठौर ने मामला कार्यकारिणी में रखने की मांग की तो संगठन मंत्री ने बैठक को अपना अधिकार जताते हुए स्थगित करवा दिया। सूत्र बताते हैं कि ग्राहक पंचायत में जो पदाधिकारी या कार्यकर्ता संगठन मंत्री से बैठक स्थगित करने के बारे में पूछता है तो वह उसे उल्टा जबाब देते हैं। वहीं लडने को उतारू हो जाते हैं। ऐसे में ग्राहक पंचायत नामक संस्था का अब ग्वालियर में कोई घनी घोरी नहीं रह गया है। संगठन मंत्री प्रशांत ग्वालियरी ऐशो आराम की जिंदगी सरकारी बंगले के कमरे में जी रहे हैं। सूत्र यह भी बताते हैं कि उन्होंने  पार्क होटल के सरकारी कमरे पर अपना कब्जा कर रखा है, जिसके बारे में जिला प्रशासन ने भी सत्ताधरी पार्टी का संगठन होने के नाते कोई संज्ञान नहीं लिया है। अब देखना है कि संगठन मंत्री की हठधर्मिता के चलते संगठन का विस्तार होगा या फिर ऐशो आराम के चलते संगठन केवल पैसे कमाने का जरिया बना रहेगा इसका इंतजार रहेगा। 


ट्रंप की मौजूदगी में शरीफ की हुई बेइज्जती, नहीं मिला बोलने का मौका







सऊदी अरब में इस्लामिक सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान को अलग-थलग कर दिया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में पाक पीएम नवाज शरीफ की बेइज्जती हुई। उन्हें सम्मेलन के दौरान आतंकवाद पर बोलने का मौका ही नहीं मिला जबकि वे काफी तैयारी से आए थे। इस पर पाकिस्तान में शरीफ की जमकर आलोचना हो रही है।

पाक पीएम विपक्षी दलों से लेकर मीडिया तक के निशाने पर आ गए हैं। डेली पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक सम्मेलन में शरीफ को शर्मसार होना पड़ा जब आतंकवाद पर उन्हें अपनी बात रखने का मौका ही नहीं मिला।

बताया जा रहा है कि शरीफ ने सऊदी के लिए अपनी फ्लाइट के दौरान दो घंटे लगाकर लंबा भाषण तैयार किया था। गौर करने वाली बात यह है कि इस सम्मेलन में उन देशों के नेताओं को भी बोलने का मौका मिला जो आतंकवाद से ज्यादा प्रभावित नहीं हैं। जबकि नवाज शरीफ की पूरी तरह अनदेखी की गई।

इतना ही नहीं, ट्रंप ने एक बार भी अपने भाषण में नवाज शरीफ या पाकिस्तान का जिक्र तक नहीं किया। शरीफ के सामने ही उन्होंने भारत को आतंकवाद से पीड़ित मुल्क बताया। इस बैठक में ट्रंप ने मुस्लिम देशों के नेताओं से अपील की कि वे मिलकर आतंकवाद का मुकाबला करें।

द नेशन में भी प्रकाशित लेख में नवाज शरीफ की इस बेइज्जती का जिक्र किया गया है। इसमें लिखा है, ‘कुछ बहुत ही गलत हुआ है। रियाद में रविवार को आयोजित यूएस-अरब इस्लामिक समिट में हिस्सा लेने पीएम नवाज शरीफ की अगुआई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई घटना के बारे में ऐसा ही कहा जा सकता है’। ज्यादातर पाकिस्तानी मीडिया में ये बात की जा रही है कि इकलौते परमाणु ताकत वाले इस्लामिक राष्ट्र की पूरी बेइज्जती हुई है।

द नेशन के लेख में जिक्र है कि किस तरह ट्रंप ने आतंकवाद के पीड़ित के तौर पर भारत, रूस, चीन और ऑस्ट्रेलिया का नाम तो लिया, लेकिन 70 हजार आम लोगों को गंवाने वाले पाकिस्तान का एक बार भी जिक्र नहीं लिया।

इसके मुताबिक आतंकवाद के पीड़ित के तौर पर भारत की चर्चा ऐसे समय में पाक के लिए बेहद चुभने वाली है, जब वह कुलभूषण जाधव के केस के जरिए भारत के खिलाफ अपनी बात को साबित करना चाहता है। 

इमरान ने की आलोचना

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान ने कहा कि शरीफ ने देश को शर्मसार किया है। सवाल पूछे जा रहे हैं कि शरीफ आखिर रियाद गए ही क्यों थे। इमरान ने आरोप लगाया कि पूरे सम्मेलन के दौरान नवाज शरीफ मूकदर्शक बने रहे।

आगे कहा कि नवाज शरीफ को कश्मीर और फलस्तीन के बारे में बात करनी चाहिए थी। इमरान ने कहा कि पीएम नवाज शरीफ को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को उनके भाषण के लिए निशाने पर लेना चाहिए था, जिसमें उन्होंने ईरान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने की बात कही है।


MP Sab Kuch

दूल्हे की गाड़ी के सामने धरने पर बैठ गई प्रेमिका, फिल्मी अंदाज में हुई शादी






बिहार के दरभंगा में बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में एक शादी का मामला प्रकाश में आया है. शादी समारोह में उस समय खलबली मच गई जब एक लड़की दूल्हे की गाड़ी के सामने धरने पर बैठ गई और दूल्हे को अपना प्रेमी बताकर शादी करने पर अड़ गयी.

