Monday, 8 May 2017

बीजेपी MLA की बदसलूकी पर रो पड़ीं महिला IPS, माफी मांगने से इनकार

 
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के विधानसभा क्षेत्र में पुलिस अधिकारी के बदतमीजी का वीडियो वायरल हो रहा है। महिला आईपीएस चारु निगम से बदसलूकी करने वाले बीजेपी के नेता डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल हैं। राधा मोहन ने उन्हें ऐसी फटकार लगाई कि वे लोगों के सामने ही भावुक होकर रो पड़ीं। इस पर उनका विरोध किया जा रहा है, लेकिन राधा मोहन ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है। 
दरअसल, देशी और अंग्रेजी शराब की दुकान बंद कराने की मांग लेकर प्रदर्शन कर रहे लोग अचानक हमलावर हो गए। जाम खत्म कराने गई पुलिस पर नाराज लोगों ने पथराव कर दिया जिसमें सीओ गोरखनाथ (आईपीएस) चारु निगम जख्मी हो गईं।

इस बीच मौके पर पहुंचे राधा मोहन बड़े अधिकारी से मामले पर बातचीत करने लगे। लेकिन जैसे ही अधिकारी चारु निगम ने बीच में बोलना चाहा, तो उन्होंने उन्हें बुरी तरह सुनाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि तुम मुझे मत बताओ, मैं आपसे बात नहीं कर रहा हूं...चुप रहो तुम... बर्दाश्त के बाहर मत जाओ। राधा मोहन के इस व्यवहार से चारु निगम काफी आहत हुईं और उनकी मौके पर ही आंखे नम हो
गईं।

अधिकारी से इस व्यवहार पर राधा मोहन ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा कि वे सीनियर से बात कर रहे थे, लेकिन महिला अधिकारी ने बीच में बोलना शुरू कर दिया। पुलिस जाम साफ करवा रही थी, लेकिन बूढ़ी, गर्भवती महिलाओं पर लाठीचार्ज करने का क्या मतलब बनता है। बता दें कि ये मामला रविवार का है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।


MP Sab Kuch


No comments:

Post a Comment