Saturday, 20 May 2017

मंत्री लालसिंह आर्य विधायक माखनलाल हत्याकाण्ड में आरोपी घोषित


ग्वालियर. मप्र के सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री लालसिंह आर्य को कोर्ट ने कांग्रेस विधायक माखनलाल जाटव हत्याकाण्ड में आरोपी बनाने का निर्देश दिया है कि माखनलाल की हत्या अप्रैल 2009 में  चुनाव प्रचार के चलते हुई थी। इस मामले में एक आरोपी तेजनारायण शुक्ला भी पहले रहस्यमय तरीके से मौत हुई थी। 

यह है पूरा मामला

यह मामला 8 वर्ष पुराना है, जब भिण्ड के गोहद के एरिया में कांग्रेसी विधायक माखनलाल जाटव की गोलीमारकर हत्या कर दी गयी थी। उस दौराने वह चुनाव प्रचार कर रहे थे। माखनलाल जाटव के परिजनों ने इस हत्या का आरोप उस समय भाजपा नेता लालसिंह आर्य पर लगाया था इस मामजले में जकर तूल पकड़ा था और माखनलाल जाटव के परिजन आर्य को आरोपी बनाने पर जोर दे रहे थे। 

कोर्ट ने दिया आरोपी बनाने का आर्डर

अब शुक्रवार को भिंड कोर्ट के न्यायधीश योगेश कुमार गुप्ता ने मिनिस्टर लाल सिंह आर्य को 302 का आरोपी बनाने का आदेश जारी किए हैं। परिजनों ने धारा 319 के तहत आवेदन लगाया था। न्यायालय से लाल सिंह आर्य की गिरफ्तारी के लिए वारंट भी जारी किया गया है। इसके पहले भी माखनलाल हत्याकांड में एक आरोपी तेजनारायण शुक्ला का शव उनके फार्म हाउस में संदिग्ध अवस्था में दो साल पहले मिला था। इस मामले में शुक्ला 39 महीने जेल में रहे और जमानत पर रिहा थे।



MP Sab Kuch

No comments:

Post a Comment