मामला दरभंगा के जाले थाना के रेवढ़ा गांव का है जहां बीती रात बंसीलाल धूमधाम से अपने बड़े बेटे लखेंद्र कुमार की शादी की तैयारी में जुटे थे. दरवाजे पर दूल्हे की गाड़ी सज चुकी थी. जैसे ही दूल्हा शादी के लिए गाड़ी पर बैठकर निकलने लगा,  उसी समय सीतामढ़ी की रहनेवाली दूल्हे की प्रेमिका कांचला की फिल्मी स्टाइल में एंट्री हो गई. लड़की दूल्हे की गाड़ी के सामने धरने पर बैठ गई.

लड़की का कहना था कि दूल्हे के साथ उसका प्रेम संबंध है और वो उसके साथ शादी करना चाहती है. लड़की की बात सुनकर सभी हैरान हो गए. मामला बिगड़ता देख दूल्हे के परिजनों ने इसकी शिकायत थाने को दी. लड़की को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया पर लड़की नहीं मानी और शादी के मंडप के बदले दूल्हा थाने पहुंच गया .

लड़की ने पुलिस को बताया कि उसने पिछले 4 दिनों से वो कुछ नहीं खाया है और जब तक उसकी शादी प्रेमी के साथ नहीं हो जाती तब तक वो अनशन करती रहेगी.

लड़का और लड़की से बात करने पर पता चला कि दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध है और दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन लड़के ने डर के कारण परिवारवालों को कुछ भी नहीं बताया.

लड़की की बात सुनाने के बाद पुलिस ने दोनों को समझा बुझाकर शादी के लिए न सिर्फ तैयार कराया बल्कि लड़की के शादी के जोड़े के साथ दूसरे खर्च करके श्यामा माई मंदिर में दोनोें की शादी करा दी. नवदंपत्ति ने परिवारवालों के साथ पुलिस वालों का भी पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

लेकिन, बात यहीं पर खत्म नहीं हुई जिस लड़की के साथ लखेन्द्र धूमधाम से शादी करने निकला था उस लड़की की भी शादी हुई पर दूल्हा लखेंद्र नहीं बल्कि उसका छोटा भाई सुरेंद्र बना. इस मौके पर लड़के के पिता ने भी दोनों बहुओं का स्वागत किया.


MP Sab Kuch

फूड ऑफीसर ढाई हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा




 
शिवपुरी /ग्वालियर। लोकायुक्त पुलिस ने आज शिवपुरी में एक प्रभारी फूड ऑफीसर (इंस्पेक्टर)हनुमान प्रसाद मित्तल को ढाई हजार रूपए की श्वित लेते हुए रंगे हाथों पकड लिया है। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 
पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त ग्वालियर अमित सिंह ने बताया कि शिवपुरी में सुमन बेकरी के संचालक गोपाल राठौर ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की कि प्रभारी फूड ऑफीसर (फूड इंस्पेक्टर) हनुमान प्रसाद मित्तल उससे बेकरी की गुणवत्ता की सही रिपोर्ट लगाने के एवज में पांच हजार रूपए मांग रहे हैं। गोपाल ने बताया कि वह ढाई हजार रूपए फूड ऑफीसर को दे भी चुका है। गोपाल ने उसकी शिकायत अप्रैल माह में ही की थी , लेकिन फूड ऑफीसर उससे पहली किश्त ढाई हजार रूपए लेकर चालाकी से निकल गया था। गोपाल का आज फूड ऑफीसर को शेष रकम ढाई हजार देने का वादा था। वह आज जब पैसे लेने पहुंचा तो फूड ऑफीसर कुछ ठिठका और गोपाल को अपने साथ लगभग दो किलोमीटर दूर तक ले गया वहां एक दुकानदार के पास उसने पैसे देने के लिए कहा लेकिन गोपाल ने फूड ऑफीसर हनुमान प्रसाद मित्तल को ढाई हजार रूपए थमा दिए। जैसे ही लोकायुक्त टीम को इशारा मिला वैसे ही टीम ने मौके पर ही फूड ऑफीसर को रंगे हाथों दबोच लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी फूड ऑफीसर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।



MP Sab Kuch

जब कनाडा में एक लड़की को पानी में घसीटकर ले गई सील!



सोशल मीडिया पर कनाडा का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि कैसे बंदरगाह के पास बैठी एक लड़की को सील समुंद्र में घसीटकर ले जा रही है.

वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि सफ़ेद फ्रॉक में एक बच्ची बंदरगाह के पास बनी दीवार पर बैठी हुई है तभी उसके पीछे पानी में एक बहुत बड़ी सील तैर रही है.

अचानक सील पीछे से उस लड़की का फ्रॉक खींचकर उसे पानी में घसीट ले जाती है. ये सबकुछ  इतनी तेज़ी से हुआ कि आसपास के लोग कुछ समझ ही नहीं पाए. हालांकि एक व्यक्ति उस लड़की को बचाने के लिए तुरंत पानी में कूद जाता है.

