अगर आपकी आमदनी बहुत ज्यादा नहीं है पर कार खरीदना आपका ड्रीम
है तो भी आप अपने इस सपने को हकीकत में बदल सकते हैं। बस आपको वही करना है
जो हम यहां आपको बता रहे हैं। हाल ही में रेनो इंडिया ने अपनी लोकप्रिय
हैचबैक कार क्विड पर एक ऑफर कुछ इसी अंदाज में निकाला है। कंपनी 2999 रुपये प्रति माह किश्त देकर क्विड खरीदने का ऑफर दिया है। इसका सीधा मतलब है कि अगर आप अपने जेब से 100 रुपये रोज निकालकर कहीं जमा कर दें तो आप एक कार के मालिक हो सकते हैं।
फिलहाल इस तरह का ऑफर रेनो अपनी कार क्विड पर दे रही है। क्विड को थोड़े दिन पहले ही कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया था तब से लेकर अब इसने सफलता के कई आयाम छुए हैं। लॉन्चिंग के महज एक साल के अंदर यह कार देश के टॉप टेन सेलिंग कारों में शामिल हो गई थी। इस कार की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 2 लाख 64 हजार रुपये है। कंपनी इस कार को 84 महीने की किश्त पर दे रही है। अगर आप 84 महीने तक रोजाना 100 रुपये खर्च कर सकते हैं तो आसानी से ये कार खरीद सकते हैं।
रेनो क्विड में 799 सीसी का इंजन लगा है जो कि 54 पीएस की शक्ति 5678 आरपीएम पर देता है। इस कार की खासियत इसका 180 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस है। इसे बहुत से लोग बेबी डस्टर भी बुलाते हैं क्योंकि इसकी छवि में काफी हद तक झलक डस्टर की दिखती है।
MP Sab Kuch

No comments:
Post a Comment