Tuesday, 30 May 2017

80 साल की औरत के साथ हीरो ने दिया ऐसा सीन, जमकर उड़ा मजाक






एक्टिंग के मामले में कुछ स्टार्स कोई रिस्क नहीं लेते। इसी में एक नाम राजकुमार राव का भी है। राजकुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बहन होगी तेरी' के प्रमोशन में जुटे हैं। फिल्म के ट्रेलर से लग रहा है कि राजकुमार ने बेहतरीन अदाकारी की है।

इसी फिल्म का एक सीन खूब वायरल हो रहा है। ये एक ऐसा सीन है जिसमें राजकुमार राव 80 साल की एक बुढ़िया को लिपलॉक जैसा सीन करते नजर आएंगे। इस सीन को शूट करने में राजकुमार को 18 रीटेक देने पड़े थे।

फिल्म में 80 साल की औरत का किरदार कमलेश गिल ने निभाया है। इस सीन में राजकुमार उन्हें मुंह से सांस देने की कोशिश करते हैं। इस सीन में बार-बार राजकुमार को हंसी आ रही थी।

इस वजह से सीन बार-बार‌ बिगड़ जा रहा था। इसके चलते राजकुमार को 18 रीटेक देने पड़े। तब जाकर ये सीन ठीक से शूट हो पाया। सेट पर लोग राजकुमार राव का मजाक उड़ाकर कर रहे थे कि वो स्मूच कर रहे हैं।

फिल्म मेकर अजय पन्ना की ये फिल्म 9 जून को रिलीज होगी। ‌इस फिल्म में राजकुमार के साथ श्रुति हासन लीड रोल में नजर आएंगी। श्रुति इससे पहले अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गब्बर' इज बैक में नजर आईं थीं।



MP Sab Kuch

No comments:

Post a Comment