लड़की को सही सलामत बचा लिया गया है. बताया जाता है कि सील यूं तो मनुष्य को नुकसान नहीं पहुंचाते लेकिन खतरे की आशंका पर उग्र हो जाते हैं.

यह घटना रिचमंड, ब्रिटिश कोलंबिया में शनिवार को हुई. घटना के वीडियो को 50 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो माइकल फुजिवारा नाम के व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया है





MP Sab Kuch

यहां लगती है दूल्हों की हाट, जो पसंद आए उसे बना लें जीवनसाथी!






बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में सौराठ सभा यानी दूल्हों का मेला, प्राचीन काल से लगता आया है. यह परंपरा आज भी कायम है. आधुनिक युग में इसकी महत्ता को लेकर बहस जरूर तेज हो गई है.  सौराठ सभा मधुबनी जिले के सौराठ नामक स्थान पर 22 बीघा जमीन पर लगती है. इसे सभागाछी के रूप में भी जाना जाता है. सौराठ गुजरात के सौराष्ट्र से मिलता-जुलता नाम है.

गुजरात के सौराष्ट्र की तरह यहां भी सोमनाथ मंदिर है, मगर उतना बड़ा नहीं. सौराठ और सौराष्ट्र में साम्य शोध का विषय है. मिथिलांचल क्षेत्र में मैथिल ब्राह्मण दूल्हों का यह मेला हर साल ज्येष्ठ या अषाढ़ महीने में सात से 11 दिनों तक लगता है, जिसमें कन्याओं के पिता योग्य वर को चुनकर अपने साथ ले जाते हैं और फिर चट मंगनी पट ब्याह वाली कहावत चरितार्थ होती है.

इस सभा में योग्य वर अपने पिता और अन्य अभिभावकों के साथ आते हैं. कन्या पक्ष के लोग वरों और उनके परिजनों से बातचीत कर एक-दूसरे के परिवार, कुल-खानदान के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा करते हैं और दूल्हा पसंद आने पर रिश्ता तय कर लेते हैं.  स्थानीय लोग बताते हैं कि करीब दो दशक पहले तक सौराठ सभा में अच्छी-खासी भीड़ दिखती थी, पर अब इसका आकर्षण कम होता दिख रहा है. उच्च शिक्षा प्राप्त वर इस हाट में बैठना पसंद नहीं करते. इस परंपरा का निर्वाह करने को आज का युवा वर्ग तैयार नहीं दिखता.

सौराठ सभा में पारंपरिक पंजीकारों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. यहां जो रिश्ता तय होता है, उसे मान्यता पंजीकार ही देते हैं. कोर्ट मैरिज में जिस तरह की भूमिका दंडाधिकारी की है, वही भूमिका इस सभा में पंजीकार की होती है.  पंजीकार के पास वर और कन्या पक्ष की वंशावली रहती है. वे दोनों तरफ की सात पीढ़ियों के उतेढ़ (विवाह का रिकॉर्ड) का मिलान करते हैं. दोनों पक्षों के उतेढ़ देखने पर जब पुष्टि हो जाती है कि दोनों परिवारों के बीच सात पीढ़ियों में इससे पहले कोई वैवाहिक संबंध नहीं हुआ है, तब पंजीकार कहते हैं कि अधिकार होइए! यानी पहले से रक्त संबंध नहीं है, इसलिए रिश्ता पक्का करने में कोई हर्ज नहीं.

सौराठ में शादियां तय करवाने वाले पंजीकार विश्वमोहन चंद्र मिश्र बताते हैं, मैथिल ब्राह्मणों ने 700 साल पहले करीब सन् 1310 में यह प्रथा शुरू की थी, ताकि विवाह संबंध अच्छे कुलों के बीच तय हो सके. सन् 1971 में यहां करीब डेढ़ लाख लोग आए थे. 1991 में भी करीब पचास हजार लोग आए थे, पर अब आगंतुकों की संख्या काफी घट गई है.

मिथिलांचल में सामाजिक कार्य करने वाली संस्था मिथिलालोक फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. बीरबल झा ने मिथिलांचल में अतिप्राचीन काल से प्रचलित इस वैवाहिक सभा का अस्तित्व बचाए रखने की पुरजोर वकालत करते हैं. उन्होंने अपनी संस्था की ओर से 'चलू सौराठ सभा' अभियान शुरू किया है.

उन्होंने कहा कि इस तरह के मेले के पीछे कुछ वैज्ञानिक कारण भी हैं. एक ही ब्लड ग्रुप में शादी करने की सलाह डॉक्टर भी नहीं देते. शायद यही वजह है कि मैथिल ब्राह्मण एक ही गोत्र व मूल में शादी नहीं करते. इनका मानना है कि अलग गोत्र में विवाह करने से संतान उत्तम कोटि की होती है. इस मेले में विभिन्न गोत्रों के ब्राह्मण एक साथ मौजूद होते हैं.

एक अन्य पंजीकार विजयचंद्र मिश्र उर्फ गोविंद जी कहते हैं कि पहले आवागमन की ज्यादा सुविधा नहीं थी. अपनी कन्या के लिए सुयोग्य दूल्हा खोजना कठिन कार्य था, इसलिए मिथिलांचल के सभी ब्राह्मण सौराठ सभा में आकर शादी तय करते थे. उन्होंने कहा कि अब यहां के लोग अन्य राज्यों में भी रहने लगे हैं और उन्हें वहां भी योग्य वर मिल जाते हैं. लड़का-लड़की पढ़े लिखे हैं तो मिल-बैठकर फैसला ले लेते हैं, यहां आने की जरूरत नहीं पड़ती. फिर भी पंजीकार से रिकॉर्ड जंचवाने और 'सिद्धांत' लिखवाने के लिए लोग यहां जरूर आते हैं.

