यूपी के बांदा में शनिवार को रोडवेज बस पर हाईटेंशन लाइन गिरने से 4 की दर्दनाक मौत हो गई है. लाइन गिरने के दौरान बस में भीषण आग लग गई. जिससे कई यात्री झुलस गए है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना जसपुरा थाना क्षेत्र के भाथा जसपुरा रोड का है. बता दें, कि बस की स्टेरिंग फेल होने से ये दर्दनाक हादसा हुआ. मौके पर पुलिस प्रशासन के लोगों ने घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
बताया जा रहा है कि बस सुबह बांदा से चलकर हमीरपुर आ रही थी तभी जसपुरा के पास यह घटना घट गई. एक महिला सहित 4 लोग बस में जलकर खाक हो गए. वहीं 25 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. बस यात्रियों ने बताया कि स्टेरिंग फेल होने की वजह से बस हाइटेंशन खंभे से जा टकराई. पुलिस ने सभी यात्रियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर डीएम और एसपी भी मौजूद हैं.
MP Sab Kuch

No comments:
Post a Comment