ग्वालियर। जमीन पर कब्जा करने से रोकने पर आधा दर्जन बदमाशों ने हमला
कर सोने की चेन व नगदी लूट ली। घटना पडाव थाना क्षेत्र के लक्ष्मीबाई
कालोनी की बताई जा रही है। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक
घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के
अनुसार लक्ष्मीबाई कालोनी स्थित जगन्नाथ की अगीची में सुरेश पुत्र प्रभू
दयाल पाठक की जमीन पर कुछ दबंग आकर खुदाई कर कब्जा करना चाहते थे। अपनी
जमीन पर कब्जे की भनक लगते ही सुरेश मौके पर पहुचे। उन्होंने जमीन खोद रहे
देवीलाल , पप्पू ,अशोक एवं उनके साथियों को रोका। इसी के साथ सुरेश ने
पुलिस को भी सूचना कर दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक आरोपियों ने
सुरेश को घेरकर कुल्हाडी , फर्से से हमला बोल दिया। इससे सुरेश घायल हो
गया। और मौके पर ही अचेत होकर गिर पडा। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो
गए। इसी बीच आरोपी सुरेश की सोने की चेन और नगदी लेकर भाग निकले। मौके पर
पहुंची पुलिस ने घायल सुरेश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने
नामजद आरोपियों सहित उनके साथियों के नाम से मारपीट सहित अन्य आपराधिक
धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। उधर एडीशनल एसपी दिनेश
कौशल ने कहा कि जमीन को लेकर विवाद हुआ है। पुलिस आरोपियों की तलाश टीम
बनाकर कर रही है।MP Sab Kuch

No comments:
Post a Comment