मिथिलालोक के डॉ. झा कहते हैं कि मिथिलांचल में प्रचीनकाल से ही वैवाहिक संबंधों के समुचित समाधान के लिए विवाह योग्य वर-वधू की एक वार्षिक सभा शुभ मुहुर्त के दिनों में लगाई जाती रही है. सौराठ सभा का उद्देश्य संबंधों की समाजिक शुचिता बनाए रखने के लिए समगोत्री विवाह को रोकना, दहेज-प्रथा का उन्मूलन तथा वर-वधू के सभी पक्षों को ध्यान में रखते हुए वैवाहिक सबंधों को स्वीकृति देना था.

उन्होंने कहा कि इस परंपरा का सकारात्मक नतीजा यह रहा कि मिथिला में विवाह संस्था हमेशा से मजबूत स्थिति में रही और सामाजिक संबंधों में प्रगाढ़ता बनी रही. आजकल तलाक के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसकी महत्ता समझी जा सकती है.  डॉ. झा का कहना है कि यह ऐतिहासिक स्थल पर्यटन विभाग और प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार है. इसके पुनर्निर्माण पर जोर देते हुए उन्होंने बिहार सरकार से सौराठ सभा स्थल पर एक सामुदायिक भवन के निर्माण की मांग की है, जिससे इसकी कोई स्थायी पहचान बन सके और इसके माध्यम से मिथिलांचल में दहेज मुक्त विवाह को एक अभियान के रूप में आगे बढ़ाया जा सके.

स्थानीय ग्रामीण वैभव मिश्र कहते हैं कि यह सच है कि इस सभा से अब लोगों का मोहभंग होता जा रहा है. इसका प्रमुख कारण सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति है. उन्होंने कहा कि सौराठ सभा को अब पहले जैसी सुविधाएं, जैसे यातायात, पानी और बिजली आदि नहीं दी जाती. मिश्र को इस बात का भी मलाल है कि अब बड़े धनी ब्राह्मण यहां नहीं आते. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि यहां आने वाले कई लोग अब कन्या पक्ष से दहेज भी मांगने लगे हैं.




MP Sab Kuch

Saturday, 20 May 2017

महज 100 रुपये रोजाना खर्च करके खरीदें कार




 
अगर आपकी आमदनी बहुत ज्यादा नहीं है पर कार खरीदना आपका ड्रीम है तो भी आप अपने इस सपने को हकीकत में बदल सकते हैं। बस आपको वही करना है जो हम यहां आपको बता रहे हैं। हाल ही में रेनो इंडिया ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार क्विड पर एक ऑफर कुछ इसी अंदाज में निकाला है। कंपनी 2999 रुपये प्रति माह किश्त देकर क्विड खरीदने का ऑफर दिया है। इसका सीधा मतलब है कि अगर आप अपने जेब से 100 रुपये रोज निकालकर कहीं जमा कर दें तो आप एक कार के मालिक हो सकते हैं। 

फिलहाल इस तरह का ऑफर रेनो अपनी कार क्विड पर दे रही है। क्विड को थोड़े दिन पहले ही कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया था तब से लेकर अब इसने सफलता के कई आयाम छुए हैं। लॉन्चिंग के महज एक साल के अंदर यह कार देश के टॉप टेन सेलिंग कारों में शामिल हो गई थी। इस कार की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 2 लाख 64 हजार रुपये है। कंपनी इस कार को 84 महीने की किश्त पर दे रही है। अगर आप 84 महीने तक रोजाना 100 रुपये खर्च कर सकते हैं तो आसानी से ये कार खरीद सकते हैं। 

रेनो क्विड में 799 सीसी का इंजन लगा है जो कि 54 पीएस की शक्ति 5678 आरपीएम पर देता है। इस कार की खासियत इसका 180 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस है। इसे बहुत से लोग बेबी डस्‍टर भी बुलाते हैं क्योंकि इसकी छवि में काफी हद तक झलक डस्टर की दिखती है।



MP Sab Kuch

हॉलीवुड जाकर कुछ ज्यादा ही बोल्ड हुईं प्रियंका चोपड़ा, तस्वीरें खोल रहीं पोल






प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बेवॉच' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। वो जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। कुछ दिन पहले प्रियंका चोपड़ा की बिकिनी में कुछ तस्वीरें सामने आई थीं। जो इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं। एक बार फिर प्रियंका अपने हॉट तस्वीरों से सोशल मीडिया पर छा गई हैं।

अगर आप प्रियंका की पहले वाली तस्वीरें देखने से चूक गए हैं तो एक बार प्रियंका टू पीस में नजर आई हैं। इस बार प्रियंका ने व्हाइट और ब्लू कलर के कॉम्बिनेशन वाली बिकिनी पहनी है।

