Thursday, 11 May 2017

गर्लफ्रेण्ड़ के साथ पकड़े गये भाई ने बहन को बुलाया, लेडी सबइंस्पेक्टर बोली मुझे मारा

 
ग्वालियर. फूलबाग में कोने में बैठे एक कपल को लेडी एसआई ने पकड़ा, लड़के ने अपनी बहन को बुलाया और उसके सामने एसआई से अपना अपराध पूछा तो उसने बताया कि पार्क में संदिग्ध हालत में बैठे थे, पकड़ा तो मुझे ही थप्पड़ मार दिया, बाद में लड़के के पिता ने पड़ोस में रहने वाली लेडी एसआई पर पुराना मामले में बदला लेने का आरोप भी लगाया, पुलिस कपल के साथ लड़के की बहन को भी थाने में लाकर  शासकीय कार्य बाधा डालने का मामला दर्ज करा दिया है। 
यह है पूरा मामला 
मंगलवार को निर्भया टीम एसआई सुरुचि शिवहरे के साथ फूलबाग इलाके में पहुंची। यहां जल विहार इलाके में जब टीम ने तलाशी ली तो पार्क के एक कोने में लड़का.लड़की मिल गए।एसआई शिवहरे दोनों को पकड़कर चिड़ियाघर के पास ले आई,  एसआई के मुताबिक दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे। इस बीच लड़के ने कॉल कर अपनी बहन को बुला लिया। बहन ने एसआई शिवहरे को जमकर खरीखोटी सुनाई। लड़के भी बार बार पूछ रहा था कि उसका अपराध क्या हैघ् पुलिस ने उस पर गलत आरोप लगाए हैं।एसआई शिवहरे ने सिपाहियों के साथ लड़का.लड़की और बहन को जीप मे बिठाकर महिला थाने ले आई। तभी लड़के के पिता भी आ गए और मामला तूल पकड़ गया। पुलिस सभी को पड़ाव थाने लेकर आ गई। एसआई सुरुचि शिवहरे का कहना है कि लड़के की बहन ने मुझे थप्पड़ मारा और खरीखोटी सुनाई है। इसलिए इन सभी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज करा दिया है।
शुरू से ही विवादित है सुरूचि शिवहरे 
एसआई सुरुचि कई मामलों में विवादित रह चुकी है। एक साल पहले उसका रिश्वत मांगने का ऑडियो सामने आया था। उस समय एसपी ने उसे सस्पेंड भी कर दिया था। इसके बाद एक युवक के साथ मारपीट का मामला भी सामने आया था और उस पर भी जमकर विवाद हुआ था। इसके कारण मंगलवार का मामला भी संदिग्ध माना जा रहा है।
सब इंस्पेक्टर के साथ मारपीट हुई- एसपी   
एसपी डॉण् आशीष कुमार का कहना है कि सब इंस्पेक्टर के साथ लड़के की बहन और पिता ने मारपीट की है और संबंधित थाने को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। हालांकि बाद में एसपी  ने कहा कि यदि सब इंस्पेक्टर ने बदले की भावना से कार्रवाई की है तो उसकी भी जांच की जाएगी।



MP Sab Kuch


No comments:

Post a Comment