करोलबाग इलाके में रविवार रात थाने से 150 मीटर दूर बीडनपुरा में एक
बुजुर्ग ज्वेलर की उसके दफ्तर में हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त रविंद्र
कपूर (62) के रूप में हुई है। रविवार रात जब रविंद्र का नौकर दूसरी मंजिल
स्थित उनके दफ्तर पहुंचा तो खून से लथपथ उनकी लाश मिली।
रविंद्र
के हाथ-पैर बंधे थे और उनके मुंह पर टेप लगा हुआ था। सिर पर किसी भारी
वस्तु से वारकर रविंद्र की हत्या की गई थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुरुआती जांच के बाद पुलिस लूटपाट के बाद हत्या की आशंका जता रही है। घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
शुरुआती जांच के बाद पुलिस लूटपाट के बाद हत्या की आशंका जता रही है। घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
रविवार शाम को वह अपने नौकर के साथ दूसरी मंजिल स्थित दफ्तर में थे। इस बीच नौकर किसी काम से बाहर चला गया। शाम करीब 7.30 बजे जब वह वापस लौटा तो उसने फर्श पर खून से लथपथ रविंद्र का शव पड़ा देखा।
उनके सिर से खून बह रहा था। नौकर ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस के अलावा परिवार को दी। खबर मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। देर रात पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी थी। पुलिस ने घटनास्थल के पास की सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है।
MP Sab Kuch

No comments:
Post a Comment