प्रियंका बिकिनी में काफी कंफर्टेबल लग रही हैं। तस्वीरों में प्रियंका पानी के बीच खेलती-कूदती बेहद खुश नजर आ रही हैं। शायद प्रियंका ये सब अपनी फिल्म 'बेवॉच' को प्रमोट करने के लिए कर रही हैं।

इन तस्वीरों में एक चीज और ध्यान देने वाली है कि प्रियंका ने अपनी नाभि में पीयर्सिंग करवाई है। ऐसा प्रियंका ने हाल ही में किया है। हॉलीवुड जाने के बाद प्रियंका कुछ ज्यादा ही स्टाइलिश हो गई हैं।

प्रियंका इन दिनों यूएस में हैं और वो वहां 25 मई तक रहेंगी। बता दें कि प्रियंका की 'बेवॉच' 2 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म में प्रियंका विलेन का किरदार निभाएंगी।



MP Sab Kuch

1 जुलाई से दूध-दही सस्ता, कोल्ड ड्रिंक, कारें होंगी महंगी






देश के टैक्स सिस्टम में सबसे बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 1 जुलाई से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने वाला है। जीएसटी के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि आम आदनी के जीवन पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा। यानी क्या महंगा होगा क्या सस्ता आम आदनी के सबसे बड़ा सवाल है। बताया जा रहा है जीएसटी लागू होते ही खाने-पीने और दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं तो सस्ती होंगी ही वहीं बिजली और लोहा-इस्पात के भी सस्ते होने के आसार हैं।
ऐसा इसलिए, क्योंकि जीएसटी परिषद ने इनसे जुड़ी वस्तुओं पर जीएसटी की दर वर्तमान दर से भी कम तय की है। इसका फैसला केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में श्रीनगर में हुई जीएसटी परिषद की 14वीं बैठक में हुई है। ऐसे में क्या सस्ता होगा क्या महंगा इस पर एक नजर।

1. जीरो फीसदी (जिन पर नहीं लगेगा टैक्स)-

. ताजा दूध
. अनाज
. ताजा फल
. नमक
. चावल, पापड़, रोटी
. जानवरों का चारा
. कंडोम
. गर्भनिरोधक दवाएं
. किताबें
. जलावन की लकड़ी
. चूड़ियां (गैर कीमती)

2. इन पर लगेगा 5 फीसदी टैक्स-
. चाय, कॉफी
. खाने का तेल
. ब्रांडेड अनाज
. सोयाबीन, सूरजमुखी के बीज
. ब्रांडेड पनीर
. कोयला (400 रुपये प्रति टन लेवी के साथ)
. केरोसीन
. घरेलू उपभोग के लिए एलपीजी
. ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्ट
. ज्योमेट्री बॉक्स
. कृत्रिम किडनी
. हैंड पंप
. लोहा, स्टील, लोहे की मिश्रधातुएं
. तांबे के बर्तन
. झाड़ू

3. इन पर लगेगा 12 फीसदी टैक्स-

. ड्राई फ्रूट्स
. घी, मक्खन
. नमकीन
. मांस-मछली
. दूध से बने ड्रिंक्स
. फ्रोजेन मीट
. बायो गैस
. मोमबत्ती
. एनेस्थेटिक्स
. अगरबत्ती
. दंत मंजन पाउडर
. चश्मे के लेंस
. बच्चों की ड्रॉइंग बुक
. कैलेंडर्स
. एलपीजी स्टोव
. नट, बोल्ट, पेंच
. ट्रैक्टर
. साइकल
. एलईडी लाइट
. खेल का सामान
. आर्ट वर्क
4. इन पर लगेगा 18 फीसदी टैक्स-
. रिफाइंड शुगर
. कंडेंस्ड मिल्क
. प्रिजर्व्ड सब्जियां
. बालों का तेल
. साबुन
. हेलमेट
. नोटबुक
. जैम, जेली
. सॉस, सूप, आइसक्रीम, इंस्टैंट फूड मिक्सेस
. मिनरल वॉटर
. पेट्रोलियम जेली, पेट्रोलियम कोक
. टॉयलेट पेपर

5. इन पर लगेगा 28 फीसदी टैक्स

. मोटर कार
. मोटर साइकल
. चॉकलेट, कोकोआ बटर, फैट्स, ऑयल
. पान मसाला
. फ्रिज
. परफ्यूम, डियोड्रेंट
. मेकअप का सामान
. वॉल पुट्टी
. दीवार के पेंट
. टूथपेस्ट
. शेविंग क्रीम
. आफ्टर शेव
. लिक्विड सोप
. प्लास्टिक प्रोडक्ट
. रबर टायर
. चमड़े के बैग
. मार्बल, ग्रेनाइट, प्लास्टर, माइका
. टेम्पर्ड ग्लास
. रेजर
. डिश वॉशिंग मशीन
. मैनिक्योर, पैडिक्योर सेट
. पियानो
. रिवॉल्वर




MP Sab Kuch

यूं भंग हो गई स्वामी ओम की तपस्या, बिकनी गर्ल का वीडियो वायरल






बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट स्वामी ओम तो आपको याद ही होंगे। अपनी अजीबो-गरीब हरकतों से कॉन्ट्रोवर्सी करने में माहिर स्वामी ओम एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। खुद को अंतरयामी और साधु कहने वाले स्वामी ओम का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिससे आपको उनके ढोंगीपन का एहसास हो जाएगा।

