Saturday, 20 May 2017

बिग बॉस में रहे स्वामी ओम की भीड़ ने की जमकर पिटाई






हमेशा विवादों में रहने वाले एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट स्वामी ओम को दिल्ली के एक कार्यक्रम में जाना महंगा पड़ गया। वहां मौजूद लोगों ने उनकी जमकर पिटाई की।
स्वामी ओम दिल्ली के विकास नगर में नाथूराम गोडसे जयंती के एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बनकर गए थे। उनके स्वागत के लिए जब उन्हें स्टेज पर बुलाया गया तो लोगों ने उनके विरोध में आवाज उठाई। तभी कुछ लोगों ने उन्हें घेर कर उनकी जमकर पिटाई की। लोगों का कहना था कि गोडसे एक महान हस्ती थे और स्वामी ओम को उनके कार्यक्रम में बुलाना उनके अपमान जैसा है।

कार्यक्रम के आयोजकों ने किसी तरह स्वामी ओम को भीड़ के गुस्से से बचाकर उनकी गाड़ी में पहुंचाया लेकिन भीड़ वहां भी आ गई। लोगों ने उनकी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। कहा जा रहा है कि इस हमले में उनका ड्राइवर भी घायल हो गया है।



MP Sab Kuch

No comments:

Post a Comment