ग्वालियर.
शातिर अपराधी रहा पति अब सब कुछ छोड़कर शांति से जिंदगी जी रहा था, लेकिन
पत्नी स्वयं तो गैर कानूनी धन्धों में लिप्त है ही, बेटे को भी शामिल कर
लेती है और वह जब भी कोई भी जुर्म कर फरार होती है, पुलिस पति को हवालात से
ले आती है तंग आकर पति ने पत्नी को ही पुलिस से पकडवा दिया।
स्मैक स्मंगलर पत्नी को पति ने ही पकड़वाया
शहर के
गौसपुरा नंण्2 का रहने डालचंद कुशवाह कभी ग्वालियर थाने का हिस्ट्रीशीटर
रहा है, लेकिन अब सब छोड़ कर शांति से रह रहा है। डालचंद की 40 साल की
पत्नी सुनीता उर्फ सुमन स्मैक बेचने सहित दूसरे गैरकानूनी गतिविधियों में
लिप्त रहती है। जब वह कोई गैरकानूनी काम अंजाम देती है, पुलिस
हिस्ट्रीशीटर डालचंद को ही पकड़ लाती है। पत्नी को रोकने की कोशिश भी की,
लेकिन उसने उल्टे बेटे को भी अपने गैरकानूनी कामकाज में शामिल कर लिया।
आखिरकार डालचंद ने उसे पुलिस के हवाले करने की ठान ली। रविवार को डालचंद
को पता चला सुनीता कार में ड्राइवर नरेंद्र कुशवाह, व बेटा गोलू उर्फ दिलीप
के साथ इटावा से स्मैक ला रही हैए उसने पुलिस को सूचना दे दी।
फर्स्ट टाइम डायल 100 मिली स्मैक की खबर
टमूमन
ऐसी सूचनायें डायल 100 को नहीं दी जाती है, इसलिये पुलिस को भरोसा करना
मुश्किल हो रहा था, इसलिये पुलिस ने बरेठा टोल प्लाजा पर ही निगरानी करना
शुरू कर दी । जब दी गयी सूचना के अनुसार ही कार में एक महिला व उसका बेटा
बैठे दिखाई दिये तो पुलिस ने सूचना को सही माना और कार रूकवा कर तलाशी ली,
तलाशी में कार से 40 ग्राम स्मैक मिली, पुलिस ने तत्काल एनडीपीएस-1956 के
तहत सुनीता अ ौर उसके बेटे गोलू ड्रायवर सहित गिरफ्तार कर लिया पुलिस इनसे
पूछताछ कर इस नेक्सस के तार तलाशने का प्रयास कर रही हैै। MP Sab Kuch

No comments:
Post a Comment