स्वामी ओम का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाबा मुंबई मॉडल अनम खान के साथ डांस करते दिख रहे हैं। अनम इस वीडियो में बिकनी पहने नजर आ रही हैं।
इस वीडियो को यूट्यूब पर अभी तक 30 लाख लोग देख चुके हैं। इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि स्वामी किसी फिल्म के लिए शूट कर रहे हैं।
खबरों की मानें तो मॉडल ने स्वामी ओम के कहने पर बिकनी भी बदल ली। क्योंकि उन्हें पहले वाला कलर पसंद नहीं आ रहा था। इस फिल्म का टाइटल 'मन का मेल' है। इस फिल्म को डायरेक्टर जेरी ने बनाया है।

ये भ्‍ाी पढ़ें- स्वामी ओम और प्रियंका जग्गा ने किया अफवाहों को खारिज

बता दें कि इससे पहले स्वामी ओम अपने नए लुक को लेकर चर्चा में आए थे। बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा ने उन्हें ये नया लुक दिया था। इससे पहले भी स्वामी कई तरह की कॉन्ट्रोवर्सी से घिर चुके हैं।



MP Sab Kuch

सुसाइड कर रहे लड़के को बचाने में टूटा फुटब्रिज, 50 नदी में डूबे, 2 की मौत






पणजी.  साउथ गोवा के कुर्चोरम एरिया में सान्वोडेम नदी पर बने फुटब्रिज के टूटने के 50 लोग जुआरी नदी में गिर गये। 2 डेड बॉडी पुलिस ने बरामद की है। 15 लोगों को बचा लिया गया है कुछ लोग अपने आप तैर कर किनारे आ गये। 5 घायल लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। हादसा खुदकुश कर रहे एक लड़के की जान बचाने की कोशिश के दौरान ब्रिज पर जुटी भीड़ के चलते हुआ। 
वाहनों की जाने की नहीं इजाजत नहीं  थी 
न्यूज एजेंसी के मुताबिक हादसा गुरुवार देर शाम तब हुआए जब फायर एंड इमरजेंसी सर्विस को सूचना मिली कि सान्वोडेम जुआरी जुआरी नदी के ब्रिज से किसी लड़के ने खुदकुशी के लिए छलांग लगाई है। टीम जब ब्रिज पर पहुंची तो कुछ और लोग भी वहां जुट गएए भीड़ बढ़ने से ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुर्तगाल शासनकाल में बना यह ब्रिज काफी पुराना था। पिछले 4 साल से इसका इस्तेमाल व्हीकल्स के लिए नहीं किया जा रहा था। सिर्फ पैदल चलने के लिए ही इसका इस्तेमाल होता था। कुर्चोरम के एक पुलिस अफसर ने मीडिया से बातचीत में कहा. फिलहालए इस बात की सही जानकारी नहीं है कि कुल कितने लोग ब्रिज पर थे और कितने नदी में गिरे।
बचाव कार्य  में जुटे नेवी, कोस्ट गार्ड 
गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने नेवी और इंडियन कोस्टगार्ड के जवानों से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटने को कहा, पुलिस और अग्निशमन दल भी इसमें जुटा है गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने इस हादसे के बार में सीएम से बातचीत की है ओर उनसे खोज और बचाव कार्य को औरे तेज करने के लिये कहा है। 



MP Sab Kuch

इस बकरी को देखने लोग मीलों दूर से आ रहे हैं, आप यहीं बैठे देख लीजिए





असम में जन्मे बकरी का बच्चा गांव वालों के लिए भगवान बन चुका है। बड़ी श्रद्धा से उसकी पूजा की जा रही है, उसे देखने के लिए लोग न जानें कितनी दूर दूर से आ रहे हैं। उस अनोखे बच्चे ने जब जन्म लिया तो लोगों को लगा वो ज्यादा दिन तक जिंदा नहीं रहेगा, लेकिन ऐसा चमत्कार हुआ कि वो अभी तक जिंदा है।

गांव वालों के लिए भगवान की तरह है

10 मई को पैदा हुआ ये बच्चा गांव वालों के लिए भगवान की तरह है। उस बच्चे की केवल एक ही आंख थी वो भी सिर के बीचोबीच,  इस कंडीशन को 'साइक्लोप्स' कहा जाता है। हालांकि लोगों का मानना था कि वो बच्चा मर जाएगा लेकिन वो जिंदा और स्वस्थ है।

साक्षात भगवान का स्वरूप

गांव वालों ने कहा कि बकरी ने जैसे ही बच्चे को जन्म दिया, पूरे गांव में तहलका मच गया। बकरी के मालिक ने उस बच्चे को साक्षात भगवान का स्वरूप माना और कहा कि भगवान ने हमें एक आंख वाली बकरी देकर कोई चमत्कार किया है।



MP Sab Kuch


हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 4 यात्रियों की दर्दनाक मौत, कई झुलसे






यूपी के बांदा में शनिवार को रोडवेज बस पर हाईटेंशन लाइन गिरने से 4 की दर्दनाक मौत हो गई है. लाइन गिरने के दौरान बस में भीषण आग लग गई. जिससे कई यात्री झुलस गए है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना जसपुरा थाना क्षेत्र के भाथा जसपुरा रोड का है. बता दें, कि बस की स्टेरिंग फेल होने से ये दर्दनाक हादसा हुआ. मौके पर पुलिस प्रशासन के लोगों ने घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

बताया जा रहा है कि बस सुबह बांदा से चलकर हमीरपुर आ रही थी तभी जसपुरा के पास यह घटना घट गई. एक महिला सहित 4 लोग बस में जलकर खाक हो गए. वहीं 25 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. बस यात्रियों ने बताया कि स्टेरिंग फेल होने की वजह से बस हाइटेंशन खंभे से जा टकराई. पुलिस ने सभी यात्रियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर डीएम और एसपी भी मौजूद हैं.



