देश की सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान
मारुति सुजुकी डिजायर लॉन्च हो चुकी है। एक बार फिर से लोगों की दीवानगी इस
कार के प्रति दिख रही है और इसकी वेटिंग अवधि बढ़ती ही जा रही है। अगर
आपकी कमाई बहुत ज्यादा नहीं है तो इस तरीके को अपनाकर आप नई डिजायर को अपनी
गैराज का हिस्सा बना सकते हैं। मैं यहां पर स्विफ्ट डिजायर एलएक्सआई की
बात कर रहा हूं जिसकी एक्सशोरूम कीमत 5 लाख 45 हजार रुपये है। नई डिजायर 14
वेरिएंट में बाजार में उपलब्ध है तथा इसके टॉप मॉडल एएमटी जेडडीआई प्लस
की कीमत 9.41 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है। तो आइए आपको बताते हैं कि
कैसे आप इसके बेसिक मॉडल को महज 50 हजार रुपये चुकाकर अपनी गैराज का हिस्सा
बना सकते हैं।
आप 84 महीने के लिए कार की ईएमआई करवाईए और इसके
लिए डाउन पेमेंट कर दीजिए 50 हजार रुपये। इसके बाद आपकी हर महीने ईएमआई बन
जाएगी 8 हजार 334 रुपये। इसके बाद 10.5 फीसदी बैंक के ब्याज दर के हिसाब से
जब यह कार पूरी तरह से लोन मुक्त होगी तो आप 7 लाख 1 हजार 64 रुपये चुका
चुके होंगे। एक तरह से देखा जाए तो यह बढ़िया विकल्प है एक साथ पैसे चुकाने
के बजाए भले ही आपको ज्यादा रकम चुकानी पड़ रही हो पर जब आप पूरी तरह से
गणित लगाएंगे तो आपको इसका फायदा नजर आ जाएगा। अगर आप ईएमआई और कम करना
चाहते हैं तो फिर डाउनपेमेंट बढ़ा दीजिए।
नई डिजायर में क्या है खास
कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.3 लीटर का मल्टीजेट डीजल इंजन दिया गया है। 1.2 लीटर का इंजन कार को 85 हॉर्सपावर की ताकत प्रदान करता है जबकि 1.3 लीटर का मल्टीजेट इंजन इसे 75 हॉर्सपावर की ताकत प्रदान करता है। कंपनी ने कार की लंबाई से कोई छेड़छाड़ नहीं की है। हालांकि कार के एक्सटीरियर में खासा बदलाव किया गया है। यह एक शानदार कार बन गई है और यही वजह है कि लोग एक बार फिर से डिजायर का रुख कर रहे हैं।MP Sab Kuch

No comments:
Post a Comment