Friday, 26 May 2017

पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं होगी 'सचिन' की फ़िल्म, ये है वजह






क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर की बायेपिक फ़िल्म 'सचिन:-ए बिलियन ड्रीम्स' आज रिलीज़ हो रही है. सचिन के फैन्स में इस फ़िल्म को लेकर काफी क्रेज है.

दरअसल सचिन के मैदान पर और मैदान के बाहर अपनी ज़िंदगी में बेहद निजी रहे हैं और ऐसे में उनके जीवन के बारे में हर कोई जानना चाहता है.

क्रिकेट के भगवान सचिन के फैन सिर्फ भारत ही नहीं पूरे विश्व में हैं, इसलिए पड़ोसी देश पाकिस्तान भी अपने देश में फ़िल्म 'सचिन:-ए बिलियन ड्रीम्स' को रिलीज करना चाहता है.

पर अफसोस पाकिस्तान की ये हसरत पूरी होती नहीं दिख रही. दरअसल 'सचिन:-ए बिलियन ड्रीम्स के डिस्ट्रीब्यूटर नहीं चाहते कि ये फ़िल्म अभी पाकिस्तान में रिलीज़ हो.

पाकिस्तान फ़िल्म एग्ज़िबिटर एसोसिएशन के अध्यक्ष ज़ोरेज़ लशारी ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया, "हाफ गर्लफ्रेंड और बाहुबली-2 जैसी भारतीय फ़िल्में यहां काफी बिज़नेस कर रहीं हैं, हम 'सचिन:-ए बिलियन ड्रीम्स' को अपने देश में दिखाना चाहेंगें, हालांकि फ़िल्म को रिलीज़ तो सेंसर बोर्ड द्वारा पास करने के बाद ही किया जाएगा."

'सचिन:-ए बिलियन ड्रीम्स' के डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी ने बताया, "नहीं ये फ़िल्म अभी पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं होगी, क्योंकि इसके बारे में कोई जांच नहीं हुई हैं. आमतौर पर वहां के डिस्ट्रीब्यूटर हमे अप्रोच करते हैं और हमसे पाकिस्तान में फ़िल्म दिखाने के लिए ले जाते हैं".

आपको बता दे कि ब्रिटिश डायरेक्टर जेम्स अर्सकाइन द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म सचिन के निजी जीवन और क्रिकेट के प्रतिष्ठित खिलाड़ी बनने के सफर दर्शाती हैं.




MP Sab Kuch

No comments:

Post a Comment