MP Sab Kuch

भाजपा का मीडिया प्रभारी की देखरेख में चल रहा था सेक्स रैकेट, प्रदेशाध्यक्ष ने पार्टी से निकाला



भोपाल. सायबर क्राइम भोपाल ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो अश्लील वेबसाइट के माध्यम  से कॉलगर्ल उपलब्ध कराता था, आरोपियों में प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का मीडिया प्रभारी भी शामिल है, उसकी नियुक्ति हफ्ते भर पहले ही हुई थी।

अनुसूचित जाति मोर्चा का मीडिया प्रभारी भी शामिल

गैंग के सरगना से कई बड़े नेताओं के संबंध सायबर क्राइम टीम ने भोपाल के ई-7 अरेरा कॉलोनीमें छापा मार कर 9 लोगों को हिरासत में लिया है इन लोगों ने जॉब का प्रलोभन देकर मेघायल और महाराष्ट्र कीकई लड़कियों को सैक्स रैकेट में धकेला है। एआईजी सायबर सेल शैलेन्द्र चौहान ने बताया कि आरोपी वेबसाइट के माध्यम से सेक्स रैकेट काफी समय से चला रहे थे, पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी। कि एक अश्लील वेबसाइट के माध्यम से कुछ लोग लड़कियों की सप्लाई करते हैं। यह लोग जॉब से जुउ़ी विभिन्न साइटों पर अपना बायोडेटा अपलोड करने वाली लड़कियों से संपर्क करते थे। यह लोग जॉब का ऑफर देकर उन्हें भोपाल बुलाते थे और फिर सेक्स रैकेट में धकेल देते थे। पुलिस ने छापा मार कर 4 लड़कियों को भी बचाने का दावा किया है। पकड़े गये आरोपियों में दिनेश उर्फ डेबिड, सुरेश गहलोत उर्फ शैलेन्द्र, रवि प्रजापति, हरजीत धनवानी, मनोज कुमार गुप्ता, कृष्णकुमार जायसवाल, सुरेश बेलानी, मिसवा उद्यदीन और नीरज शाक्य शामिल है। 

नीरज भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रदेश मीडिया प्रभारी है। कार्यवाही के बाद प्रदेश भाजपा नन्दकुमार चौहान ने उसे पार्टी से निषकासित कर दिया है।  





MP Sab Kuch

बिग बॉस में रहे स्वामी ओम की भीड़ ने की जमकर पिटाई






हमेशा विवादों में रहने वाले एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट स्वामी ओम को दिल्ली के एक कार्यक्रम में जाना महंगा पड़ गया। वहां मौजूद लोगों ने उनकी जमकर पिटाई की।
स्वामी ओम दिल्ली के विकास नगर में नाथूराम गोडसे जयंती के एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बनकर गए थे। उनके स्वागत के लिए जब उन्हें स्टेज पर बुलाया गया तो लोगों ने उनके विरोध में आवाज उठाई। तभी कुछ लोगों ने उन्हें घेर कर उनकी जमकर पिटाई की। लोगों का कहना था कि गोडसे एक महान हस्ती थे और स्वामी ओम को उनके कार्यक्रम में बुलाना उनके अपमान जैसा है।

कार्यक्रम के आयोजकों ने किसी तरह स्वामी ओम को भीड़ के गुस्से से बचाकर उनकी गाड़ी में पहुंचाया लेकिन भीड़ वहां भी आ गई। लोगों ने उनकी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। कहा जा रहा है कि इस हमले में उनका ड्राइवर भी घायल हो गया है।



MP Sab Kuch

मंत्री लालसिंह आर्य विधायक माखनलाल हत्याकाण्ड में आरोपी घोषित


ग्वालियर. मप्र के सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री लालसिंह आर्य को कोर्ट ने कांग्रेस विधायक माखनलाल जाटव हत्याकाण्ड में आरोपी बनाने का निर्देश दिया है कि माखनलाल की हत्या अप्रैल 2009 में  चुनाव प्रचार के चलते हुई थी। इस मामले में एक आरोपी तेजनारायण शुक्ला भी पहले रहस्यमय तरीके से मौत हुई थी। 

यह है पूरा मामला

यह मामला 8 वर्ष पुराना है, जब भिण्ड के गोहद के एरिया में कांग्रेसी विधायक माखनलाल जाटव की गोलीमारकर हत्या कर दी गयी थी। उस दौराने वह चुनाव प्रचार कर रहे थे। माखनलाल जाटव के परिजनों ने इस हत्या का आरोप उस समय भाजपा नेता लालसिंह आर्य पर लगाया था इस मामजले में जकर तूल पकड़ा था और माखनलाल जाटव के परिजन आर्य को आरोपी बनाने पर जोर दे रहे थे। 

