शिवपुरी /ग्वालियर। लोकायुक्त पुलिस ने आज शिवपुरी में एक प्रभारी फूड
ऑफीसर (इंस्पेक्टर)हनुमान प्रसाद मित्तल को ढाई हजार रूपए की श्वित लेते
हुए रंगे हाथों पकड लिया है। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी फूड इंस्पेक्टर के
खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी
है।
पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त ग्वालियर अमित सिंह ने बताया कि
शिवपुरी में सुमन बेकरी के संचालक गोपाल राठौर ने लोकायुक्त पुलिस को
शिकायत की कि प्रभारी फूड ऑफीसर (फूड इंस्पेक्टर) हनुमान प्रसाद मित्तल
उससे बेकरी की गुणवत्ता की सही रिपोर्ट लगाने के एवज में पांच हजार रूपए
मांग रहे हैं। गोपाल ने बताया कि वह ढाई हजार रूपए फूड ऑफीसर को दे भी चुका
है। गोपाल ने उसकी शिकायत अप्रैल माह में ही की थी , लेकिन फूड ऑफीसर उससे
पहली किश्त ढाई हजार रूपए लेकर चालाकी से निकल गया था। गोपाल का आज फूड
ऑफीसर को शेष रकम ढाई हजार देने का वादा था। वह आज जब पैसे लेने पहुंचा तो
फूड ऑफीसर कुछ ठिठका और गोपाल को अपने साथ लगभग दो किलोमीटर दूर तक ले गया
वहां एक दुकानदार के पास उसने पैसे देने के लिए कहा लेकिन गोपाल ने फूड
ऑफीसर हनुमान प्रसाद मित्तल को ढाई हजार रूपए थमा दिए। जैसे ही लोकायुक्त
टीम को इशारा मिला वैसे ही टीम ने मौके पर ही फूड ऑफीसर को रंगे हाथों दबोच
लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी फूड ऑफीसर के खिलाफ मामला दर्ज कर
कार्रवाई शुरू कर दी है।MP Sab Kuch

No comments:
Post a Comment