मंगलवार को सेंट्रल
बगदाद में एक पापुलर आईसक्रीम शॉप के बाहर खड़ी कार में धमाका हो गया,
जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक ब्लास्ट में 24
लोग घायल हुए हैं जिन्हों अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
रमदान शुरू होने के एक दिन बाद इस आतंकी हमले को अंजाम दिया गया। रोजे के बाद परिवार इफ्तार के लिए रेस्टोरेंट और कैफे में मौजूद थे। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए हमले के वीडियो में दिख रहा है कि ब्लास्ट के वक्त वहां काफी भीड़ थी, घायल लोग जमीन पर पड़े हुए थे।
पिछले साल बगदाद में एक ट्रक में एक ट्रक में बॉम्ब ब्लास्ट किया गया था। ये ब्लास्ट उस वक्त हुआ जब लोग रमदान के खत्म होने के वक्त अपने लिए नए कपड़ों की शॉपिंग कर रहे थे। इस हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। उस वक्त की आईएस ने उस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। आईएस आतंकियों के खिलाफ मोसुल में ईराकी कमांडर्स के ऑपरेशन के धीमा होने के बाद मंगलवार को इस तरह का ब्लास्ट सामने आया।
MP Sab Kuch

No comments:
Post a Comment