कोर्ट ने दिया आरोपी बनाने का आर्डर

अब शुक्रवार को भिंड कोर्ट के न्यायधीश योगेश कुमार गुप्ता ने मिनिस्टर लाल सिंह आर्य को 302 का आरोपी बनाने का आदेश जारी किए हैं। परिजनों ने धारा 319 के तहत आवेदन लगाया था। न्यायालय से लाल सिंह आर्य की गिरफ्तारी के लिए वारंट भी जारी किया गया है। इसके पहले भी माखनलाल हत्याकांड में एक आरोपी तेजनारायण शुक्ला का शव उनके फार्म हाउस में संदिग्ध अवस्था में दो साल पहले मिला था। इस मामले में शुक्ला 39 महीने जेल में रहे और जमानत पर रिहा थे।



MP Sab Kuch

Monday, 15 May 2017

फ्लिपकार्ट बिग 10 सेल : सिर्फ 11,000 रुपये में मिल रहे हैं लैपटॉप






अगर आप लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं और बजट आपकी राह का रोड़ा बन रहा है, तो आपके लिए एक शानदार मौका है। इन दिनों फ्लिपकार्ट पर बिग 10 सेल चल रही है। इस सेल में लैपटॉप किफायती कीमत पर मिल रहे हैं। तो आइए आपको बताते हैं 11,000 रुपये से कम कीमत वाले लैपटॉप के बारे में।
Acer One 10 Atom Quad Core
रैम- 2जीबी
विंडोज- विंडोज 10 होम
स्क्रीन साइज- 10.1 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले
कीमत- 9,499 रुपये
डिस्काउंट- 40 फीसदी
प्रोसेसर- इंटेल एटम क्वॉडकोर

Dell Celeron Dual Core
रैम - 2जीबी
विंडोज- 64 बिट विंडोज 10
स्क्रीन साइज- 11.6 इंच
कीमत - 9,990 रुपये
डिस्काउंट- 23 फीसदी
प्रोसेसर - इंटेल सेलेरॉन डुअल कोर प्रोसेसर

Micromax Canvas Lapbook Atom
रैम - 2जीबी
विंडोज - विंडोज 10
स्क्रीन साइज - 11.6 इंच
कीमत - 10,500 रुपये
प्रोसेसर - इंटेल एटल

Micromax Canvas Laptab II
रैम- 2जीबी
विंडोज - 32 जीबी विंडोज 10
स्क्रीन साइज - 11.6 इंच टच स्क्रीन
कीमत - 10,999 रुपये
प्रोसेसर - इंटेल एटम प्रोसेसर



MP Sab Kuch


आर्थिक रूप से सक्षम लोगों से सस्ता अनाज की सुविधा छोड़ने का आग्रह

 
ग्वालियर । प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सस्ता अनाज राशन की दुकानों से उपलब्ध कराया जाता है। जरूरतमंद परिवारों को अधिक से अधिक इस योजना का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सरकारी अनाज त्याग योजना प्रारंभ की है। सरकार ने इस योजना के तहत आर्थिक रूप से सक्षम लोगों को सरकारी अनाज त्यागने हेतु आग्रह किया गया है। कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने जिले में निवासरत सक्षम परिवारों से सरकार की मंशा के अनुरूप जरूरतमंदों के हित में इस योजना पर अमल करने की अपील की है। इस योजना के तहत जितने सम्पन्न लोग राशन त्याग योजना में अपने आवेदन देंगे, उतने ही नए जरूरतमंदों के नाम जोड़े जा सकते हैं। 
आयुक्त खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्यप्रदेश द्वारा इस संबंध में जारी परिपत्र जारी किया गया है। जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मिलित परिवारों में से आर्थिक रूप से सम्पन्न परिवारों को योजना का लाभ त्याग करने का उल्लेख है। साथ ही प्रतीक्षारत वास्तविक गरीब परिवारों को रियायती दर के खाद्यान्न उपलब्ध कराए के लिये संचालित सभी उचित मूल्य की दुकानों पर राशन त्याग योजना के आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध कराए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को भी कहा गया है कि ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत आयोजित हो रहीं ग्राम सभाओं में सरकारी राशन त्याग योजना के संबंध में ग्रामीणों को अवगत कराकर इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन कराया जाए। 
योजना के क्रियान्वयन के लिये आवेदन पत्र उचित मूल्य दुकानों एवं स्थानीय निकायों में उपलब्ध कराए गए हैं। स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों और अधिकारियों के माध्यम से भी ऐसे सम्पन्न हितग्राही, जो सरकारी राशन त्यागने का आवेदन देना चाहते हैं, उनसे आवेदन प्राप्त कर उनके नाम हटाने तथा वास्तविक जरूरतमंदों के आवेदन संकलित करने का कार्य करने का आग्रह किया गया है। योजना के तहत सरकारी अनाज त्यागने वाले लोगों के नाम समग्र पोर्टल से विलोपित किए जायेंगे। इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सभी जनप्रतिनिधियों से भी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में योजना की जानकारी अधिक से अधिक लोगों को देने का आग्रह किया गया है।

MP Sab Kuch