सोशल मीडिया पर कनाडा का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि कैसे बंदरगाह के पास बैठी एक लड़की को सील समुंद्र में घसीटकर ले जा रही है.
वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि सफ़ेद फ्रॉक में एक बच्ची बंदरगाह के पास बनी दीवार पर बैठी हुई है तभी उसके पीछे पानी में एक बहुत बड़ी सील तैर रही है.
अचानक सील पीछे से उस लड़की का फ्रॉक खींचकर उसे पानी में घसीट ले जाती है. ये सबकुछ इतनी तेज़ी से हुआ कि आसपास के लोग कुछ समझ ही नहीं पाए. हालांकि एक व्यक्ति उस लड़की को बचाने के लिए तुरंत पानी में कूद जाता है.
लड़की को सही सलामत बचा लिया गया है. बताया जाता है कि सील यूं तो मनुष्य को नुकसान नहीं पहुंचाते लेकिन खतरे की आशंका पर उग्र हो जाते हैं.
यह घटना रिचमंड, ब्रिटिश कोलंबिया में शनिवार को हुई. घटना के वीडियो को 50 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो माइकल फुजिवारा नाम के व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया है
MP Sab Kuch

No comments:
Post a Comment