Tuesday, 30 May 2017

साड़ी में रवीना को देख रणवीर ने की थी ऐसी हरकत, अक्षय भी दंग रह गए






रवीना टंडन सफेद रंग की साड़ी में भीगी हुई खड़ीं थीं और रणवीर सिंह थे कि रवीना को एकटक घूरे ही जा रहे थे। रवीना से उनकी नजर हट ही नहीं रही थी। रणवीर की उन घूरती आंखों ने रवीना को असहज कर दिया और मजबूरन उन्हें वो कदम उठाना पड़ा जो वो बिल्कुल नहीं चाहतीं थीं....रवीना ने सेट पर मौजूद लोगों से कहकर रणवीर को सेट से बाहर निकलवा दिया था।

ये उन दिनों की बात है जब रणवीर कॉलेज में पढ़ते थे। उन्हीं दिनों रवीना टंडन और अक्षय कुमार अपनी एक फिल्म 'कीमत' के गाने 'दे दिया' की शूटिंग कर रहे थे। दोनों की केमेस्ट्री का मजा लोग फिल्म 'मोहरा' के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' में ले ही चुके थे।उसी गाने में रवीना को देखने के बाद शायद रणवीर पागल से हो गए थे। जैसे ही उन्हें पता चला कि कॉलेज में रवीना और अक्षय एक गाने की शूटिंग कर रहे हैं, वो बिना देर किए ही वहां पहुंच गए।

इसका जिक्र रणवीर सिंह ने फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद के शो में किया था।वहां उन्होंने जैसे ही रवीना को देखा वो अपने होश खो बैठे....सफेद गीली साड़ी में लिपटी रवीना बेहद हॉट और सेक्सी लग रहीं थीं। रणवीर की नजरें थीं कि उनसे हट ही नहीं रहीं थीं।

रवीना पहले तो नजरअंदाज करती रहीं, लेकिन जब उन्होंने देखा कि रणवीर लगातार उन्हें घूर जा रहे हैं और वो भी मुंहे फाड़े, तो वो असहज हो गईं और सिक्योरिटी को बुलाकर कहा कि उस लड़के को बाहर निकाल दो।

बस फिर क्या था..रणवीर को उठाकर सेट से बाहर कर दिया गया। यह देख रणवीर का दिल टूट गया, लेकिन उनकी ये हरकत अक्षय कुमार का मन जीत ले गई।

अक्षय कुमार ने सारा नजारा देखा था। इसलिए जब उन्होंने रणवीर का मायूस चेहरा देखा तो वो उनके पास गए और उन्हें खुश करने की कोशिश की। साथ ही रणवीर के हेयरस्टाइल की तारीफ भी की।




MP Sab Kuch

No comments:

Post a Comment